(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
साप्ताहिक राशिफल: मेष, कन्या और मीन राशि वाले धन के मामले में रहें सावधान, जानें सभी राशियों का राशिफल
Horoscope In Hindi: पंचांग के अनुसार नए सप्ताह की शुरूआत अगस्त माह की अंतिम तारीख से हो रही है. इस दिन त्रयोदशी की तिथि है. मेष, वृष, मिथुन, कर्क राशि सहित सभी 12 राशियों के लिए यह सप्ताह विशेष है. आइए जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल.
Weekly Horoscope: पंचांग के अनुसार सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार को चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे. सूर्य इस पूर सप्ताह सिंह राशि में रहेंगे. शुक्र का राशि परिवर्तन इसी सप्ताह होने जा रहा है. शुक्र मिथुन राशि से निकल कर कर्क राशि में आ रहे हैं. यह परिवर्तन 1 सितंबर को होगा. ग्रहों की चाल सभी राशियों को प्रभावित कर रही हैं.
मेष- इस सप्ताह की शुरुआत एनर्जी और सकारात्मक ऊर्जा के साथ होगी. जो लोग नयी नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, उनको शुभ सूचना मिलने की संभावना है तो वहीं दूसरी ओर मीडिया से जुड़े लोग कार्यों को लेकर सचेत रहें. व्यावसायिक गतिविधियों के लिये सप्ताह काफी अनुकूल रहेगा, लेकिन कोई भी निवेश करने से पहले एक बार अवश्य विचार कर लें. युवाओं को नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह अच्छे ऑफर दिला सकता है. सेहत में सप्ताह के मध्य में तनाव के चलते मानसिक व शारीरिक थकान का सामना करना पड़ सकता है. पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, किसी कारणवश वह साथ में नहीं रहते हैं तो उनको सेहत को लेकर सजग रहने की सलाह दें.
वृष- इस सप्ताह कर्म को लेकर एक्टिव रहना है. सप्ताह के मध्य में आकस्मिक खर्च हो सकते हैं, इसलिए शुरुआती दिनों में ही बजट पर पैनी निगाह रखें. मार्केटिंग से जुड़े लोगों को सफलता हाथ लगेगी, साथ ही इससे संबंधित विवादित मामले भी सुलझते हुए दिखाई दे रहें हैं. व्यापारिक मामलों में कोई सेंध लगा सकता है इसलिए धन का लेन-देन करते समय बिना कागजी कार्यवाही के किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा न करें. विद्यार्थियों को नये प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. हेल्थ में बदलते मौसम को लेकर अलर्ट रहें. घर की साज-सज्जा से संबंधित कार्य कराने के लिए समय उपयुक्त चल रहा है. अभिभावकों को छोटे बच्चों के संस्कारों पर ध्यान देना चाहिए.
मिथुन- इस सप्ताह धन से संबंधित मामलों के साथ-साथ व्यक्तिगत जीवन में भी सुधार होता नजर आएगा. ऑफिस में छोटी-छोटी बातों को लेकर सहयोगियों पर क्रोध करना मनमोटावों का जन्म देगा, तो वहीं दूसरी ओर सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए सप्ताह अधिक वर्क लोड वाला रहने वाला है. व्यापार में पिछले दिनों जो मंदी का सामना करना पड़ रहा था उसमें अब तेजी देखने को मिलेगी, साथ ही सम्पत्ति के अटके हुये मामले भी सुलझ जायेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से महिलाओं को हार्मोंस संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, गर्भवती महिलाएं भी इस ओर अलर्ट रहें. घर में मांगलिक कार्यक्रम की योजना बन सकती है, नियमों का पालन करते हुए इसका आनन्द उठाना चाहिए.
कर्क- इस सप्ताह कांफिडेश का लेवल बढ़ता हुआ नजर आएंगा, ध्यान रहें हतोउत्साहित होकर वरिष्ठ व्यक्ति के सामने गलत शब्दों का प्रयोग न करें. कर्मक्षेत्र में कठिन कार्य भी सरलता से कर पाने में सफल रहेंगे जिसका परिणाम प्रोमोशन के रूप में प्राप्त हो सकता है. प्रोफेशन से संबंधित कोर्स करने का विचार रखने वालों के लिए समय उपुयक्त है. व्यापारी पूँजी निवेश करते समय उससे संबंधित जांच-पड़ताल कर लें, अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति जल्दबाजी में गलत निर्णय लेने को प्रेरित करेगी. कला और साहित्य से जुड़े विद्यार्थियों के लिये सप्ताह श्रेष्ठ है. वाहन दुर्घटना के प्रति सजग रहें, घातक चोट लगने की आशंका है. सदस्यों के प्रति मन में शंका को जन्म न दें.
