पंचांग के अनुसार नए सप्ताह की शुरूआत कार्तिक मास की प्रतिपदा तिथि से हो रही है. आज से शुक्ल पक्ष आरंभ हो रहे हैं, इस दिन सूर्य तुला राशि में गोचर कर रहा है. मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि समेत सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह जानते हैं.
मेष- यह सप्ताह सामाजिक अथवा राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. 18 तारीख के बाद से कार्य में आपको वरिष्ठ सहयोगियों से उचित मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा. ऑफिशियल कार्यों को लेकर इन दिनों शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. व्यवसाय से जुड़े लोग व्यापारिक यात्रा पर जाने से बचें. 19 के बाद से व्यापार में कुछ मंदी का सामना करना पड़ सकता है. सेहत की बात करें तो जिन लोगों की दिनचर्या में बदलाव हो गया है उनको दिनचर्या को ठीक करनी चाहिए अन्यथा स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. मित्रों से संपर्क बनाएं रखें. परिवार के लोगों के साथ अधिक समय व्यतीत होगा और कोई शुभ समाचार भी मिलेगा.
वृष- इस सप्ताह क्रोध और अहंकार के टकराव से बचें, अन्यथा आस-पास के लोगों से वाद-विवाद होने की पूर्ण आशंका है. मनमुताबिक कार्य न बनने से मानसिक रूप से निराश होते नजर आएंगे, इस दौरान आप तनावपूर्ण भी रह सकते हैं. 20 तारीख के बाद से करियर एवं शिक्षा के क्षेत्र में एक नयी उम्मीद लेकर आएगा. व्यापारियों को नयी योजना का प्रारम्भ करने से बचना चाहिए. युवाओं का आलस्य के कारण किसी कार्य में मन नहीं लगेगा लेकिन आलस्य का त्याग करना ही उनके लिए बेहतर रहेगा. यदि शुगर की समस्या है तो 18 के बाद से इस ओर सचेत रहने की आवश्यकता है. जीवनसाथी और पिता की बातों को प्राथमिकता देना आपके लिए लाभदायक साबित होगा.
मिथुन- इस सप्ताह के शुरुआत में अनैतिक प्रवृत्तियों से मन भ्रष्ट न हो जाए इस ओर विशेष ध्यान रखें. सट्टा और जुए में पैसा गंवा सकते हैं तो वहीं दूसरी ओर शेयर मार्केट में भी पैसा सोच-समझ कर निवेश करें. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को कुछ चिंता रहेगी कार्यों को लेकर 19 के बाद से कुछ सकारात्मक सूचना मिल प्राप्त हो सकती है. जो लोग खाद्य पदार्थों का व्यापार करते हैं उन्हें आर्थिक लाभ मिल सकता है. सेहत को ध्यान में रखते हुए शुद्ध एवं संतुलित भोजन का ही सेवन करें. परिवारजनों के माध्यम से आर्थिक सहयोग की भी स्वीकृति मिलेगी. यदि कोई भूमि सम्बन्धित सौदा करने जा रहें हैं तो सरकारी कार्य में लापरवाही न करें.
कर्क- इस सप्ताह अधिकतर आप मानसिक रूप से आलस्य महसूस करेंगे, लेकिन ध्यान रहें महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही न हो. भविष्य को लेकर मन में कई विचार परेशान कर सकते हैं. ऑफिशियल कार्यों को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है. यदि कुछ समय पहले ही कोई नया व्यवसाय आरम्भ किया था तो इस सप्ताह की 20 तारीख के बाद से व्यापार में गति देखने को मिलेगी. व्यावसायिक यात्रा शुरुआती दिन में न ही करें तो अच्छा होगा 21 के बाद से ठीक रहेगा. विद्यार्थियों का पढ़ने-लिखने में मन कुछ कम लगेगा. आपको बी.पी की समस्या रहती है तो अधिक क्रोध करने से बचें. परिवार में सदस्यों के मध्य आपसी मतभेद होगा, आपसी बात-चीत से समस्या को सुलझा लें.
