मेष- इस सप्ताह मन अशांत हो सकता है, इसलिए अधिकतर समय महत्वपूर्ण कार्यों में ध्यान लगाएं इससे मन को शांति मिलेगी. आय से अधिक व्यर्य होने की आशंका बनी हुई है. नौकरी पेशा से जुड़े लोग सहयोगियों के साथ विवाद करने से बचें, तो वहीं ऑफिस के सिलसिले में यात्रा पर जाना पड़ सकता है. जो लोग खान-पान से सम्बन्धित कार्य करते हैं वह मैनेजमेंट के साथ-साथ स्वच्छता एवं भोजन के स्वाद का ध्यान रखें. विद्यार्थी वर्ग इन दिनों पढ़ाई में कुछ राहत मिलेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से वाहन दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें. ससुराल पक्ष में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है. भाई-बहनों के साथ ताल-मेल अच्छा रहेगा, यदि वह नाराज थे तो उन्हें मना लें.
वृष- इस सप्ताह के शुरुआत में हो सकता है कि मन में नकारात्मक विचारों के प्रति आकर्षित हो, पहले के 2 दिन निर्णय लेने से भी बचना चाहिए. ग्रहों कि स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है क्रोध से बचें. ऑफिस में अधिकारी वर्ग यदि कर्मचारियों से योग्य काम लेना चाहते हैं तो अपने व्यवहार को नरम बनाएं रखने में ही भलाई है. व्यवसाय में पैसे के लेन-देन को लेकर सजग रहना होगा, 5 तारीख के बाद बड़े पैसे के लेन-देन पर ध्यान रखें. युवा वर्ग मनोबल के आधार पर ही आगे बढ़ेंगे, लेकिन आलस्य करने से बचें. पेट खराब या खांसी की समस्या का सामना करना पड़ेगा. सदस्यों के प्रति अपनी क्रोध करने से बचना होगा.
मिथुन- इस सप्ताह के प्रारम्भ से ही लाभ मिलना प्रारम्भ हो जाएंगा, पुराने निवेश कारगर साबित होंगे, तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य को लेकर स्थितियां आपके लिए कुछ विपरीत हो सकती है. ऑफिस में ऐसी घटना घटित हो जिनको लेकर मन निराश हो जाएं. बॉस कार्यों की तुलना कर सकते हैं इसलिए जो भी कार्य करें उसमें त्रुटियां कम से कम हो. टेलिकम्यूनिकेशन का व्यापार करने वाले सप्ताह अधिक मुनाफा कमाएंगे. विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पढ़ाई में मन लगाना है. हेल्थ में डिप्रेशन के शिकार व्यक्ति और गर्भवती महिलाओं को सचेत रहें. परिवार में बिगड़े हुए सम्बन्धो को सुधारना आपके लिए लाभकारी रहेगा. सप्ताह के मध्य में विवाह योग्य लोगों के रिश्तें की बात चल सकती है.
कर्क- इस सप्ताह महादेव की आराधना से का प्रारम्भ कुछ कष्टदायक परिस्थिति में होगा, लेकिन सप्ताह के मध्य से आपको शुभ फल प्रदान कराने वाला होगा साथ ही आपके रुके हुये कार्य में सफलता तथा यश की प्राप्ति होगी। ऑफिस के किसी भी कार्य में मन नहीं लगने से कार्य का निष्पादन योजना अनुसार नहीं हो पाएंगा। यदि आप कोई नया व्यवसाय करना चाहते हैं तो पूरी तरह से सावधानी रखें, व्यापारिक कार्य में विघ्न या रुकावटे आ सकती हैं। इस सप्ताह के दौरान आपको अपने स्वास्थ्य को संभालना होगा खान-पान में लापरवाही आपको परेशान कर सकती है। परिवार में तनाव रहेगा, परस्पर वाद-विवाद या तर्क-वितर्क हो सकता है।
सिंह- इस सप्ताह खट्टा-मीठा रहने वाला है. मेहनत और लाभ के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगाना होगा. महत्वपूर्ण कार्यों में सावधानी तथा जल्दबाजी में निर्णय न लेते हुए धैर्य पूर्वक करना चाहिए. अपनी समस्याओं के प्रति अधिक पैनिक न हों. ऑफिस में शत्रु पक्ष आपकी कमियों का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे,ध्यान रहें गलतियां कर किसी को मौका न दें. लोहे से संबंधित व्यापार करने वालों को घाटे का सामना करना पड़ सकता है. विद्यार्थियों को सप्ताह के शुरुआत में अलर्ट रहना चाहिए. सेहत को लेकर तत्कालीन रोगों से मुक्ति मिलेगी लेकिन महामारी के प्रति पूरी सावधानियां अपनानी है. महिलाओं को कमर दर्द का सामना करना पड़ सकता है. मित्रों के साथ कहीं घूमने का मौका मिलेगा.
