Weekly Horoscope: कर्क, कन्या, तुला और मीन राशि इन बातों का रखें ध्यान, सभी राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल
Weekly Horoscope, 7 December to 13 December 2020: राशिफल की दृष्टि से ये पूरा सप्ताह सभी राशियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस सप्ताह शुक्र का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. जो सभी राशियों को प्रभावित करने जा रहा है.
Horoscope In Hindi: पंचांग के अनुसार 7 दिसंबर से नए सप्ताह की शुरूआत हो रही है. इस दिन मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. मार्गशीर्ष मास को भगवान श्रीकृष्ण का सबसे प्रिय मास कहा गया है. ये सप्ताह ग्रहों की चाल के मुताबिक सभी राशियों के लिए विशेष है. आइए जानत हैं विकली राशिफल.
मेष- इस सप्ताह कंपटीशन अधिक रहने वाला है या यूं कहें की कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलेगी उसके लिए कठोर मेहनत और तप की आवश्यकता है. ऑफिस में कार्यरत लोगों को बॉस की बात को प्राथमिकता दें, 10 तारीख तक इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें. भूमि से संबंधित क्रय विक्रय का कार्य करते हैं तो इस सप्ताह तैयार रहें अच्छे अवसर मिलेंगे. सेहत को लेकर दुर्घटना के प्रति सचेत रहना होगा, सप्ताह के अंतिम दिनों में पेट से संबंधित समस्या रहेगी उसका मुख्य कारण आपका बिगड़ा खान-पान हो सकता है. अपनों के साथ तालमेल बनाकर चलें कहीं घूमने की प्लानिंग भी बन सकती हैं. जीवनसाथी की पदोन्नति की प्रबल संभावनाएं नजर आ रही हैं.
वृष- इस सप्ताह के शुरुआत में काफी ऊर्जावान नजर आएंगे तो वहीं सप्ताह के मध्य में कुछ अलस्य रहेगा. लाभ को लेकर सजग रहें बड़े मुनाफे के लिए जोखिम भरे कार्य करने से बचना होगा. ऑफिशियल कार्यों में बेहद परिश्रम की आवश्यकता है. जो लोग मार्केटिंग या फील्ड वर्क में रहते हैं उनको टार्गेट पूरा करने के लिए समय उपयुक्त चल रहा है. कैश बैक जैसी योजनाओं का लाभ मिल सकता है. व्यापारिक मामलों में पार्टनरशिप वाले व्यापार अच्छे चलते नजर आएंगे. जो लोग शुगर पेशेंट है उन्हें 11 और 12 तारीख को विशेष अलर्ट रहना होगा. पिता और बड़े भाई के साथ ताल-मेल बना कर चलें, उनका सहयोग मिलेगा. रिश्तों में बेवजह की शंका को स्थान न दें.
मिथुन- इस सप्ताह आपको विशेष तौर पर नेटवर्क, छोटे भाई बहन परिवार और संतान पर फोकस बनाना होगा. ऑफिस में प्रैक्टिकल रहते हुए कार्य में कोई भी लापरवाही नहीं करनी है, 10 तारीख के बाद से बैंक सेक्टर में कार्यरत लोगों को टारगेट पूरे करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ सकता है. जो लोग होटल या रेस्टोरेंट से संबंधित व्यापार स्टार्ट करना चाहते हैं उसके लिए समय उपयुक्त चल रहा है, लेकिन कुछ समय तक बहुत बड़े निवेश न ही करें तो बेहतर होगा. युवाओं को बहुत तेज रफ्तार में बाहर नहीं चलाना है, दुर्घटना होने की प्रबल आशंका नजर आ रही हैं. बहुत गरिष्ठ भोजन पेट के लिए ठीक नहीं है. मां का सानिध्य प्राप्त होगा.
कर्क- इस सप्ताह सभी के साथ आपका तालमेल बना रहे हैं यह बेहद जरूरी है. नौकरी पेशे से जुड़े लोगों को अच्छे अवसर मिलेंगे, तो वहीं 11 दिसंबर के बाद से सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब करने वालों को अच्छी नौकरी का ऑफर मिल सकता है. जिन लोगों ने नए व्यापार से संबंधित लोन लेने की लिए अप्लाई कर रखा है, उन्हें 9 दिसंबर के बाद से प्रयास बढ़ा देना चाहिए. सेहत को लेकर इस सप्ताह आशंका है कि अधिक तनाव आपका स्वास्थ्य खराब कर दे. घर में सुख सुविधाओं से संबंधित चीजों में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में यदि कोई तनाव चल रहा है तो इस समय उस को बढ़ावा न दें. अपनों की बातें आपको तनाव दे सकती है.
