Weekly Horoscope: मेष, सिंह, कन्या और कुंभ राशि वाले न करें ये काम, इन 4 राशियों को हो सकती है हानि, सभी राशियों का जानें राशिफल
Weekly Horoscope, 21 December to 27 December 2020: 21 दिसंबर से सप्ताह की शुरूआत हो रही है. राशिफल की दृष्टि से यह सप्ताह कुछ राशियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने जा रहा है. दिसंबर साल का अंतिम महीना भी है. इस सप्ताह कुछ राशियों को बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है. सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा, यह सप्ताह, जानते हैं साप्ताहिक राशिफल.
Horoscope In Hindi: पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि से सप्ताह की शुरूआत हो रही है. इस दिन कुंभ राशि में चंद्रमा का गोचर रहेगा. इस दिन कई वर्षों के बाद गुरु और शनि ग्रह नजदीक आ रहे हैं. इसलिए सप्ताह का प्रथम दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस दिन ग्रहों की चाल का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ने जा रहा है.
मेष- यह सप्ताह योग्यता और परिश्रम के संयोग से सफलता की सीढ़ियों तक ले जाने वाला होगा. शुरुआती तीन दिन अजनबियों के साथ किसी भी रूप में घनिष्ठता बढ़ाने पर नुकसानदेह हो सकते हैं. ऑफिस की गुप्त बातों को बिना भरोसे वाले किसी व्यक्ति के सामने पूरी तरह साझा करने से बचें. कारोबारियों को लेनदेन के मामले में भी पारदर्शिता बनाए रखना अनिवार्य है. सप्ताह के अंत तक इस संबंध में कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. गणित के विद्यार्थी निरंतर अभ्यास करें और फोकस बढ़ाए. आर्थराइटिस के मरीज इस सप्ताह दर्द से परेशान हो सकते हैं, समय पर दवाएं और डॉक्टर की जरूरी सलाह अपनाएं. घर के वरिष्ठों के साथ व्यवहार अच्छा रखें. महत्वपूर्ण फैसले पर उनकी राय लेना फायदेमंद होगी.
वृष- इस सप्ताह शुरुआती दो दिन चुनौतीपूर्ण रहने के आसार हैं, लेकिन इसके बाद चीजों अनुकूल होती दिख रही हैं. इस पूरे सप्ताह खास ध्यान रखें कि गुरु और गुरु तुल्य व्यक्ति का सम्मान बनाए रखें, उनसे मार्गदर्शन पाकर अपने कार्य को प्रगति के मार्ग पर ले जा सकते हैं. ऑफिस में बढ़ती जिम्मेदारियों को देखकर हुए मल्टीटास्किंग करने होंगे. बड़े व्यापारियों को पूंजी निवेश के लिए ठोस प्लानिंग करने की जरूरत होगी. अभिभावक बच्चों की सेहत को लेकर विशेष सतर्क रहें. खासतौर पर महामारी के दौर में इंफेक्शन चिंता में डाल सकता है. घर में नियमों के उल्लंघन पर पिता नाराज हो सकते हैं. परिवार में किसी भी तरह की मनमुटाव की स्थिति से बचें. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा.
मिथुन- यह सप्ताह कार्यस्थल से लेकर घर तक बढ़ी जिम्मेदारियों का आकलन करते हुए लक्ष्य पर फोकस बढ़ाते हुए अधिक से अधिक परिश्रम करने का है. ऑफिस में अत्यधिक काम का बोझ थकान महसूस करवा सकता है. आंखों में दर्द और तनाव महसूस हो सकता है. यदि कोई कारोबारी समझौता कर रहे हैं तो बेहद सावधान रहने की जरूरत है. सामने वाला आपको ठगने का प्रयास कर सकता है. युवा और विद्यार्थी लक्ष्य पाने के लिए समय व्यर्थ गंवाए बिना परिश्रम और बढ़ा दें. सेहत में खानपान को लेकर थोड़ी दिक्कत बनी रह सकती है, इसलिए संतुलित भोजन के साथ योग और ध्यान आदि नियमित रखें. जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें और अपने निर्णयों में उनकी भागीदारी जरूर रखें.