सिंह- इस सप्ताह तोल-मोल कर बात करना शायद ठीक नहीं है. अपनी बात को सहजता के साथ कह देना ही श्रेयस्कर रहेगा. ऑफिशियल कार्यों के प्रति सजगता बनाए रखें. बॉस के द्वारा कहीं गयी बातों को टाले नहीं. व्यापार से संबंधित जुड़े लोगों को ग्राहकों से संपर्क बनाए रखना होगा. त्योहार के बाद इस सप्ताह मंदी का सामना करना होगा, जिसमें की कपड़ा व्यापारी की लिस्ट लंबी होगी. 20 तारीख के बाद से युवा वर्ग को क्रोध पर नियंत्रण रखना है, वर्तमान समय में लड़ाई-झगड़ा ठीक नहीं. सेहत में जिन लोगों की आंखों में प्रॉब्लम हैं खासकर एलर्जी से संबंधित वह सचेत रहें. कार्यक्रम में जाने के लिए निमंत्रण मिल सकता है, समयानुसार सपरिवार सम्मिलित हो सकते हैं.
कन्या- महादेव की आराधना से सप्ताह का प्रारम्भ करें ऐसा करने से मन के अज्ञात भय दूर होंगे और खुद में सकारात्मकता और ऊर्जावान महसूस करेंगे. नयी नौकरी के लिए चल रहें प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी, 20 तारीख के बाद संभावनाएं ज्यादा बनेंगी. ऑफिस के लोगों से अच्छा तालमेल बना रहेगा साथ ही मधुर वाणी से आप सबका दिल जीतने में कामयाब रहेंगें. सप्ताह के मध्य के बाद रोगों में सुधार देखने को मिलेगा, पेट से संबंधित रोगों से बचने के लिए अधिक मिर्च मसाले से दूरी बनाए रखें. पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित बना रहेगा. मांगलिक कार्य पूरे होंगे. जो लोग यह समय आर्थिक तंगी से गुजर रहा है एवं असहाय हैं उनको अपनी क्षमतानुसार सहयोग प्रदान करें.
तुला- इस सप्ताह का आरम्भ अच्छा होगा मानसिक तौर पर मजबूत दिखेंगे लेकिन सप्ताह का अंत मानसिक उलझनें बढ़ा सकता है. अपनी कीमती चीजों के प्रति अलर्ट रहें लॉस व चोरी होने की आशंका है तो वहीं दूसरी ओर 20 तारीख से में स्थितियां ठीक होती नजर आएंगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिनचर्या में व्यायाम व योग करते रहें, जिससे स्वास्थ्य ठीक रहें. माता-पिता के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें उन्हें भी योग करने की सलाह दें. यदि घर में कोई आयोजन है तो परिवार में सबके साथ ताल-मेल बना कर चलें, मिसकम्युनिकेशन विवाद को जन्म दे सकता है. सप्ताह के अंत में परिवार या कुल में कहीं से शोक समाचार मिलने की आशंकाएं बनी हुई है.
वृश्चिक- इस सप्ताह दूसरों का विवाद आपके माथे आ सकता है तो वहीं दूसरी ओर कानूनी दांव-पेंच से भी बचना होगा, क्योंकि यह विवाद आपके अपयश का भी कारण बन सकता है. जो लोग मेडिकल क्षेत्र से जुड़े हैं वह सतर्क रहें, साथ ही अधिक से अधिक लोगों की मदद भी करें. छोटे व्यापारियों को लाभ मिलने की पूर्ण संभावना है. 18 तारीख तक सरकारी नियमों का पालन करें. अन्य शहर की यात्रा के दौरान किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें. हेल्थ को लेकर सजग रहें डिहाइड्रेशन और गिर कर भयानक चोट लगने की आशंका है, वाहन चलाते समय गति संयमित रखें. सप्ताह के शुरुआत में विवाह योग्य लोगों के लिए अच्छा रिश्ता आ सकता है.