सिंह- इस सप्ताह रिलैक्स महसूस करेंगे यदि कोई तनाव चल रहा था वह भी कम होगा. खुद को अपडेट करने के लिए कोई कोर्स आदि करना चाहते हैं 11 तारीख के बाद से एडमिशन लें. ऑफिस में काम करने की ऊर्जा रहगी. सहकर्मियों के साथ खट्टा-मीठा रहेंगा. व्यापार को बढ़ाने के लिए आपको मल्टी टास्क करने पड़ेंगे. इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित व्यापारियों के लिए सप्ताह के अंतिम में अच्छा लाभ मिलेगा. उच्च शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों के लिए सप्ताह उपयुक्त रहेगा. गरिष्ठ भोजन से बचें एसिडिटी की समस्या अधिक रहने वाली है. घर में चोर को लेकर सजग रहें. इस सप्ताह परिवार को समय देना होगा, यदि नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं, तो घर आने की प्लानिंग कर लें.
कन्या- इस सप्ताह के शुरुआत में हो सकता है थोड़ा मेंटल टेंशन रहे लेकिन मध्य और अंतिम दिनों में आप सकारात्मक और एक्टिव नजर आएंगे. मन को शांत रखने के लिए महादेव की अराधना करें. गायन में रुचि रखने वालों को 11 तारीख तक अच्छे ऑफर मिल सकते हैं, अब ऑफर छोटा हो या बड़ा उन्हें हाथ से जाने न दें. ऑफिस में बॉस का सानिध्य प्राप्त होगा, साथ ही कर्मक्षेत्र के लिए संपर्क लाभकारी सिद्ध होंगे. व्यापारी वर्ग बड़े क्लाइंटो के साथ तालमेल बैठाकर चलें. इस सप्ताह पैक्ड फूड के सेवन से बचें, पैरों में दर्द और सूजन की भी आशंका है. जीवनसाथी के साथ ताल-मेल बना कर चलें साथ ही उनके स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा.
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार लक्ष्मी जी ऐसे लोगों का कभी साथ नहीं छोड़ती हैं, जानिए चाणक्य नीति
तुला- इस सप्ताह पिछले दिनों की गई मेहनत का पूर्ण परिणाम प्राप्त होगा सप्ताह के अंत में आर्थिक स्थिति भी सुधरती हुई नजर आएंगी. ऑफिस में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, ध्यान रहें बॉस की बात को नकारना ठीक नहीं है. पिता के सहयोग से नया व्यापार शुरु करना चाहते हैं तो सप्ताह के शुरुआत में ही निर्णय लेना चाहिए. जो विद्यार्थी सिविल की तैयारी कर रहें हैं, उनको इस सप्ताह अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. स्वास्थ्य संबंधित मामलों में सप्ताह के मध्य आपको सजग रहना होगा यदि आप हाई बीपी के मरीज हैं तो विशेष तौर पर सजग रहें. इस सप्ताह संतान के साथ समय व्यतीत करें, और यदि उसका जन्मदिन हैं तो उसको मनचाहा गिफ्ट भी लाकर दें.
वृश्चिक- इस राशि वालों को लाभ प्राप्ति के लिए सप्ताह की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी. महत्वपूर्ण कार्य आप शुरुआत में ही कर लेंगे तो अच्छे परिणाम भी प्राप्त होंगे. ऑफिस का डाटा बहुत संभाल कर रखें, डाटा लॉस होने की आशंका है. इंपोर्ट एक्सपोर्ट का व्यापार करने वाले को मुनाफा प्राप्त होगा. लोहें से संबंधित व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा. नये कारोबार की शुरूआत करने वालों को सोच-समझकर प्लानिंग करनी चाहिए. लाभ को स्थाई न मानते हुए उससे भविष्य की कल्पना न करें. यूरिन इन्फेक्शन को लेकर अलर्ट रहें. यदि ऑपरेशन आदि की योजना बना रहे हैं तो साफ सफाई का ध्यान रखें. सभी सदस्यों के साथ ताल-मेल बना कर चलना होगा, घर से संबंधित कोई वस्तु खरीद सकते हैं.