सिंह- इस सप्ताह मन मस्तिष्क में असन्तोष की भावना तो जन्म न दें, बल्कि प्रसन्नता का माहौल बनाए रखना है. यदि सरकारी कार्य रुका है, तो उसे पूरा करने की कोशिश करें, सफलता हाथ लग सकती है. ऑफिस के जटिल कार्यों को पूर्ण करने में बॉस व उच्चाधिकारीयों का सपोर्ट मिलेगा. आई टी और सॉफ्टवेयर कंपनी से जुड़े लोगों की आय में बढ़ोत्तरी की संभावना बन रही है. फर्नीचर से संबंधित कारोबार करने वालों के लिए भी सप्ताह लाभदायक रहेगा, बड़े सौदों पर निगाह रखें. युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी. हड्डी में दर्द कैल्शियम की शिकायत के प्रति सचेत रहें, खासकर जिनका फैक्चर हुआ है. संतान को लेकर चली आ रहीं चिंता अब दूर होगी.
कन्या- इस सप्ताह के शुरुआत के चार दिनों तक निर्णय लेने से बचे, उसके बाद स्थितियाँ आपके फेवर में होंगी. बैंक सेक्टर से जुड़े लोगों का सप्ताह के मध्य में टार्गेट पूरे होगें. उच्चाधिकारी नए कार्य की जिम्मेदारी आपको दें सकते हैं, जिसको पूरी लगन से करना चाहिए, तभी आप उनकी गुड बुक में आ सकेंगे. इलेक्ट्रॉनिक संबंधित व्यापारियों के लिए सप्ताह अच्छे मुनाफे को लेकर आएंगा तो वहीं दूसरी ओर टेलीकम्यूनिकेशा के कारोबारी भी लाभ कमा पाएंगे. युवा वर्ग लेखनी पर ध्यान दें, ग्रहों का सपोर्ट मिल रहा है. हृदय रोगियों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है, बाहर के बने ऑयली फूड के सेवन से बचें. जीवनसाथी के साथ विवाद होने की आशंका है.
तुला- इस सप्ताह संवादहिनता कम्युनिकेशन को कमजोर करने वाला हो सकता है, इसलिए सभी से वर्तालाप करते रहें. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो नियमबद्ध रहना होगा तभी आप समय पर कार्य पूर्ण कर लक्ष्य तक पहुंचाने में सफल होंगे. जिन लोगों ने हाल-ही में ऑफिस ज्वाइन किया है, उन्हें इस सप्ताह काफी कुछ सीखने को मिलेगा. मशीनरी से संबंधित कारोबार करने वालों के लिए समय उचित लाभ लेकर आएगा. आयात-निर्यात के कारोबार में भी तेजी देखने को मिलेगी. यदि आप नशे का सेवन करते हैं तो उसे तत्काल त्याग देना चाहिए क्योंकि इसका सेवन यानि गंभीर बीमारी को न्यौता देने के बराबर होगा. भाई-बहनों से सम्बन्ध मधुर रखें, तो वहीं सहायता भी करनी पड़ सकती है.
वृश्चिक- इस सप्ताह लम्बे समय से चली आ रही समस्या सुलझ सकती है, साथ ही नये टार्गेट भी पूरे होंगे. कार्यों में और अच्छा मैनेजमेंट प्रोमोशन के द्वारा तक पहुंचाएंगा, लेकिन ध्यान रहें व्यवहार में कठोरता न आने पाएं. वर्क फ्रॉम होम पर चल रहें लोगों का कार्यभार कुछ बढ़ेगा. व्यापारी वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर पड़ सकते हैं, लेकिन धैर्य रखें. लोन के लिए प्रयासरत लोगों को सफलता मिलने की उम्मीद है. विद्यार्थी वर्ग करियर को लेकर समझौता न करें. पैरों में दर्द को लेकर परेशान होना पड़ेगा, यह दर्द चोट-चपेट लगने के कारण भी हो सकती है. बड़ों की डांट का बुरा न माने क्योंकि यह सही मार्ग तक ले जाने के लिए है.