कर्क- इस सप्ताह विरोधियों के उकसावे में आए बिना खुद को संयमित रखने की जरूरत है. सप्ताह का मध्य असमंजस भरे हो सकते हैं, लेकिन अंत तक काम बनते नजर आ रहे हैं. कार्यस्थल पर आज काम आसानी से खत्म होते नहीं दिख रहे हैं. पदोन्नति की संभावनाएं प्रबल हो रही हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े लोगों को हुनर दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा. व्यापारिक मामलों में लोन के लिए अगर प्रयासरत है तो जल्द शुभ समाचार मिलेगा. युवाओं को करियर के लिहाज से खुद को अपडेट करने की जरूरत है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में रचनात्मक अप्रोच बढ़ाना चाहिए. क्रोध और मानसिक तनाव के चलते शरीर में थकावट महसूस होगी. घर में सुख साधनों में बढ़ोतरी होगी, सबका सहयोग मिलेगा.
सिंह- इस सप्ताह विचारों में शुद्धता से किया गया हर काम सफल रहेगा. परिश्रम में कमी न हो और खुद सही होते हुए गलत को गलत कहना जरूरी भी है, तो निर्भीक होकर अपनी बात रखें. सप्ताह मध्य में सक्रियता थोड़ी बढ़ानी होगी. व्यापारिक मामलों में भी रफ्तार आएगी. 25 के बाद से वरिष्ठों से सुझाव के आधार पर कुछ नए निवेश या सेगमेंट भी कारोबार में जुड़ सकते हैं. युवाओं को अब रोजगार पर ध्यान देना होगा. अभिभावक छोटी क्लास के बच्चे पढ़ाई पर फोकस बढ़ाएं. यह समय ऐसा है कि सीखा हुआ जल्दी याद होगा, जिसका परिणाम आने वाली परीक्षाओं में दिखेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से शरीर दर्द या पेट में तकलीफ हो सकती है. छोटे बच्चों को उपहार दें.
कन्या- इस सप्ताह रचनात्मक कार्यों में दिमाग लगेगा. ऐसे में उपयोगिता के लिहाज से नए प्रोजेक्ट की प्लानिंग और एग्जीक्यूशन को लेकर गंभीरता से काम करना लाभप्रद होगा. खुद को आत्मविश्वास से भरपूर रखें. नौकरी को लेकर कुछ परेशानियां नजर आएगी लेकिन सप्ताह मध्य तक बुद्धिमत्ता के साथ इसका निदान खोज लेंगे. लकड़ी के कारोबारियों को सजग रहना होगा. विवाद की स्थिति में कानूनी पछड़े से बचे रहेंगे. युवाओं को यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर आर्थिक दंड भुगतना पड़ सकता है. बदलता मौसम बीमार का कारण होगा, लापरवाही न बरतें. मरीज सजगता से दिनचर्या का पालन करें. छोटे बच्चें खेलते समय सावधान रहें, गिरकर गंभीर चोट लगने की आशंका है. घर में आपके ऊपर बड़ी जिम्मेदारियां आने की संभावना है.
तुला- इस सप्ताह कामकाज की व्यवस्थित और सेल्फ सेंट्रिक प्लानिंग के साथ शुरुआत लाभकारी रहेगी. काम में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें, ऐसी चूक से बनते काम भी बिगड़ सकते हैं. नौकरी को लेकर सतर्कता रखने की जरूरत है. कारोबार के संबंध अगर कोई विवाद चल रहा है तो उसे निपटाने की प्लानिंग करना चाहिए. सप्ताह अंत तक लंबी यात्रा का योग बन रहा है. युवाओं को करियर को लेकर परिश्रम और प्रयास बढ़ाएं. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर फोकस बढ़ाएं और जरूरत पर अभिभावकों का सहयोग भी ले सकते हैं. धूम्रपान या कोई नशा करने वाले लोगों को मुंह की बीमारियाँ चपेट में ले सकते हैं, पूरी सतर्कता बरतें. इस सप्ताह घर के इंटीरियर में बदलाव कर सकते हैं.
वृश्चिक- इस सप्ताह की शुरुआत सुस्त से होगी, मगर कामकाज में आलस्य से बचें और पेंडिंग कामकाज में गंभीरता से दिखाते हुए जल्द से जल्द निपटाएं. ऑफिस में किसी खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो डाटा बेहद सुरक्षित रखें. आयात-निर्यात के कामकाज से जुड़े लोगों के लिए अच्छे मुनाफे की उम्मीद है. धातु का कारोबार करने वालों को लाभ मिलेगा. शुभारंभ के लिए दिन का चयन भी पूरी सतर्कता से करें, कंफ्यूजन की स्थिति में घाटा उठाना पड़ सकता है. युवा सप्ताह के शुरुआत में अपने टास्क के मुताबिक बांट लें. स्वास्थ्य की दृष्टि से यूरिन इंफेक्शन को लेकर अलर्ट रहना होगा. सभी सदस्यों के साथ ताल-मेल बना कर चलना होगा, घर से संबंधित कोई वस्तु खरीद सकते हैं.