धनु- इस सप्ताह आप आजीविका और लाभ को लेकर काफी एक्टिव नजर आएंगे. 9 तारीख के बाद से निवेशों को लेकर विशेष सजग रहें, क्योंकि भविष्य में बड़े खर्चे आपकी राह देख रहे हैं. आपको लक्ष्य निर्धारित करना हैं क्योंकि मन में भटकाव की स्थिति रहेगी. बॉस यदि आपके कार्य को लेकर सुधार की बात कहते हैं तो उसे गंभीरता से लेनी चाहिए. व्यापारिक मामलों में यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा जहां एक ओर मेहनत का परिणाम मिलेगा, तो दूसरी ओर नए अवसर भी प्राप्त होंगे. क्रोध करने से बचना चाहिए क्योंकि इसका सीधा संबंध स्वास्थ्य से जुड़ा है. भाई- बहन के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा, समय-समय पर उनका मार्गदर्शन करें. घर में साफ-सफाई की व्यवस्था बनानी होगी.
मकर- इस सप्ताह जहां आपका भाग्य काफी मजबूत नजर आएगा तो वहीं दूसरी ओर कार्य के प्रति काफी ईमानदार और मेहनती व्यक्ति की छवि बना पाएंगे. सरकारी रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे. ऑफिस में यदि महिला बॉस है तो उनका आदर आप की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. इधर-उधर की बातों में समय बर्बाद न करते हुए कार्य पर ध्यान देना होगा. इस राशि के विद्यार्थियों को ओवरकॉन्फिडेंस में नहीं रहना चाहिए. सेहत में कैल्शियम की कमी से पैरों में दर्द हो सकता है. कुल में कहीं से शुभ सूचना प्राप्त होगी .यदि परिवार में कोई धार्मिक संस्कार करना चाहते हैं तो उसके लिए सप्ताह का मध्य उपयुक्त रहेगा. संतान के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें.
कुम्भ- इस सप्ताह वाणी ही आपके सभी कार्य बना और बिगाड़ सकती है सप्ताह के मध्य में विशेष तौर पर इस बात का ध्यान रखना होगा. जो लोग सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें बहुत तोलमोल कर बोलने की जरूरत पड़ेगी. ऑफिस कि बात करें तो काम में मैनेजमेंट प्रत्यक्ष रूप से दिखने वाला है लेकिन वहीं दूसरी ओर इसे अहंकार में बदलने से रोकना होगा. व्यापारिक मामलों के लिए सप्ताह कुछ निराशाजनक हो सकता है, बड़ा अमाउंट कैश में लेने वाले व्यापारी लेन-देन पर अपनी पैनी निगाह रखें. विद्यार्थियों को ग्रुप में पढ़ाई करने से लाभ होगा. हेल्थ में पेट दर्द और कमर दर्द के मरीज कुछ परेशान नजर आएंगे. प्रियजनों से अपनी दिल की बात साझा कर सकते हैं.
मीन- इस सप्ताह मीन राशि वालों को 8 तारीख तक उधार देने से बचना होगा. तो वहीं दूसरी ओर यदि कार्य न बने तो हार नहीं माननी चाहिए क्योंकि सप्ताह के मध्य में पुनः स्थितियां आपके मन मुताबिक हो जाएंगी. नौकरी में आपको अच्छा एक्स्पोज़र मिल सकता है, पिछले चल रहे प्रयासों में सफलता मिलेगी. व्यापारी वर्ग ग्राहकों की पसंद को महत्व दें. बेवजह का क्रोध बड़े ग्राहकों को नाराज कर देग. वर्किंग महिलाओं को अपने सौंदर्य की ओर भी ध्यान देना चाहिए इसके लिए पार्लर आदि जा सकती है. लीवर से संबंधित परेशानियों को लेकर सचेत रहें, अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना होगा. माता-पिता और जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. संतान का विवाह तय हो सकता है.