कन्या - इस सप्ताह किसी के सानिध्य में रह कर कार्य करना चाहिए. सहाकारों को अपने आस-पास ही रखें. कार्य पूरे होने से मन शांति एवं आनन्द में रहने वाला है. नौकरी में उच्च अधिकारी वर्ग से अच्छा सम्पर्क बनाए रखना होगा जिससे कार्य में सफलता एवं यश को प्राप्त कर सकें. जो लोग बर्तनों का व्यापार करते है उनको सप्ताह के मध्य अधिक लाभ मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है, वहीं दूसरी ओर प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. सेहत की बात करें तो अधिक चिकनाईयुक्त भोजन करने से बचना चाहिए पेट से संबंधित रोग हो सकते हैं. पारिवारिक गतिविधियों में आपको हिस्सा लेना होगा. घर के छोटों की संगति पर पैनी निगाह बनाएं रखनी होगी.
तुला- इस सप्ताह समाज में सम्मान एवं प्रतिष्ठा की प्राप्ति के शुभ अवसर प्राप्त होंगे, तो वहीं दूसरी ओर रुके हुए महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे. सप्ताह के अन्तिम दो दिन प्रयासों में कमी न करें. ऑफिस में पारिवारिक वातावरण मिलेगा. व्यापार में साहस एवं पराक्रम से सफल हो सकेंगे, आर्थिक आय में वृद्धि की संभावनाएं नजर आ रही है. विद्यार्थी वर्ग यदि उच्च शिक्षा के लिए कहीं बाहर जाना चाहते हैं तो इस ओर सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से आपका यह सप्ताह कुछ गंभीर रहेगा. घर के बुजुर्ग के स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा ध्यान रखना होगा. नये सम्बन्धी एवं रिश्तेदारों से सम्पर्क स्थापित होंगे. 5 और 6 तारीख को मां से सेहत को लेकर अलर्ट रहने की सलाह दें.
वृश्चिक- इस सप्ताह अपनी नकारात्मक विचारधारा का त्याग कर सकारात्मक बनाने का प्रयास करें. पाठ-पूजा में अच्छा मन लगेगा. नौकरी पेशा की बात करें तो 3 तारीख के बाद से सहकर्मियों के कार्यों में हस्तक्षेप करने से बचें वहीं दूसरी ओर महत्वपूर्ण कार्य में अधिक परिश्रम करने से ही आपको संतोषजनक फल भी मिलेगा. इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री करने वालों के लिए सप्ताह लाभदायक रहेगा. खुदरा व्यापारियों को आर्थिक व्यय का सामना करना पड़ सकता है, सावधान रहें. युवा वर्ग मनोबल के आधार पर आगे बढ़ पायेंगे. पुराने या सामान्य रोग स्वास्थ्य बिगाड़ सकते हैं. पारिवारिक वाद-विवाद के कारण कठिनाइयों एवं समस्याओं का सामना करेंगे. गलतियां न होने पाएं अन्यथा परिवार में आपके मान-सम्मान को ठेस तक पहुंचने की आशंका है.
