साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह कन्या, मकर राशि वाले लेनदेन के मामले में बरतें सावधानी, जानें सभी राशियों का राशिफल
Weekly Horoscope In Hindi: राशिफल की दृष्टि से 24 अगस्त से आरंभ होने वाला यह सप्ताह विशेष है. पंचांग के अनुसार षष्टी की तिथि से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है. इस सप्ताह राधाष्टमी, परिवर्तिनी एकादशी जैसे महत्वपूर्ण पर्व भी हैं. आइए जानते हैं साप्ताहिक राशिफल.
![साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह कन्या, मकर राशि वाले लेनदेन के मामले में बरतें सावधानी, जानें सभी राशियों का राशिफल Rashifal Horoscope Weekly Horoscope August 2020 Check Predictions Makar Rashi And Of All Zodiac Radhastami Parivartini Ekadashi साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह कन्या, मकर राशि वाले लेनदेन के मामले में बरतें सावधानी, जानें सभी राशियों का राशिफल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/23222731/unnamed-file-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weekly Horoscope: साप्ताहिक राशिफल के अनुसार मेष राशि वालों को इस सप्ताह विशेष ध्यान रखना होगा. विरोधी नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. वृष राशि वालों को धन के मामले में सावधानी बरतनें की जरुरत है. मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह मित्रों का पूर्ण सहयोग मिलेगा.
मेष- इस सप्ताह मैनेजमेंट अच्छा रहेगा तो वहीं ध्यान रखने वाली बात यह कि स्वभाव में कठोरता न आने पाएं. फीट रहे इस पर भी फोकस करें. योग ध्यान का सहारा लेते हुए इसको संयमित करना होगा. सप्ताह के मध्य में मानसिक तनाव कुछ बढ़ता हुआ नजर आएगा. ऑफिशियल कार्य में खुद को ऊर्जावान महसूस करते हुए नई शक्ति का संचार करेंगे. मेडिकल के क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ प्राप्त होगा, लेकिन धन संबंधित मामलों में सावधानी रखनी होगी अन्यथा किसी को दिया गया पैसा डूब सकता है. विद्यार्थियों को एक्टिव रहना चाहिए, इस दौरान माष्तिस्क काफी एक्टिव है. सेहत में रोग से बचने के लिए सावधानीयां रखना अति आवश्यक है. जीवनसाथी और मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा.
वृष- यह सप्ताह परिवार के लोगों से संबंध मजबूत रखें, वहीं दूसरी ओर धन संबंधित मामलों पर भी सजग रहते हुए निवेश पर जोर देना चाहिए. मौका मिले तो किसी गरीब परिवार की मदद अवश्य करें. सॉफ्टवेयर कंपनियों में जॉब करने वालो को प्रोमोशन मिलने की संभावना है. इलेक्ट्रॉनिक समानों के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह भी मुनाफा भरा रहने वाला है. ग्रहों की चाल के अनुसार व्यापार में कुछ नया बदलाव भी कर सकते हैं. सेहत में शुगर के मरीजों को बहुत अलर्ट रहने की आशंका है, खाली पेट रहना स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. परिवार के कामों में अधिक धन खर्च होने से आप कुछ परेशान हो सकते हैं, जोखिम भरे कार्यों न करें.
मिथुन- इस सप्ताह के शुरुआती दिनों में मानसिक रुप से एक्टिव रहना है, कलात्मक कार्यों के लिए भी इस दौरान जोर दें. मध्य तक कामकाज में तेजी अधिक रखनी है सहकर्मियों से कंपटिशन भी रहेगा. रिक्वरी एजेंट का कार्य करने वाले टार्गेट को पूरा कर पाएंगे. कीटनाशक दवाइयों के व्यापारीओं के रोजगार में बढ़ोत्तरी होती नजर आएगी, तो वहीं दूसरी ओर व्यापारिक मामलों में लाइफ पार्टनर और बिजनेस पार्टनर की सलाह से लाभ मिल सकता है. युवा वर्ग प्रतियोगिता पर ध्यान दें, इस समय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं. शारीरिक कष्ट परेशानी का कारण बन सकता है, इंफेक्शन और महामारी से बचकर रहें. जीवनसाथी से तालमेल बनाकर चलें, छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद होने की आशंका है.
