Weekly Horoscope: पंचांग के अनुसार सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार को मासिक शिवरात्रि है. जो एक शुभ दिन है. यानि की नए सप्ताह की शुरूआत बेहद शुभ दिन से हो रही है. इस सप्ताह कर्क, कन्या, मकर, और वृश्चिक राशि के जातक सावधानी बरतें. ये सप्ताह आपके लिए बहुत है खास है. मेष, सिंह और मीन राशि वालों के लिए यह सप्ताह लाभकारी साबित होगा.
मेष- इस सप्ताह तनाव लेने से बेहतर होगा की कार्य पर ध्यान केन्द्रित करें. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो बॉस द्वारा दिए हुए कार्यों को प्राथमिकता दें, वहीं दूसरी ओर प्रोमोशन मिलने की संभावनाएं बनी हुई है. इस दौरान नौकरी की तलाश करने वाले लोगों को नयी नौकरी मिल सकती है. यदि आप किसी व्यवसाय से जुड़े हैं, तो इस दौरान आपके व्यापार में वृद्धि होगी और शुभ फल की प्राप्ति होगा इसके अलावा यदि कारोबार का एक्सटेंशन करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं. युवा वर्ग प्रतियोगिता में अच्छे परिणाम ला सकते हैं. हेल्थ को लेकर अधिक चिंता की आवश्यकता नहीं हैं, लेकिन गर्भवती महिलाएं सचेत रहें. घर में संध्या के समय हवन आदि करें.
वृष- इस सप्ताह घर के बड़े, टीचर एवं गुरु का सानिध्य प्राप्त होगा. कर्मक्षेत्र में बॉस व उच्चाधिकारियों से मीटिंग हो सकती है. वहीं दूसरी ओर कार्य के सिलसिले में दूसरे शहर भी जाना पड़ सकता है. सोशल मीडिया में एक्टिव रहें, लेकिन ध्यान रहें गलत अफवाह को कतई हवा न दे. जो लोग मेडिकल स्टोर से संबंधित कारोबार करते हैं, उनको मुनाफा हाथ लगेगा. कारोबार में नये बदलाव के लिए पिता से अवश्य विचार-विमर्श कर लें. सप्ताह के अंत तक स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है, इंफेक्शन को लेकर अलर्ट रहें. मां के साथ अधिक समय बताएं. छोटे बच्चों का मार्गदर्शन मां के द्वारा होना चाहिए, बड़े भाई के साथ तालमेल बनाकर चलें.
मिथुन- इस सप्ताह व्यवहार बहुत अच्छा बना कर रखना है, क्षमतानुसार सभी की मदद भी करें वर्तमान समय में ऐसा करने से कीर्ति और यश में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों के लिए समय उत्तम है. ऑफिशियल स्थिति की बात करें जहां एक ओर सोशल और कार्य का तालमेल बनाकर चलना है, तो वहीं स्थान परिवर्तन के साथ प्रोमोशन की संभावना दिख रही है. बिजनेस पार्टनर के साथ किंही बातों पर अनबन होने की आशंका है, ऐसी स्थिति में आपको शांत रहना होगा. सेहत में पुराने रोगों में सुधार होता नजर आएंगा, वहीं दूसरी ओर पेट से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें. घर में शांति का माहौल बनाए रखें, दांपत्य जीवन में शंका को स्थान न दें.
कर्क- इस सप्ताह सर्वप्रथम खर्चों की लिस्ट तैयार कर लें, आवश्यकता अनुसार ही खर्च करें. नौकरी पेशा में जुड़े लोगों का सहकर्मियों से कंपटीशन बढ़ेगा, वहीं दूसरी ओर उच्चाधिकारियों से किसी बात को लेकर अनबन होने की भी आशंका है. युवा वर्ग आलस्य का त्याग करते हुए एक्टिव रहें, क्योंकि सरलता से सफलता हाथ नहीं आने वाली है. ऑनलाइन कोर्स आदि करना चाहते हैं तो भी समय उपयुक्त है. होटल रेस्टोरेंट के व्यापारियों को लाभ की पूर्ण संभावना है, सप्ताह के मध्य में साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें. सेहत में चलते समय ध्यान से चलें गिरकर चोट लगने की आशंका बनी हुई है, जिससे हाथ में चोट लग सकती है. मित्रों से आर्थिक मदद मिल सकती है.