धनु- इस सप्ताह त्योहारों के आगमन से मन में प्रसन्नता बढ़ेगी, तो वहीं दूसरी ओर कोई शुभ सूचना भी मिलने की संभावना है. ऑफिस में उच्च पद पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सम्पर्क बनेंगे, क्योंकि कहीं न कहीं यह सम्बन्ध आपको उन्नति की ओर ले जा सकता है. व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा तथा दैनिक आय में वृद्धि भी होगी. विद्यार्थी वर्ग का पढ़ाई में मन लगेगा एवं शांतिपूर्वक पढ़ाई कर पाने में सफल रहेंगें. सेहत की बात करें तो आंखों से संबंधित कोई समस्या हो सकती है. सप्ताह के शुरुआत में वाहन चलाते समय सावधानी रखें अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. भाई-बहनों से पारिवारिक कार्यों में सहायता मिलेगी. साथ ही मित्रों से भी आर्थिक सहयोग तथा सकारात्मक सुझाव भी मिल सकता है.
मकर- इस सप्ताह अपनी शारीरिक एवं मानसिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही कार्यों की समीक्षा करनी होगी. समयानुसार इस सप्ताह को प्लान करें, ध्यान रहे सभी का संतुलित होना आपके लिए आवश्यक है. ऑफिस में परिश्रम एवं अपने सहयोगियों से ताल-मेल बना कर रखना ही आपके लिए लाभकारी रहेगा. सप्ताह के मध्य फुटकर व्यापारियों को व्यापार को बढ़ाने में सफलता मिल सकती है.पुराने लोन को खत्म कर पाने में सक्षम होंगे. युवा वर्ग यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लिया है तो उसमें सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. सेहत की बात करें तो शारीरिक स्थिति अच्छी रहेगी एवं पुराने रोगों में सुधार होगा. परिवार में कोई धार्मिक कार्य हो तो उसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें.
कुम्भ- इस सप्ताह मित्रों व परिजनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, जिससे खुद को बहुत कॉन्फिडेंट महसूस भी कर पाएंगे. आप सरकारी विभाग में कार्यरत हैं तो अधिकारी आपके कार्य से प्रसन्न होंगे तो वहीं दूसरी ओर मनपंदीदा स्थानान्तरण या प्रोमोशन मिलने के पूर्ण संभावना है. सोने-चाँदी का बिजनेस करने वाले व्यापारियों को लाभ प्राप्त होगा तो वहीं दूसरी ओर अपने पुराने ग्रहाकों पर अवश्य दृष्टि रखें. विद्यार्थियों को पढ़ाई में रुचि रहेगी व टीचरों का मार्गदर्शन मिलेगा. आई टी सेक्टर और सैन्य विभाग में जाने वाले युवाओं को कठोर मेहनत करना चाहिए. ध्यान रखें आवश्यकता होने पर रूटीन चेकअप कराना बेहतर होगा. परिवार में तनाव होने की आशंका है क्रोध एवं कटु वाणी पर नियंत्रण रखना होगा.
मीन- इस सप्ताह की शुरुआत गर्मजोशी के साथ प्रारम्भ करें. कार्य ऊर्जा काफी हद तक देखी जा सकती है जिसका अच्छा एडवांटेज लेना है. नौकरी में प्रयासरत लोगों को अच्छा अवसर प्राप्त होगा, तो वहीं दूसरी जो लोग नौकरी से संबंधित विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं उनको भी शुभ समाचार मिलेगा. अनाज के बड़े व्यापारियों को इस सप्ताह मंदी का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही कोई बड़ी डील करने से बचना होगा. स्वास्थ्य की बात करें तो जो लोग पेट के रोग से पीड़ित हैं, उन्हें इसमें आराम मिलेगा. ध्यान रहें बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवाइयों का सेवन न करें. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा की रुप रेखा बनेगी.
Chanakya Niti: चाणक्य की इस बात पर अमल कर लिया तो पति और पत्नी के बीच कभी नहीं रहेगी गलतफहमी