एक्सप्लोरर

Weekly Horoscope: मिथुन, सिंह, कन्या और मीन राशि वाले न करें ये काम, सभी राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope, 8 February 2021 to 14 February 2021: 8 फरवरी से नए सप्ताह का आरंभ हो रहा है. इस दिन द्वादशी की तिथि है. सूर्य मकर राशि में पंच ग्रही योग बना रहें हैं.

Horoscope In Hindi: पंचांग के अनुसार 8 फरवरी से नए सप्ताह का आरंभ हो रहा. इस दिन माघ मास की द्वादशी तिथि है. इस दिन षटतिला एकादशी का पारण है. ग्रहों की चाल और दशा का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ने जा रहा है. यह सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए विशेष है. इस हफ्ते कुछ राशियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. जानते हैं साप्ताहिक राशिफल-

साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope)

मेष- इस सप्ताह काफी एक्टिव रहना होगा. ग्रहों की स्थितियों 14 फरवरी तक आजीविका के लिए थोड़ी कठोर हो सकती हैं. कई ग्रहों का कॉन्बिनेशन आपको मल्टी टास्क कराने के लिए प्रेरित कर रहा है. क्रेडिट कार्ड अनावश्यक यूज न करें. इन दिनों बॉस के साथ आपका तालमेल बिगड़ सकता है. व्यापारी वर्ग ध्यान रखें आपकी तीखी बोली व्यापार को ही नुकसान न पहुंचा दे. विद्यार्थी इस सप्ताह होने वाले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, तो वहीं जो विद्यार्थी विदेश में जाकर पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं उनको शुभ समाचार मिलेंगा. कमर व पीठ में दर्द या फिर साइटिका के मरीज इस सप्ताह परेशान हो सकते हैं.पिता व पितामह के स्वास्थ्य पर भी पैनी निगाह रखी होगी.

वृष - इस सप्ताह सभी कार्यों को बनाने के लिए कुछ जरूरत से अधिक मेहनत की आवश्यकता है. जिन कार्यों को आप आसानी से कर लेते थे उनमें भी रुकावटें आ सकती हैं. इसी और जो लोग सेल्स से संबंधित कार्य करते हैं वह कमर कस लें, तभी टारगेट को पूरा कर पाएंगे. व्यापारिक मामलों के लिए 13 तक धैर्य रखना होगा. फाईनेस संबंधित कामों को निबटाना लाभकारी रहेगा. जहां विद्यार्थियों को कंबाइन स्टेडी करना है तो वहीं युवा वर्ग झूठ का सहारा लेकर काम न करें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं. हेल्थ में मधुमेह के रोगियों को सचेत रहना चाहिए, नियमित रूप से दवा लें. जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा अन्यथा आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं.

मिथुन- इस सप्ताह आपको बिल्कुल भी परेशान नहीं होना चाहिए, तो वहीं यह भी ध्यान रखना है कि कार्य को धीरे-धीरे ही सही लेकिन निरंतर करते रहना है. 10, 11 और 12 फरवरी को आजीविका के क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. सफलता तक पहुंचने के लिए रोजाना परिश्रम की आवश्यकता पड़ेगी. यदि आप नए व्यापार का विचार बना रहे हैं उनको बसंत पंचमी से या फिर उसके बाद प्रारम्भ करना चाहिए. जिन विद्यार्थियों की परीक्षा है वह कठोर मेहनत करें अन्यथा सफलता में संदेह रहेगा. सेहत को देखते हुए इस सप्ताह आपको मोटे अनाज का सेवन करना चाहिए क्योंकि कब्ज की समस्या परेशान कर सकती है. कुल या परिवार मे कोई शुभ समाचार हो सकता है.

Navratri 2021: क्या आप जानते हैं ? साल में दो नहीं चार नवरात्रि आती हैं, अब आने वाली है गुप्त नवरात्रि

कर्क- इस सप्ताह दूसरों के साथ आपका कम्युनिकेशन गैप बिल्कुल नहीं होना चाहिए ग्रहों की स्थितियां आपसी तालमेल भी बिगाड़ेगी तो वहीं ग्रहों का दबाव रिश्तों को कमजोर कर सकता है. सप्ताह मध्य घर से काम करें या ऑफिस से दोनों ही स्थिति में सारा फोकस काम पर रखना होगा. सप्ताह अंत में शोधपरक कार्य में लगे लोगों को राहत मिलेगी. पार्टनरशिप में व्यापार करने एक दूसरे की बातों का समर्थन करें, नये पार्टनर भी जुड़ सकते हैं. सप्ताह के मध्य में थोड़ी कमजोरी महसूस हो सकती है. खान-पान में पोस्टिक आहार लें बाजार की वस्तु या पैक्ड फूड न खाएं, क्योंकि डिहाइड्रेशन के चांसेस अधिक है. पारिवारिक स्थिति अच्छी रहें, इसके लिए सभी को समय देना होगा.