धनु- इस सप्ताह मानसिक रूप चल रहा दबाव कम होता हुआ दिखाई देगा, साथ ही आत्मबल भी मजबूत होगा. ऑफिस के पिछले चल रहे सभी पेंडिंग कार्यों को पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि आने वाले दिनों में यह कार्य और अधिक बढ़ेंगा. जो लोग बिजनेस करते हैं, उनको सप्ताह के अंत तक मुनाफा मिलने की संभावनाएं हैं, दवाइयों के व्यापारी सजग रहें. युवा वर्ग को क्रिएटिव कार्य करने की इच्छा होगी. गंभीर बीमारी से जुझ रहें लोगों को रूटिन चेकअप अवश्य करवाना चाहिए. कोशिश करें कि रात का भोजन हल्का हो ग्रहों की नकारात्मकता एसीडीटी जैसी समस्या देने वाली चल रही है. मां के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें, अचानक स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है.
मकर- इस सप्ताह बेवजह के तनाव से बचते हुए, इस बात पर ध्यान दें कि कार्य को कैसे पूरा किया जाए. ऑफिशियल कार्यों से संबंधित यात्रा करनी पड़ सकती हैं, अगर ऐसी स्थिति बने तो पूरी सुरक्षा के साथ ही जाएं क्योंकि जरा सी लापरवाही परेशानी का कारण होगी. व्यापारी वर्ग प्रोडेक्ट की मार्केटिंग के साथ-साथ सम्पर्कों पर भी ध्यान दें, तो वहीं दूसरी ओर किसी के बहकावे में आकर व्यापारिक फैसला न करें. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव वाली स्थितियाँ बनी रहेंगी, खासकर शुगर के मरीज अलर्ट रहें. घर बनावाना या खरीददना चाह रहे हैं, तो यह सप्ताह शुभ रहेगा. घर में अनुशासन का वातावरण रहेगा. वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों पालन करें, नहीं तो दंडात्मक कार्यवाही होगी.
कुंभ- इस सप्ताह प्रभु की सेवा, भजन, कीर्तन में भी समय देना चाहिए, साथ ही बिगड़ी दिनचर्या को ठीक करें. सैन्य विभाग से जुड़े लोगों को स्थानांतरण के साथ प्रोमोशन मिलने की संभावना बनी हुई है. फाइनेंस से संबंधित जॉब करने वालों को अपने टार्गेट पर ध्यान देना चाहिए, अन्यथा बात नौकरी तक आ सकती है. व्यापारियों को कोर्ट-कचहरी से संबंधित कुछ कठिनाइयाँ का सामना करना पड़ सकता है. 2 तारीख के बाद से महत्वपूर्ण निवेश का प्लान कर सकते हैं. युवा वर्ग कुछ सीखने का विचार बना रहें है, तो इस सप्ताह सीखने का भरपूर मौके मिलेगा, इसका लाभ उठाएं. हेल्थ में उच्च रक्तचाप के रोगी क्रोध पर नियंत्रण करें. संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी.
मीन- इस सप्ताह आत्मसम्मान में कमी न आने पाए इस पर फोकस करें. करियर में जो बाधाएं उत्पन्न हो रही था वह सप्ताह के अंत तक समाप्त होती नजर आएगी. ऑफिशियल वर्क के साथ-साथ फाईलों व महत्वपूर्ण कागजों के मैनेजमेंट पर भी ध्यान देते रहें, मिस प्लेस होने की आशंका है. जो लोग स्टेश्नरी का व्यापार करते हैं उनको इस सप्ताह लाभ मिलने की प्रबल संभावना बनी हुई है, वहीं नया व्यापार शुरु करने की योजना बना रहें है तो उसमें भी सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. विद्यार्थियों के मन में भटकाव की स्थिति रहेगी. ऑथराइटिस से परेशान मरीज अपना विशेष ध्यान रखें. परिवार में दूसरों से सुनी-सुनाई बातों पर यकीन न करें, अन्यथा विवाद हो सकता है.
Chanakya Niti: सफल व्यक्तियों को इस बीमारी से सदैव दूर रहना चाहिए