सिंह- इस सप्ताह सामाजिक स्तर पर मान सम्मान में वृद्धि होगी और लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र भी होंगें. हालाँकि इस दौरान फुल जोश में फुल होश भी रखना पड़ेगा, ऊंचे मनोबल के साथ ही वाणी की विनम्रता को बना कर रखें. मुख से निकले शब्दों के बाण किसी के दिल को आघात पहुंचा सकते हैं. आजीविका के क्षेत्र में कॉफिडेंस फुल है, जिससे लक्ष्य तक पहुंचने में सफलता मिलेगी. व्यापारी वर्ग संपर्क बनाए रखें, क्योंकि स्थितियाँ नॉर्मल होने पर यही संपर्क मदद करेंगे. मुख्य रूप से भूमि से संबंधित बिजनेस करने वालों को लाभ होगा. सिर दर्द एवं महिलाएं को हार्मोन के प्रति अलर्ट रहना होगा. यदि बाहर रहते हैं तो छुट्टी लेकर मूल स्थान आना चाहिए.
कन्या- इस सप्ताह सर्वप्रथम स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहना होगा, यदि स्वास्थ्य ठीक न चल रहा हो तो कार्य के स्थान पर आराम को महत्व दें. यदि आप नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के संपर्क में रहते हैं, तो अब उनसे उचित दूरी को मेंटेन करके रखना होगा. ऑफिशियल कार्यों को करने में आना-कानी नहीं करनी चाहिए, सहकर्मी पीठ-पीछे बुराई कर सकते हैं. छोटे व्यापारियों को राहत मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर सप्ताह के मध्य में समान की बिक्री के लिए प्रयास बढ़ाने होंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो बाहर का भोजन करने से बचना होगा, साथ ही बासी भोजन का कतई सेवन न करें डिहाईड्रेशन से पीड़ित हो सकते हैं. सगें-संबंधियों का फोन से हाल-चाल अवश्य लेते रहें.
तुला- इस सप्ताह कार्य बनने पर आपको पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. कला जगत से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा रहने वाला है, साथ ही जो लोग विदेशी भाषाओं का ज्ञान लेना चाहते हैं उन्हें भी इस बार आरम्भ कर लेना चाहिए. कर्मक्षेत्र में अपनी प्रबंधन क्षमता को मजबूत रखना होगा. आपके कार्य में मैनेजमेंट अच्छा होना चाहिए. व्यापारिक मामले में इस सप्ताह अलर्ट रहें, बड़े ट्रांजैक्शन कैश में न करें. सरकारी रुके हुए कार्यों में तेजी आएगी व्यापारिक मामलों में यदि कोई विवाद चल रहा है, तो स्थिति आपके पक्ष में आती हुए दिखाई दे रही है. शराब गुटका आदि का प्रयोग वाले रोगों के प्रति सचेत रहें. नये रिश्तें में बिना सोच-विचारे हां न करें .
वृश्चिक- इस सप्ताह आजीविका में अच्छे अवसर हाथ लगेंगे. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा और नए लोगों संपर्क में कार्य करने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है. जो लोग टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में कार्य करते हैं, उनको कंपनी की ओर से अच्छे ऑफर मिल सकते हैं जिससे सैलरी में बढ़ोत्तरी होगी. पैतृक व्यापार से जुड़े लोगों को सभी की मेहनत से अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा. व्यापार में यदि बड़े भाई भी शामिल हैं तो उनके बताएं गए मार्ग पर चले. विद्यार्थी वर्ग शिक्षा को लेकर सक्रिय रहेंगे. कोरोना रूपी वायरस को लेकर सजग रहें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए, इस सप्ताह हेल्थ को लेकर अलर्ट रहने की सलाह दें.
