Horoscope In Hindi: पंचांग के अनुसार 28 दिसंबर को चतुर्दशी की तिथि है. नए सप्ताह कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ होने जा रहा है. लेकिन इन 4 राशियों को कुछ मामलों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. इस सप्ताह कुछ राशियों को धन हानि भी हो सकती है. इसलिए सोच समझकर ही निर्णय लें.


मेष- इस सप्ताह मेष राशि वालों को निवेश या उधार आदि के लिए सतर्कता रखनी होगी. अनुभवहीन की सलाह या लालच में आकर कोई भी निर्णय करना खतरनाक हो सकता है. प्लानिंग के दौरान वरिष्ठों के साथ वैचारिक मतभेद से बचें. नौकरी से जुड़े लोग समय के सही इस्तेमाल के लिए सजग रहें. कार्यस्थल पर वरिष्ठों के गुस्से का शिकार बन सकते हैं. कारोबार कर रहे लोगों को सप्ताह की शुरुआत में नया काम शुरू करने से बचना चाहिए. नुकसान की आशंका है. हेल्थ को लेकर खानपान संतुलित और मौसम के अनुकूल रखें. जंक या फास्ट फूड से परहेज रखें. अनुजों से अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, घर में सबके साथ अच्छा तालमेल रहेगा, मन शांत और सप्ताह सुखद बीतेगा.


वृष- यह सप्ताह विशेषकर कारोबार या कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ कंपटीशन वाला रह सकता है, तो वहीं कड़े परिश्रम के बाद ही सफलता या सम्मान मिलेगा. लेन-देन संबंधी विवाद भी सप्ताह मध्य तक उभर सकते हैं. कारोबारी अपने हिसाब किताब में पारदर्शी बनाए रखें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चपेट में आ सकते हैं. अपनी पूंजी को बहुत संयमित तरीके से प्रयोग करने की जरूरत है. रियल स्टेट का काम करने वालों को लाभ होगा. स्वास्थ्य को लेकर स्थितियां फिलहाल सचेत रहने वाली हैं. शुरुआती कुछ दिन खान-पान में लापरवाही परेशानी खड़ी कर सकती है. रिश्तेदारों और करीबियों के साथ तालमेल बनाकर चलें. कहीं घूमने की प्लानिंग भी बन सकती हैं मगर मौसम के अनुरूप दूरी वाले डेस्टिनेशन ही चुनें.


मिथुन- इस सप्ताह अपनी समीक्षा करते हुए भूल और गलतियों को सुधारने के लिए काम करने का है. कामकाज में बेहतर प्रदर्शन के लिए ठोस कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ना बेहतर होगा. नौकरी कर रहे लोगों के लिए यात्रा का योग बन रहा है. धातु और दवा का कारोबार करने वालों को स्टॉक मेनटेन करने की जरूरत है, ध्यान रखें कि वैरायटी देकर ही ग्राहकों को रिझाया बढ़ सकता है, अन्यथा पुराने और भरोसेमंद कस्टमरों को भी मुंह मोड़ देर नहीं लगेगी. विद्यार्थी कलात्मक विषयों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे, इसलिए कठिन सिलेबस पर फोकस बढ़ाना होगा. थकान और सुस्ती हावी रह सकती है, जिससे तनाव बढ़ेगा. अपने व्यवहार को लेकर सतर्क रहें. परिवार के लोग आपसे नाराज हो सकते हैं.


कर्क- इस सप्ताह के शुरुआत में काफी ऊर्जावान नजर आएंगे तो वहीं सप्ताह के मध्य में कुछ आलस्य रहेगा. आर्थिक लाभ को लेकर सजग रहें. बड़े मुनाफे के लिए जोखिम भरे कार्य करने से बचें. इस सप्ताह करियर से जुड़े कुछ अच्छे समाचार सुनने को मिल सकते हैं. जो लोग मार्केटिंग या फील्ड वर्क में रहते हैं, उनको टारगेट पूरा करने के लिए समय उपयुक्त है. कैश बैक जैसी योजनाओं का लाभ मिल सकता है. व्यापारिक मामलों में पार्टनरशिप वाले व्यापार अच्छे चलते नजर आएंगे. जो लोग शुगर पेशेंट है, वह सप्ताह के अंतिम दिनों में अधिक परहेज करें. पिता और बड़े भाई के साथ ताल-मेल बनाने से उनका सहयोग मिलेगा. रिश्तों में बेवजह की शंका को स्थान न दें.