सिंह - इस सप्ताह मस्तिष्क कर्म और अपनों का सहयोग बेहद काम आने वाला है, इसी मानसिकता से दिनों को प्लान करना होगा. सप्ताह मध्य में ऑफिशियल काम की गुणवत्ता में लेश मात्र भी कमी न आने दें क्योंकि यह समय आपके लिए उन्नति कारक हो सकता है. विषम परिस्थिति में आपके द्वारा किया गया कर्म निश्चित रूप से लक्ष्य तक पहुंचाने वाला होगा. इस राशि के जो लोग पुलिस, चिकित्सा विभाग व अन्य सरकारी जनसेवा से जुड़े हुए विभागों में कार्यरत हैं उन्हें सप्ताह अंत तक उन्नति के मार्क देखते हुए नजर आएंगे. फाइनेंस के व्यापारियों को लाभ मिलेगा. पैर व कमर में चोट लगने की आशंका है, सजग रहें. सप्ताह मां की हेल्थ को लेकर सजग रहना वाला है.

कन्या- कन्या राशि वालों को इस सप्ताह तनावों से दूरी बनाएं रखनी होगी,ध्यान रहे छोटी-छोटी खुशियों को अपना हथियार बना कर नकारात्मक प्रवृत्ति को भगाना है. नौकरी पेशे से जुड़े लोग मानसिक तौर पर भार महसूस करेंगे इच्छित कार्य विलंब से होते नजर आ रहे हैं. रिसर्च या शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए यह समय अध्ययन के लिए अच्छा रहेगा. सप्ताह के अंत में आलस्य एवं विलासिता युक्त विचारों का प्रवाह अधिक हो सकता है. व्यापारिक मामलों में सजग रहें. विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ आराम भी करें. सेहत में यदि आपका बीपी लो रहता है तो स्वास्थ्य का ध्यान रखें. बहन से विवाद की आशंका है. संतान के स्वास्थ्य में भी गिरावट आ सकती है.

सफलता की कुंजी: इन 5 कार्यों को करने से लक्ष्मी जी का मिलता है आर्शीवाद, आप भी जानें

तुला- इस सप्ताह ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव आपकी सुख-सुविधाओं में कमी लाने का प्रयास करेगा. भौतिक सुख भले ही कम हो जाए लेकिन अध्यात्मिक सुख की कमी कतई नहीं होने दें. घरेलू मामलों में भी कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं. स्थानांतरण के साथ यदि प्रमोशन मिले तो उसे हाथ से जाने न दें, तो वहीं सप्ताह मध्य में ऑफिस की ओर से यात्रा भी करनी पड़ सकती है. इलेक्ट्रॉनिक सामान का व्यापार करने वाले इस सप्ताह अधिक माल डंप करने से बचना चाहिए, अन्यथा आर्थिक नुकशानों का सामना करना होगा. हृदय से संबंधित कोई समस्या है तो बिल्कुल लापरवाही न बरतें हुए परहेज करें. पिता के साथ ताल-मेल अच्छा रहेगा महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी करें.

वृश्चिक- इस सप्ताह ऐसा कोई भी काम न करें, जिससे सामाजिक रूप से आपकी छवि को हानि पहुंचे. आपको सेविंग और सुख का तालमेल बैठाना रखना होगा. इसके अतिरिक्त यह भी ध्यान रखना होगा कि आपने किसी परिचित से अगर उधार ले रखा है तो उसको भी इस सप्ताह ऋण वापस कर दें. ऑफिस में अपने अधीनस्थों के साथ विनम्रता का व्यवहार करें. व्यापार की बात करें तो टेलीकम्युनिकेशन और लोहें के व्यापारियों को सप्ताह मध्य नेटवर्क को एक्टिव रखना होगा. युवा वर्ग ऐसा कोई सोशल पोस्ट शेयर न करें जो कानून व देश के हित में न हो. सेहत को लेकर हाथों की केयर करें, ब्यूटी ट्रीटमेंट भी ले सकते हैं. छोटे भाई की संगत पर पैनी निगाह रखें.