धनु- इस सप्ताह लक्ष्य प्राप्ति के लिए बिना किसी भटकाव परिश्रम में लगाना होगा. कार्यस्थल पर जिम्मेदारियों का भार सप्ताह अंत तक घट जाएगा. नौकरी बदलने का सही समय है, लेकिन कंपनी या ब्रांड को लेकर खोज खबर लेने के बाद ही कदम उठाना लाभदायक होगा. व्यापार कर रहे लोगों को अनुभव वाले क्षेत्र में निवेश बढ़ाकर अच्छा मुनाफा लेने का यही वक्त है. कुछ ग्राहकों के साथ कहासुनी की आशंका है. ऐसे में व्यवहार संयमित रखना जरूरी होगा. युवा वर्ग अपनी संगति और शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दें. स्वास्थ्य के लेकर पेट और सांस की दिक्कत परेशान कर सकती है. दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ रहा है तो विवादित मुद्दों पर संयमित ढंग से बातचीत कर तालमेल बनाएं.
मकर- यह सप्ताह व्यवहार कुशलता और कामकाजी सजगता की डिमांड कर रहा है. ऑफिशियल कामों को लेकर पूरी जिम्मेदारी दिखाएं. बिजनेस से जुड़े लोगों की नए क्लाइंट्स के साथ डील हो सकती है, इसलिए डील कामयाब बनाने के लिए पूरी ताकत लगाएं. संगीत और अभिनय क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी एक्सपोजर के बेहतर अवसर मिलेंगे. युवा वर्ग वाद-विवाद से दूर रहने का प्रयास करें. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. मौसम की वजह से स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है तो वहीं दुघर्टना हो सकती है, जिसमें गंभीर घायल होने की आशंका है, इसलिए विशेष सतर्कता बरतें. घर की साजसज्जा या रंगरोगन की प्लानिंग कर सकते हैं. सप्ताह के मध्य में अपनों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा.
कुम्भ- इस सप्ताह चुनौतियों से लड़कर सफलताओं को खुद तक खींचना होगा. लंबे समय से कोई सरकारी कामकाज अटका है तो वह शुरुआती दिनों में हल होने के आसार हैं. मध्य के दिनों में थोड़ा संयम रखें, अंत तक अच्छा समाचार मिल जाएगा. नए प्रोजेक्ट पर आपका महत्वपूर्ण सुझाव लोगों को पसंद आएंगा, तो वहीं पूरा होमवर्क करके आगे बढ़ें. सरकारी विभाग में कार्यरत लोग लापरवाही न करें. कारोबारी कार्यकुशलता के चलते लाभ कमा पाएंगे. युवाओं और विद्यार्थियों को थोड़ा फोकस और बढ़ाने की जरूरत है. स्वास्थ्य के लिहाज से शुगर हाई रहता है तो दिनचर्या में मार्निंग वॉक को अनिवार्य तौर पर शामिल करें. परिवार के साथ बिताया पल यादगार होगा. छोटे बच्चों को उपहार देना, नजदीकियां बढ़ेगा.
मीन- सप्ताह की शुरुआत व्यर्थ की मानसिक चिंताओं के साथ हो सकती है. दृढ़ता रखते हुए कुछ कड़े निर्णय लेने पड़ सकते हैं. कार्यस्थल पर अधिक समय देना पड़ सकता है. बॉस आपको सर्वोत्तम मानते हुए जिम्मेदारियां बढ़ा सकते हैं. कारोबार को लेकर विश्वसनीयता में गिरावट न आने दें. युवा वर्ग मां-पिता की बातों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लें. अभिभावक और शिक्षक का मान-सम्मान बढ़ाए. विद्यार्थी अब परीक्षाओं की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत शुरू करें. हेल्थ को लेकर सप्ताह का अंतिम दिन हाई बीपी के लोगों के लिए परेशानी भरा रहेगा, गुस्से या अनावश्यक तैश से दूर रहने की जरूरत होगी. संतान के भविष्य को लेकर चिंता रह सकती है. वरिष्ठजनों की राय से फैसला लेना फायदेमंद होगा.
सफलता की कुंजी: जीवन में सफल होना है तो इन गुणों को विकसित करें