Horoscope In Hindi: पंचांग के अनुसार 30 नवंबर से नए सप्ताह की शुरूआत हो रही है. इस दिन कार्तिक मास का अंतिम दिन है. कार्तिक मास के बाद मार्गशीर्ष माह का आरंभ होने जा रहा है. ये सप्ताह मेष, मिथुन, सिंह और तुला राशि के जातकों के लिए विशेष साबित होने जा रहा है.
मेष- इस सप्ताह मन में अज्ञात में रहेगा साथ ही पारिवारिक परेशानियों को लेकर थोड़ा सजग रहना चाहिए लेकिन खामखा की बातों को लेकर चिंतित न हो. कार्य से संबंधित तनाव लेने से बेहतर होगा की कार्य पर ध्यान केंद्रित करें. व्यापार को लेकर दिमाग एक्टिव रहेगा लेकिन अनजान व्यक्ति के कहने पर बड़े निवेश न करें. स्टेशनरी के व्यापारियों को लाभ मिलने की संभावना है. विद्यार्थी वर्ग याद करने वाले विषयों को पढ़े. कंपटीशन की तैयारी कर रहें लोगों को 3 तारीख के बाद से संभावनाएं नजर आएंगी. नशे का सेवन करते हैं तो बीमारियों को लेकर सजग रहें. बड़े भाईयों से संबंध अच्छे बनाकर रखने चाहिए.
वृष- इस सप्ताह अपने मूल सिद्धांत पर आपको खरा उतरना होगा. ऑफिस के कार्यों में रुकावटों का सामना करना पड़ेगा. यदि आप रिक्वरी का कार्य करते हैं तो 3 तारीख तक अपने कार्य में तेजी बनाएं रखें, टार्गेट पूरे होने की पूर्ण संभावना है. दवा व प्रॉपर्टी से संबंधित कारोबार करने वालों को अच्छा मुनाफा मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर सप्ताह के मध्य से व्यापारियों को छोटी-छोटी यात्राएं भी करनी पड़ सकती है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में फोकस करना है वहीं युवा वर्ग क्रिएटिव कार्यों से मान-सम्मान पा सकते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से पीठ और चेस्ट दोनों का विशेष ध्यान दें. परिवार में विवादों के चलते परेशान हो सकते हैं, लेकिन अन्त तक सब ठीक होगा.
मिथुन- इस सप्ताह आपको बिना प्लानिंग के कार्य करने से बचना होगा, क्योंकि बिना प्लान अच्छा रिजल्ट मिलने में संदेह है, तो वहीं दूसरी ओर मानसिक रूप से बहुत एक्टिव रहने वाला समय होगा. करियर से रिलेटेड यदि दिक्कतें हैं तो अंतिम सप्ताह में ठीक हो जाएगा. जो लोग व्यापार करते है उनको अपने कर्मचारियों के प्रति अच्छा व्यवहार रखना चाहिए. उपहार या गिफ्ट भी दे सकते हैं, जिससे उनकी शुभकामनाएं मिलेंगी जो आपके लिए लाभप्रद साबित होगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे आपको वाहन दुर्घटना और इंफेक्शन के प्रति पूरी सजगता बनाए रखनी होगी. मां के स्वास्थ्य को लेकर परेशान होना पड़ सकता है सप्ताह मध्य के बाद समस्या बढ़े तो डॉक्टर से संपर्क करें.
Lunar Eclipse 2020: चंद्र ग्रहण के दौरान नहीं लगेगा सूतक काल, जानें क्या है बड़ी वजह
कर्क- इस सप्ताह जहां एक ओर यात्राओं के लिए तैयार रहना है तो वहीं दूसरी ओर खुद में कॉन्फिडेंस और ऊर्जावान महसूस करेंगे. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को भी ऑफिशियल कार्यों के चलते भागा दौड़ी अधिक करनी पड़ेगी. व्यापारियों को सरकारी पेंडिंग कार्यों को पूरा कर लेना चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित व्यापार करने वालों को 8 तारीख के बाद से अच्छा मुनाफे हाथ लगेगा. विद्यार्थी परीक्षा को लेकर परिश्रम पर अधिक जोर दें. खानपान का ध्यान रखना होगा, हो सके तो पोषक तत्व वाले ही खाद्य-पदार्थ का सेवन करें. महिलाओं के लिए सप्ताह अत्यधिक कार्य से भरा रहने वाला है पारिवारिक विवाद पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देना है और सभी के साथ प्रेम-पूर्ण व्यवहार करना होगा.