धनु- इस सप्ताह आर्थिक रूप से स्थितियां मजबूत रहें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए, सप्ताह के शुरुआती दिनों में अधिक खर्च से बचना होगा. अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति कुछ कठिन है, इसलिए पारिवारिक स्थितियों में गिरावट देखने को मिल सकती है. यदि आप ऑफिशियल छुट्टी पर हैं तो टीम के साथ ऑनलाइन संपर्क में रहते हुए अपने काम को आगे बढ़ाते रहना होगा. फैक्ट्री के मालिक अधिनस्थों के कार्य को जांचते रहें. हेल्थ में बस एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपने आहार में फाइबर की मात्रा अधिक रखें, दातों के दर्द को लेकर परेशान हो सकते हैं. पारिवारिक रूप से पूर्ण सुख की प्राप्ति होगी घर का माहौल बहुत प्रसन्न चित्त प्रफुल्लित और हर्षित रखें.

जॉब से जुड़ी दिक्कतें होंगी दूर, इन दो ग्रहों की अशुभता को दूर करने के लिए करें ये उपाय

मकर- इस सप्ताह कॉन्फिडेंस लेवल हाई रखना होगा, खासकर शुरुआति दिनों में ऊर्जा को काम न होने दें. अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति आपकी इम्यूनिटी को कमजोर कर सकती है. 10 से 14 तारीख के मध्य ऑफिस के नियमों का कठोरता के साथ पालन करना होगा. वरिष्ठों का सहयोग पाने के लिए उनके संपर्क में रहें. होटल व रेस्टोरेंट के व्यापारियों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा, अन्यथा ग्राहक नाराज होकर जा सकते हैं. विद्यार्थी और युवाओं को मन पसंदीदा कार्य करने चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से हेल्थ को लेकर थोड़ा सा सजग रहें, जिन लोगों को हाई बीपी, सिर दर्द व माइग्रेन जैसी समस्याएं रहती हैं वह सावधान रहें. सदस्यों के साथ विवादों को बढ़ावा न दें.

कुंभ- इस सप्ताह अपने हैन्डस यानि सहयोगी को महत्व दें, परिवार हो या ऑफिस सभी के साथ तालमेल अच्छा रखें. यात्राओं के दौरान सजगता बरतें. ऑफिशियल कार्यों में सारा फोकस रखना होगा, 12 तारीख के बाद से जो लोग विदेशी कंपनीयों में कार्यरत हैं उन्हें नौकरी में लापरवाही नहीं करनी चाहिए. सप्ताह के मध्य में कुछ आर्थिक रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, अनावश्यक रूप से अधिक ख़रीददारी से बचें. ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वाले और प्रॉपर्टी के व्यापारियों को थोड़ी चिंता रहेगी बड़े निवेश से बचें. सप्ताह मध्य में वाहन दुर्घटना को लेकर सजग रहना होगा. घर की साफ-सफाई का जिम्मा ले सके तो बहुत ही अच्छा है साथ ही मां की जरूरतों का ध्यान रखें.

मीन- इस सप्ताह कड़ी मेहनत अनिवार्य है, ग्रहों का कुप्रभाव हानि पहुंचाने की फिराक में है इसलिए भविष्य का आकलन करते हुए वर्तमान में कोई भी बड़ा निवेश न करें. आईटी सेक्टर में कार्यरत लोगों पर अचानक कार्य भार बढ़ेगा तो वहीं 10 तारीख के बाद से उच्चाधिकारीयों से मदद भी मिलेगी. होम एप्लायंस के व्यापारियों के लिए यह सप्ताह व्यस्तता पूर्ण रहेगा. जिन्हें फेफड़ों या अस्थमा से संबंधित दिक्कत हैं वह महामारी को देखते हुए सजग रहें. सदस्यों के साथ आपसी तकरार से बचते हुए, आपको प्रेम के साथ रहने की सलाह दी जाती है. बड़े भाई के स्वास्थ्य व आजीविका के क्षेत्र में हानि की आशंका है. यदि कोई ऐसी स्थिति बनती है तो उनकी संभव मदद करें.