Mahabharat: राधा से श्रीकृष्ण का था अटूट प्रेम, दुखी होने पर लिया था ये बड़ा फैसला
कर्क- इस सप्ताह कर्मठ रहना होगा अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति आलस्य की जंग लग सकती है, इससे बचना चाहिए, क्योंकि सप्ताह के मध्य से कार्य में बाधाएं उत्पन्न होने की आशंका है. करियर को लेकर एक्टिव रहना है, यदि आप सैन्य विभाग में हैं तो अधिक भाग-दौड़ी करनी पड़ सकती है, इंक्रीमेंट होने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं, लेकिन ध्यान रहें सहकर्मियों से विवाद न हो. जनरल स्टोर के व्यापारियों को लाभ होगा. नसों में खिंचाव व दर्द जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, ऐसी स्थिति डॉक्टर से अवश्य संपर्क करना चाहिए. पारिवारिक मामलों में पिता से महत्वपूर्ण मार्ग दर्शन मिल सकता है. सप्ताह के अंत में सुख-सुविधाओं के लिए उधार लेने से बचे.
सिंह- इस सप्ताह ग्रहों से मिल रही सकारात्मक एनर्जी को कंट्रोल करना होगा, यानि शारीरिक हो या फिर मानसिक दोनों का प्रयोग संतुलित मात्रा में करें, जोश में होश न खोएने पाएं इन बातों का ध्यान रखें. ऑफिस व घर दोनों का ताल-मेल बना कर चलें. पिता और बॉस से मार्गदर्शन मिलेगा, उनकी बातों को प्राथमिकता दें. सरकारी योजना से संबंधित कार्य करने वालों को शुभ सूचना प्राप्त होगी. सप्ताह के मध्य तक धार्मिक समानों के व्यापारियों को बिक्री से मुनाफा मिलेगा. सरकारी विभाग में प्रयासरत युवाओं को मौका मिलेगा. हेल्थ में हाई बी.पी के मरीज अलर्ट रहें, क्षणिक क्रोध हेल्थ के लिए ठीक नहीं है. वरिष्ठ लोगों से घर से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर राय लेनी चाहिए.
कन्या- इस सप्ताह समर्पण की भावना अधिक रहेगी, तो वहीं दूसरी ओर दूसरों पर आश्रित रहना मुश्किलों में डाल सकता है. मानहानि. ऑफिशियल कार्यों को सजगता पूर्वक करें नहीं तो जैसी विषम परिस्थिति का सामना भी करना पड़ेगा, इसलिए शुरुआत के चार दिन विशेष अलर्ट रहें. कार्य का प्रदर्शन धीमा नहीं होना चाहिए, सप्ताह के अंत तक सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही निर्णय समक्ष होंगे. बिजनेस से जुड़े लोग अधिनस्थों के प्रति दिमाग में शंका पैदा न करें, साथ ही वाद-विवाद करना व्यापार में नुकसान करना सकता है. सेहत में एसिडिटी की समस्या होने की आशंका है बहुत ऑइली फूड खाने से बचना होगा, बाहर के भोजन से भी परहेज करें. घर में अग्नि दुर्घटना को लेकर सचेत रहें.
तुला- इस सप्ताह के आरंभ में लग्जरी की ओर मन और दिमाग दोनों आकर्षित रहेगा. कठोर वचन सामने वाले को दुखी कर सकते हैं. ध्यान रहें स्वार्थ सिद्ध करने के लिए, दूसरों के अहित का विचार मनसा पाप को जन्म देगा. आप मेहनत का फल प्राप्त करेंगे, किसी कंपनी में लम्बे समय से कार्यरत लोगों को उच्च पद से सम्मानित किया जा सकता है. व्यापारिक यात्राएं करनी पड़ेगी, जिससे लाभ भी मिलेगा. पैतृक व्यापारियों को भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा. खुदरा व्यापारी लाभ कमा पाएंगे. इंफेक्शन और एलर्जी से बचकर रहें सप्ताह के अंत कर पुराने रोग लौट सकते हैं. वाहन खरीदने और बेचने के लिए समय उपयुक्त है. परिवार के साथ मिल कर गणेश जी की सेवा करें.
वृश्चिक- इस सप्ताह के शुरुआत में जहां खर्च अधिक रहेगा तो वहीं सप्ताह का अंत निवेश पर खत्म होगा. शेयर मार्केंट में यदि पैसा निवेश करते हैं, तो अधिक मुनाफे की प्रतीक्षा न करें. ऑफिस में सहकर्मियों का मार्गदर्शन करना पड़ सकता हैं, टीम को लीड करने वाले अधिनस्थ की छोटी-छोटी समस्याओं को सुलझाने के लिए तैयार रहें. व्यवसाय को जामाए रखने के लिए गंभीर व सौम्य वाणी का प्रयोग करें, पैसे के लेन-देन में कागजी कार्यवाही मजबूत रखें, हो सके तो ऑनलाइन पेमेंट को ही वरीयता दें. स्वास्थ्य में दाँतों व सिर से संबंधित बीमारियों को लेकर अलर्ट रहना चाहिए, समस्या होने पर डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें. पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करें.