धनु- इस सप्ताह ग्रहों का सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा. जिन कार्यों में रूकावटें आ रही थी वह भी बनते हुए नजर आएंगे. सुबह जल्दी उठकर भगवान भास्कर को अर्ध्य दें, युवाओं को इसे दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. कर्म करने में कोई भी कमी नहीं छोड़नी है. पेंड़िग कार्यों को पूरा कर पाने में सक्षम होंगे. यदि आप घर से ही ऑफिशियल कार्यों को कर रहे हैं, तो सजग रहें. व्यापारी वर्ग सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने से बचें, अन्यथा आर्थिक दंडात्मक भुगतना पड़ सकता है. सेहत में यूरिन इंफेक्शन, बुखार एवं पेट में जलन को लेकर परेशान होना पड़ सकता है, अल्सर के रोगी अलर्ट रहें. माता-पिता के साथ समय व्यतीत करते हुए सेवा करें.
मकर- इस सप्ताह सभी की मदद करने के लिए तत्पर रहना होगा, ठीक इसके विपरीत यह भी ध्यान रखें की दूसरों के सामने अहंकार व ज्ञान का प्रदर्शन न करें. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को पीठ पीछे किसी की बुराई नहीं करनी चाहिए, नहीं तो सार्वजनिक रूप से अपमान का सामना करना पड़ सकता है. जिन लोगों ने कुछ समय पहले ही व्यापार का प्रारम्भ किया था उनको वर्तमान समय में धैर्य बनाएं रखना होगा. युवा वर्ग को अत्यधिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग आलसी बना देगा. रोग शत्रु की भांति आपको परास्त कर सकता है, जिन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है वह महामारी को लेकर अलर्ट रहें. क्रोध में आकर घर से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचना चाहिए.
कुम्भ- इस सप्ताह मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहना है, वर्तमान समय में अत्यधिक चिंता को स्थान न दें. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो इस समय टीम वर्क के साथ काम करना अति आवश्यक है. ऑनलाइन कार्य करने वाले डाटा भी सिक्योर करते चलें. यदि आप नई नौकरी के लिए प्रयासरत हैं तो संपर्क मजबूत रखें. ग्रहों की स्थितियों के अनुसार व्यापार में स्थितियाँ नकारात्मक चल रही हैं इसको लेकर सजग रहें, साथ ही ग्रहांकों से भी संबंध मधुर रखना चाहिए. हेल्थ में ओवर इटिंग से बचे, वहीं दूसरी ओर कान से संबंधित दिक्कतें हो सकती है. जीवनसाथी को आजीविका के क्षेत्र में उन्नति प्राप्त होगी. घर में यदि किसी का जन्मदिन है तो उत्साह के साथ मनाएं.
मीन- इस सप्ताह मेडिटेशन, ध्यान और संभव हो तो मन पसंदीदा पुस्तकों का आनंद लेना चाहिए, शॉपिंग का मूड बनेगा, लेकिन ध्यान रहें क्रेडिट कार्ड में बड़े अमाउन्ट खर्च करने से बचना चाहिए. सप्ताह के शुरुआती दो दिन कर्मक्षेत्र को लेकर एक्टिव रहना है कार्य भले ही थोड़ा करें मगर उनमें कोई ग़लतियाँ न हो. पुस्तक, खिलौना एवं भगवान के सामान से संबंधित यदि आप व्यापार करते हैं तो इस दौरान अचानक धन लाभ की संभावनाएं बनेगी. विद्यार्थियों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा. स्वास्थ्य में माईग्रेन के रोगियों को आराम मिलेगा, तो वहीं इस बार मुंह में छालों को लेकर अलर्ट रहें. पिता यदि हाई बी.पी और शुगर के रोगी हैं तो उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
Chanakya Niti: पति और पत्नी के बीच नहीं होगी कभी कलह, जब रखेंगे इन बातों का ध्यान