मन का कारक चंद्रमा जब अशुभ होता है तो देता है मानसिक तनाव और भ्रम की स्थिति बनती है

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

यूपी कैबिनेट बैठक में 23 प्रस्तावों को मंजूरी, महाकुंभ को लेकर दिल्ली सहित कई राज्यों में होगा रोडशो
यूपी कैबिनेट बैठक में 23 प्रस्तावों को मंजूरी, महाकुंभ को लेकर दिल्ली सहित कई राज्यों में होगा रोडशो
लंदन में US दूतावास के पास संदिग्ध पैकेज में धमाका! ब्रिटेन में अलर्ट, खाली कराया गया गैटविक एयरपोर्ट
लंदन में US दूतावास के पास संदिग्ध पैकेज में धमाका! ब्रिटेन में अलर्ट, खाली कराया गया गैटविक एयरपोर्ट
IND vs AUS: कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में कर दिया क्लियर, एकतरफा नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की यह सीरीज
कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में कर दिया क्लियर, एकतरफा नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की यह सीरीज
'वो अभी भी शादीशुदा हैं', एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक पर वकील का खुलासा, हैशटैग वाले मामले पर दी सफाई
'वो अभी भी शादीशुदा हैं', एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक पर वकील का खुलासा
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Nyrraa Banerji ने Avinash Mishra , Shilpa Shirodkar Fight, Bigg Boss 18 पर की बातGautam Adani Bribery Case Update: अदाणी ग्रुप पर आरोपों का चीन कनेक्शन?Delhi-NCR में प्रदूषण को लेकर Supreme Court का केंद्र सरकार को बड़ा निर्देश | PM ModiDelhi BJP Meeting : संगठन चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक जारी | Breaking News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
यूपी कैबिनेट बैठक में 23 प्रस्तावों को मंजूरी, महाकुंभ को लेकर दिल्ली सहित कई राज्यों में होगा रोडशो
यूपी कैबिनेट बैठक में 23 प्रस्तावों को मंजूरी, महाकुंभ को लेकर दिल्ली सहित कई राज्यों में होगा रोडशो
लंदन में US दूतावास के पास संदिग्ध पैकेज में धमाका! ब्रिटेन में अलर्ट, खाली कराया गया गैटविक एयरपोर्ट
लंदन में US दूतावास के पास संदिग्ध पैकेज में धमाका! ब्रिटेन में अलर्ट, खाली कराया गया गैटविक एयरपोर्ट
IND vs AUS: कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में कर दिया क्लियर, एकतरफा नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की यह सीरीज
कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में कर दिया क्लियर, एकतरफा नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की यह सीरीज
'वो अभी भी शादीशुदा हैं', एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक पर वकील का खुलासा, हैशटैग वाले मामले पर दी सफाई
'वो अभी भी शादीशुदा हैं', एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक पर वकील का खुलासा
इस राज्य में होगी सरकारी डॉक्टरों की भर्ती, यूपीएससी के जरिए भरे जाएंगे पद
इस राज्य में होगी सरकारी डॉक्टरों की भर्ती, यूपीएससी के जरिए भरे जाएंगे पद
Vidhan Sabha Chunav Results 2024: कहां है शिवसेना-शिवसेना और NCP-NCP में कांटे की टक्कर, BJP-JMM में भी कड़ा मुकाबला, ये रहीं महाराष्ट्र और झारखंड की सारी VIP सीटें
कहां है शिवसेना-शिवसेना और NCP-NCP में कांटे की टक्कर, BJP-JMM में भी कड़ा मुकाबला, ये रहीं महाराष्ट्र और झारखंड की सारी VIP सीटें
Gold Loan: RBI को गोल्ड लोन देने में मिली गड़बड़ी, ईएमआई और टर्म लोन की ओर रुख कर सकते हैं लेंडर्स
RBI को गोल्ड लोन देने में मिली गड़बड़ी, ईएमआई और टर्म लोन की ओर रुख कर सकते हैं लेंडर्स
पीएम आवास योजना की लिस्ट में नहीं आ रहा है नाम? जान लें कैसे करना है आवेदन
पीएम आवास योजना की लिस्ट में नहीं आ रहा है नाम? जान लें कैसे करना है आवेदन
Embed widget