धनु- इस सप्ताह सत्संग करें धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना का मौका प्राप्त मिले तो हाथ से जाने न दें. दिमाग में अनेक प्रकार की शंकाओं का जन्म होगा. इससे बचने के लिए खाली न बैठे. ऑफिशियल कार्य करते समय सावधान रहें, लगातार बॉस की बातों को इग्नोर करना नौकरी में मुश्किलें पैदा कर सकता है, वहीं कार्यों को कैसे पूरा किया जाएं इसकी प्लानिंग करनी चाहिए. रूप सज्जा से संबंधित व्यवसाय वर्ग से जुड़े लोगों को कार्य पर फोकस करना होगा, बड़े ऑडर मिल सकते हैं. सप्ताह के मध्य में वाहन दुर्घटना के प्रति सजग रहना होगा, गिर कर हड्डियों में चोट लग सकती है. परिवार में ईगो को स्थान न दें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
मकर- इस सप्ताह आजीविका और लाभ के प्रति पैनी निगाह बनाए रखें. राजनैतिक तथा सामाजिक स्तर पर कार्य कर रहें लोगों का मान-सम्मान बढ़ेगा. नौकरी पेशा से जुड़े लोग इस समय लापरवाही न करें, वहीं दूसरी ओर ऑफिस के नियमों का कठोरता से पालन करना होगा. नयी नौकरी के लिए संपर्कों को खोजना चाहिए. डेरी और दुग्ध का व्यवसाय करने वाले बिक्री पर ध्यान दें. लग्जरी वस्तुओं के व्यापारियों को अचानक लाभ की संभावनाएं हैं. स्वास्थ्य में लंबी लापरवाही रोग के रूप में नजर आएगी. जिन लोगों को अल्सर की समस्या है वह भी सचेत रहें. पारिवारिक विवादों में सूझबूझ के साथ मध्यस्था करनी पड़ सकती है. छोटे भाई या भाई तुल्य के साथ संबंधियों से संबंध प्रगाढ़ आएंगी.
कुम्भ- इस सप्ताह गुरु व गुरु तुल्य व्यक्ति का सम्मान करें. यदि किसी वरिष्ठ व्यक्ति का जन्मदिन हो तो उन्हें उपहार अवश्य देना चाहिए, और संभव हो तो भेट भी करने जाएं. सप्ताह के मध्य में दूसरों के व्यवहार से अप्रसन्न होकर क्रोध से भर जाएंगे. बैंक व फाइनेंस से संबंधित कार्य करने वालों का कार्यभार अधिक रहने वाला है, टार्गेट पूरा करने के लिए भागा-दौड़ी करनी पड़ सकती है. बिजली और इलेक्ट्रॉनिक समान का व्यवसाय करने वालों को धन लाभ में कमी रहेगी. पेट में जलन व दर्द को लेकर परेशान रहेंगे, संयमित और सुपाच्चय भोजन करें. दांपत्य जीवन में मधुरता बनाएं रखने के लिए एक दूसरे को समझना अति महत्वपूर्ण है. विलास्ता के संसाधनों में वृद्धि होगी.
मीन- इस सप्ताह लापरवाही बड़े नुकसान करा सकती है, वहीं तीखी वाणी विवादों के घेरे में लाएगी. धर्म और कर्म दोनों का सामंजस्य बना कर चलें. सावधानियों को ध्यान में रखते हुए तीर्थ स्थल की यात्रा कर सकते हैं. सप्ताह के मध्य में उच्च पद प्राप्ति के लिए कोर्स आदि करना चाहिए. इस समय स्थितियां कर्मक्षेत्र को लेकर उत्तम चल रही है, ऑफिशियल कार्य सुचारु रूप से पूर्ण होते नजर आएंगे. व्यापार के लिए ऋण लिया था, तो उससे मुक्ति मिलेगी. जो महिलाएं व्यापार करती हैं वह अंजान व्यक्ति पर भरोसा न करें. युवा वर्ग संगति पर ध्यान दें. सेहत में मुंह से संबंधित रोग होने की आशंका है. घर की सुख-सुविधाओं में वृद्धि का समय चल रहा है.
Chanakya Niti: दिल जीतना है तो इन दो गुणों को अपनाएं, बदल जाएगी जिंदगी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)