धनु- इस सप्ताह टीम को लीड करने का मौका प्राप्त होगा, सामाजिक कार्यकर्ताओं को सजग रहना चाहिए. तो वहीं दूसरी ओर ऑफिस में अधिनस्थ के लिए तीखी वाणी का प्रयोग न करें नहीं तो कार्य बाधित हो सकता है. नौकरी से संबंधित नकारात्मक सूचना मिलने की आशंका है. बड़े व्यापारियों को कोई भी निर्णय लेने में धैर्य बनाए रखना होगा. 20 तारीख के बाद से बड़े ट्रांजेक्शन को लेकर सचेत रहें. सेहत को लेकर सिर में दर्द और माइग्रेन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, चल रही महामारी के प्रति आपको सजग रहने की सलाह दी जाती है. परिवार व मित्रों के बताएं सुझावों को गंभीरता से लें. कम ही बोले शांत माहौल को अधिक महत्व दें.
मकर- इस सप्ताह कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, तो वहीं दूसरी ओर 19 तारीख के बाद से कार्यक्षेत्र में भी आपको हर कदम पर सफलता मिलने में विलंब होता नजर आएंगा. छोटे व्यापारियों को धन से संबंधित चिंताओं में कुछ राहत मिलने की संभावना है ,साथ ही इन दिनों आपको आर्थिक मामलों और लेन-देन के प्रति भी सचेत रहना चाहिए. युवाओं को करियर के क्षेत्र में निराशा हाथ लग सकती है. सेहत की बात करें तो अचानक स्वास्थ्य खराब हो सकता है. मोबाईल, टी.वी. एवं लैपटॉप का प्रयोग कम करें क्योंकि आंखों से पानी गिरना व जलन अधिक रहने वाला है. पारिवारिक वातावरण को प्रफुल्लित बनाने रखना आपके लिये लाभदायक साबित हो सकता है.
कुम्भ- इस सप्ताह भगवत् भजन और ज्ञान में वृद्धि की योजना बनानी होगी, जितना हो सके सीखना और सिखाना चाहिए. किसी को दिया हुआ ऋण इस सप्ताह के मध्य में वापस मिलने की पूर्ण संभावना है. कार्यक्षेत्र में अपने दृढ़ आत्मविश्वास और मनोबल से सभी कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा कर पाएंगे. ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वाले सरकारी कार्य व आर्थिक मामलों में योजना बना सकते हैं. अंत तक धन लाभ होने की भी संभावना दिखाई दे रही है. जो विद्यार्थी किसी टेक्निकल परीक्षाओं या मेडिकल संबंधित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह समय अनुकूल होगा. जिन बीमारियों के चलते समय से परेशान थे उसमें अब आराम मिलेगा. परिवार वालों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.
मीन- यह सप्ताह विलंब हो रहे कार्यों में तेजी की पूर्ण संभावना है. वह भी कार्य अब आसानी से पूरे होते दिखाई दे रहें है, जिसको लेकर कई दिनों से परेशान चल रहे थे. मानसिक विचलन भी सुधरता दिख रहा है. यदि आप घर से काम कर रहें हैं तो उच्च अधिकारी एवं सहकर्मी दोनों ही आपके कार्य व व्यवहार से प्रसन्न होंगे. व्यवसाय में जोखिम पूर्ण कार्यों में धन लगाना हानिकारक हो सकता है 19 तक आर्थिक तौर पर परेशान हो सकते हैं. स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा गंभीर रहना होगा, क्योंकि समस्या इस दौरान परेशान कर सकती है. महत्वपूर्ण फैसलों में बड़ों की बातों का मान रखें. विवाह आदि के सम्बन्ध में सकारात्मक निर्णय लिया जा सकता है.
भाई दूज पर इस बार बहन को दें वित्तीय सुरक्षा का स्पेशल गिफ्ट, ये हैं 5 बेहतरीन ऑप्शन