सिंह- इस सप्ताह कार्यों को लेकर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो 4 तारीख तक आपको ऑफिशियल षंड्यंत्र के प्रति अलर्ट रहना चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद बढ़ने न दें नहीं तो वह कार्य को डिस्टर्ब कर दें. बिजनेस से जुड़े लोगों का आर्थिक तंगी को लेकर मन थोड़ा परेशान हो सकता है, साथ ही अचानक बड़े खर्च भी करने पड़ेंगे. ग्रहों की स्थितियों को देखकर उन लोगों को सलाह दी जाती है जिनका वजन अधिक है वह इस सप्ताह से इसे कम करने की योजना बनाएं. घर की सुख-शांति के लिए बेवजह की बातों पर जीवनसाथी व सदस्यों से विवाद करने से बचना चाहिए.
कन्या- इस सप्ताह नेटवर्क को बढ़ाने के लिए अच्छा साबित होगा, तो वहीं दूसरी ओर आर्थिक स्थिति पॉजिटिव रहेगी अचानक कहीं से धन प्राप्ति के योग भी बनेगें. नौकरी पेशे से जुड़े लोगों को इस सप्ताह कम से कम अवकाश लेना चाहिए, नहीं तो बस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. व्यापारियों को बड़ी डील मिलने की उम्मीद है. विद्यार्थियों को कंबाइंड स्टर्डी करनी चाहिए. भ्रम की स्थिति में सीनियर से अवश्य सलाह लें. सेहत में नसों से संबंधित परेशानियों के लिए अलर्ट रहना होगा. कमजोरी की वजह से अचानक स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है. माता–पिता के स्वास्थ्य को चोट-चपेट के प्रति सजग रहने की सलाह दें. संतान की पढ़ाई में धन खर्च करना पड़ेगा.
तुला- इस सप्ताह प्लानिंग नहीं बल्कि कार्य को पूरा करना चाहिए, 6 तारीख तक सभी पेंडिंग कार्यों को पूरा कर लें. क्योंकि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मेहनत ही एक मात्र उपाय है. ऑफिस में उच्चाधिकारी से सहायता मिल सकती है. बिजनेस से जुड़े लोगों को बड़े क्लाईंट से मदद मिलने की उम्मीद है. कोई बड़ी डील भी क्लोज हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग समय का मोल समझते हुए उसे बिल्कुल भी बर्बाद न करें, अपनी पढ़ाई में एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा. हेल्थ की बात करें हृदय में कोई भी भार न रखें. हृदय रोगी अपने खान-पान को लेकर परहेज करें. घर संबंधित कोई वस्तु खरीदने या बदलने की सोच रहें हैं तो बदल सकते हैं.
Lunar eclipse 2020: चंद्र ग्रहण से जुड़ी 10 बड़ी बातें, जानें शुभ-अशुभ फल
वृश्चिक- इस सप्ताह ईमानदारी के साथ कार्य करें, पुराना लिया गया ऋण भी चुकाने का समय आ गया है, नया लोन लेने से बचना चाहिए. टेलिकम्यूनिकेशन से संबंधित जॉब करने वालों के सप्ताह काफी अच्छा रहेगा, टारगेट भी पूरा कर पाएंगे. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को बॉस के साथ किसी यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त हो तो अवश्य जानाए. लोहे का व्यापार करने वालों को लाभ होगा. 4 दिसम्बर के बाद थोक का व्यापार शुरू करने वालों को कागजी कार्यवाही ठीक रखनी चाहिए. दिमाग ठंडा रखना होगा सिर दर्द भी बने रहने की आशंका है. चेस्ट में जलन की समस्या को लेकर भी परेशान होना पड़ सकता है. संतान की पढ़ाई को लेकर आपको ध्यान देना होगा.