सिंह- इस सप्ताह हर परिस्थिति में आप संयमित और कुशल प्रशासक नजर आएं. ऐसा करने से आपके बिगड़े काम भी बन सकते हैं. सरकारी अड़चनें व पेडिंग कार्य पूरे होते दिख रहे हैं. शोध कार्यों में लोगों के लिए लाभ की संभावनाएं हैं. कारोबारियों को प्रतिष्ठान को विस्तार देने का मौका है. ग्राहकों की पसंद के मुताबिक स्टॉक मेनटेन करें. सेहत के लिए सप्ताह बहुत चिंताजनक नहीं रहने वाला है. घरेलू मामलों में समझदारी से काम लेने की जरूरत है. परिवार में बेहतर प्रबंधन के लिए सराहना मिलेगी. किसी भी मामले में निर्णय लेते समय असमंजस में हैं तो घर के बड़े और बुजुर्गों की सलाह से काम लेना कारगर होगा. अपनी हित से जुड़े विषयों पर मजबूती से पक्ष रखें.


कन्या- इस सप्ताह में परिश्रम का परिणाम मनमुताबिक और जल्दी मिलने वाला होगा. ध्यान रखें कि कार्यस्थल पर खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए अधिक काम करना पड़ सकता है. टीम को भी एकजुटता के साथ काम करने के लिए प्रेरित करें. सप्ताह मध्य तक किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर वरिष्ठ की सलाह बेहद कारगर होगा. बड़े व्यापारियों के लिए सप्ताह अंत तक रुका धन लौट सकता है. फाइनेंस से संबंधित कारोबार कर रहे हैं लोग सजग रहें. अभिभावकों को छोटे बच्चों की पढ़ाई और संगत पर भी ध्यान देने की जरूरत है. हेल्थ में गिरकर हड्डी में चोट लगने की आशंकाएं प्रबल नजर आ रही है. पुरानी बीमारियों में राहत रहेगी. विवाह के लिए भी रिश्ता आ सकता है.


तुला- इस पूरे सप्ताह छोटी-छोटी परेशानियां आपके मार्ग में बाधक बन सकती हैं. ऐसे में इन्हें बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. कई दिनों से पेंडिंग काम है यदि नहीं पूरा हो पा रहा था तो उसे इस सप्ताह इसे निपटाने से तनाव खत्म होगा. अभिनय-कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. जो लोग कॉस्मेटिक का कारोबार कर रहे हैं, उनके लिए भी लाभ की स्थिति बन रही है. सेहत के लिए सप्ताह अनुकूल नहीं है, तबीयत खराब रहने की आशंका अधिक है. बाहर की तलीभुनी और मसालेदार चीजों से परहेज रखें. पिता के स्वास्थ्य को लेकर सजगता बरतें, अगर वह साथ नहीं रहते हैं तो फोन पर जरूर उनसे हाल-चाल लेते रहें.


वृश्चिक- इस पूरे सप्ताह नौकरी या कारोबार में रुचि और बढ़ाने की जरूरत है. कोई भी काम बे-मन से न करें, अन्यथा जो काम आप कर सकते हैं वह भी पूरा नहीं हो सकेगा. सप्ताह के मध्य में उच्चाधिकारीयों से तनाव की स्थिति हो सकती है. अगर काम को लेकर आपसे कुछ नाराजगी भरे शब्द बोलते हैं तो जवाब विनम्रता से दें. विदेशी सामानों की बिक्री करने वालों को अच्छा लाभ मिलेगा. हेल्थ को लेकर वाहन दुर्घटना के प्रति सजग रहें और यातायात नियमों का पालन करें. सप्ताह में कुछ दिन अगर घर-परिवार के साथ बिताने का मौका मिलता है तो जरूर लाभ उठाएं. पैतृक संबंधित मामलों को सुलझा सकते हैं. परिवार में सभी से स्नेह और प्रेम बना रहेगा.


धनु- इस सप्ताह नेटवर्क बढ़ाने के लिए अनुकूल परिस्थतियां बन रही हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत बनाए रखने के लिए बचत की आसान तरीका खोजना होगा. ऑफिसियल काम में और फोकस बढ़ाना होगा, तो वहीं निस्संदेह काम का बोझ भी बढ़ेगा. समय का पूरा इस्तेमाल करें. उच्च अधिकारियों के सामने छवि खराब कर देगा. व्यापारियों को विदेशी निवेशक के साथ बड़ी डील मिलने की उम्मीद है. कागजी कार्रवाई को लेकर सतर्कता बनाए रखें. विद्यार्थियों के लिए कंबाइंड स्टडी लाभप्रद रहेगी. सेहत में मांसपेशीय या नसों से संबंधित परेशानियों के लिए अलर्ट रहना होगा. कमजोरी से अचानक स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है. पारिवारिक सदस्यों को सेहत के मामलों में सजग रहने की सलाह दें. संतान की पढ़ाई में धन खर्च होगा.


मकर- इस सप्ताह मन को तनाव से बचाते हुए परिवार की देखभाल और खुशहाली के लिए काम करने की जरूरत है, तो वहीं दूसरी ओर आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए आय के स्रोत बढ़ाने पर भी ध्यान देना होगा. मगर कोई भी गैरकानूनी काम में खुद को शामिल न करें. अजनबी व्यक्ति आपको भावुक कर सीक्रेट बातों को जानना चाह सकता है, इसलिए मानसिक दृढ़ता दिखाना जरूरी है. व्यापारिक मामलों में लापरवाही करना ठीक नहीं होगा. युवा अपने विचारों को शुद्ध रखें. विद्यार्थी पढ़ाई के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर लापरवाही न बरतें. सेहत के लिए सप्ताह तनावपूर्ण हो सकता है. कमर और गर्दन में दिक्कत रहेगी. दवा से अधिक व्यायाम आपके लिए फायदेमंद होगा. परिवार का माहौल बहुत अच्छा रखें.


कुम्भ- इस सप्ताह जहां एक ओर साल के अंतिम दिनों में सेलिब्रेशन का दौर काम के तनाव से राहत देगा, तो वहींं सर्वोत्तम परिणाम पाने के लिए मन शांत और आत्म केंद्रित करने की जरूरत है. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को शुरुआती दिनों में बॉस की बातों को आंखमूंदकर पालन करना होगा. ऑफिस में काम के दौरान कोई भी नियम न तोड़ें. जो लोग गिफ्ट आइटम या डेकोरेशन से जुड़े सामान का बिजनेस करते हैं, वह इस समय अच्छा मुनाफा पाएंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर फोकस बढ़ाने की जरूरत है, समय अच्छा है जल्द सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य में जिन लोगों का अभी ऑपरेशन हुआ है, उन्हें अलर्ट रहने की जरूरत है. घर में धार्मिक अनुष्ठान की कार्ययोजना बनेगी.


मीन- बीते सप्ताह के कई जरूरी काम पूरे नहीं हो पाए हैं तो अतिरिक्त समय निकालकर उसे हरहालत में पूरा कर लें. कामकाज में कोई गलती होती है तो किसी एक व्यक्ति को जवाबदेह ठहराते हुए पल्ला न झाड़ें. खुद भी इसके निदान के लिए आगे बढ़कर प्रयास करें. सीनियर कामकाज की जांच भी करवा सकता है. कारोबारियों को ग्राहकों से बातचीत के दौरान सहज रहने की जरूरत है. विद्यार्थी पढ़ाई के अलावा इधर-उधर की बातों में मन आएंगे. मौसम और महामारी को देखते हुए बेवजह घर से बाहर निकलने की योजना न बनाएं. नियमों का पालन कर खुद को और परिवार को सुरक्षित रखें. करीबी रिश्तों में दूरियाँ उभर सकती है, थोड़ा संयम के साथ रहने की जरूरत होगी.


राहु गोचर 2021: राहु 2021 में इन राशियों को आसमान से जमीन पर ला सकता है, जानें 12 राशियों का राशिफल