धनु- इस सप्ताह निवेश से संबंधित प्लानिंग स्टार्ट कर देनी चाहिए बड़े निवेशों के लिए उपयुक्त है. आपको काफी एक्टिव रहना होगा साथ ही अपने करियर पर विशेष निगाह बनाए कर रखनी है. व्यापारिक महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए समय उपयुक्त रहेगा, तो वहीं दूसरी ओर जो व्यापारियों को सरकारी एजेंसी से किसी प्रकार की नोटिस आ चुकी है सप्ताह मध्य में इसको लेकर कुछ तनाव भी रहने वाला है. युवाओं के मित्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी होती नजर आ रही है. कैल्शियम से संबंधित कोई दिक्कते रहेगी, वैश्विक महामारी को लेकर भी पूरी सजगता अपनानी चाहिए. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. नया घर खरीदने की प्लानिंग यदि चल रही है तो निर्णय लेना लाभकारी होगा.
मकर- इस सप्ताह वाणी पर विशेष ध्यान दें, सभा को संबोधित करते वक्त आपकी गंभीर वाणी दूसरों पर छाप छोड़ेगी. . सप्ताह के शुरुआत में धन के संचय की शुरुआत कर देनी चाहिए. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को उच्चाधिकारियों का पूरा सपोर्ट मिलेगा, तो वहीं दूसरी ओर सहयोगी भी कार्य को पूर्ण करने में आपके सहयोगी बनेंगे. व्यापारियों को अपने सामान का अच्छा मुनाफा मिलेगा. विद्यार्थियों को केवल पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित रखना होगा ऑनलाइन चल रही क्लासेज को ध्यान से पढ़ें. कब्ज से संबंधित समस्या हो सकती है चिकनाई युक्त भोजन कम से कम करें.पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी, लेकिन 4 के बाद पड़ोसी से तालमेल बना कर चलें, ग्रहों कि स्थितियां विवाद करने के मूड में है.
कुम्भ- इस सप्ताह मूड कुछ स्विंग होता दिखाई देगा, वहीं दूसरी ओर क्षणिक क्रोध पर नियंत्रण रखें. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो जिन लोगों का हाल-ही में प्रमोशन हुआ है उनको कार्य में तेजी रखनी है. 5 दिसंबर से ग्रहों का भी अच्छा सपोर्ट मिलेगा. व्यापारी वर्ग के लिए सप्ताह लाभ देने वाला है साथ ही आपके ग्राहक प्रसन्न रहेंगे, जिन लोगों ने नया व्यापार शुरू किया है उनको जिम्मेदारीयां ज्यादा और लाभ कुछ कम मिलेगा. युवाओं को कार्य लक्ष्य तक पहुंचाने के के लिए भागा-दौड़ी करनी पड़ेगी. बिजली व धारदार चीजों से बच कर रहें, क्योंकि ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव चोट पहुंचा सकता है. घर में सीवर से संबंधित परेशानी हैं तो ठीक कर लें.
मीन- इस सप्ताह सर्वप्रथम आपकी ऊर्जा और तेजी बेहद महत्वपूर्ण होगी. इसके बल पर आप कार्यों को सरलता से कर पाएंगे. कठिन परिस्थितियों में समझदारी का परिचय देना है, इससे आप जिम्मेदार और सौम्य व्यक्ति बनेंगे. यदि कोई कोर्स आदि करना के विचार कर रहें हैं तो कर सकते हैं. ऑफिस में महिला बॉस आपके कार्य से प्रसन्न रहेगी, सप्ताह मध्य में प्रमोशन या आपकी सैलरी बढ़ाने की बात चल सकती है. कास्मेटिक का व्यापार करने वालों को लाभ होगा और यदि व्यापार को अपडेट करना चाहते हैं तो भी समय उपयुक्त है. बेवजह की यात्रा और घूमना-फिरना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित होगा. घर में किसी बुजुर्ग व्यक्ति का अतिथि के रूप में आगमन हो सकता है.
Chanakya Niti: चाणक्य की इन बातों में छिपा है सुखद दांपत्य जीवन का रहस्य, जानिए चाणक्य नीति