साप्ताहिक राशिफल (28 Sep से 4 Oct): कन्या और धनु राशि वाले न करें ये गलती, जानें सभी राशियों का राशिफल
Horoscope In Hindi: सप्ताह की शुरूआत शुक्र के राशि परिवर्तन से हो रही है. वहीं 142 दिनों के बाद शनि मार्गी हो रहे हैं. ऐसे में मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या समेत सभी राशियों के लिए इस सप्ताह का राशिफल विशेष है.
Weekly Horoscope: पंचांग के अनुसार नए सप्ताह की शुरूआत द्वादशी की तिथि से हो रही है. इस दिन पद्मिनी एकादशी व्रत का पारण है. सप्ताह के प्रथम दिन शुक्र का राशि परिवर्तन हो रहा है, वहीं दूसरे दिन यानि 29 सितंबर को शनि वक्री से मार्गी हो रहे हैं. यह सप्ताह सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण है. जानें सभी राशियों का राशिफल.
मेष- इस सप्ताह ग्रहों के हिसाब से स्थितियाँ चुनौती पूर्ण अधिक रहने वाली है, ऐसे में हाथ में आए काम में लापरवाही न करें. कमाई से अधिक बचत पर ध्यान दें, क्योंकि यह समय ख़र्चीला साबित हो सकता है. नौकरीपेशा लोग आर्थिक गतिविधियों में सर्तकता बनाए रखें, तो वहीं कार्यस्थल पर वरिष्ठों के साथ सहयोग और नम्रता का बर्ताव जरूरी होगा. बिजनेस के लिहाज से समय थोड़ा कठिन रहेगा. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई पर पूरा फोकस करें, मन विचलित हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से खान-पान में हैवी डाइट अवाइड कर मेवे, फल का इस्तेमाल लाभदायक रहेगा. यात्रा का योग है, पढ़ाई या बिजनेस के लिए शहर से बहार जा सकते हैं. परिवार वालों के साथ कम्यूनिकेश गैप न करें.
वृष- इस सप्ताह एक नयी पहचान बनानी होगी, जो कि समाजिक स्तर को मजबूत करेगी. इस समय धैर्य और आत्मविश्वास में कमी न करें. ऐसे में सकारात्मक विचारों के साथ अधूरे सभी काम निपटाने की कोशिश करें. ऑफिस में दूसरों की भी मदद दे सकते हैं, लेकिन ध्यान रहें उनके कार्य में हस्ताक्षेप न हो. सेहत और सोच दोनों को मजबूत रखें. कारोबार में बढ़त रहेगी और सप्ताह का अंत लाभ देकर जाएंगा. विद्यार्थी वर्ग व शोध कर रहें युवा अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उच्च रक्त चाप के रोगियों को अलर्ट रहना होगा, 1 तारीख के बाद से जटिल रोगों में राहत मिलेगी. परिवार में वाद-विवाद व तर्क-वितर्क की परिस्थिति में सावधान रहें, परिवार में सहयोग का भाव रखें.
मिथुन- इस सप्ताह ग्रहों के अनुसार किसी भी तरह की लापरवाही बड़ा नुकसान कर सकती है. ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन रखना होगा, साथ ही पहले से लिया काम किसी सूरत में पेंडिंग न रखें. हर काम में गंभीरता नजर आनी चाहिए. कारोबार से जुड़े मामले में लेन-देन को लेकर सतर्कता रखनी होगी, क्योंकि दूसरा पक्ष आपसे अतिरिक्त लाभ के लिए मौके की खोज में है. सप्ताह के स्टार्ट में ही लेन-देन का निस्तारण कर दें. सेहत को लेकर चिंतामुक्त रह सकते हैं. विद्यार्थी और नौकरी के लिए तैयारी कर रहे, युवा 30 सितम्बर के बाद से लक्ष्य से बिल्कुल न हिलें. घर-परिवार में आर्थिक तौर पर मदद करनी पड़ेगी खासकर भाई-बहन की ओर से यह मांग हो सकती है.
कर्क- इस सप्ताह अपनी प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल कर पाएंगे, इसके लिए खुद पर भरोसा रखना होगा. घर हो या बाहर कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को उच्चाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चल सकता है, जिसमें महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चर्चा होगी. बिजनेस से जुड़े लोगों को सप्ताह के मध्य से नए बिजनेस का ऑफर मिलता नजर आ रहा है. युवाओं को मित्रों का साथ देना चाहिए. हेल्थ को लेकर सप्ताह के शुरुआत में सतर्क रहें, बीपी के मरीज परेशान हो सकते हैं, मगर अंत तक आते राहत महसूस करेंगे. धारदार वस्तु, आग या बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल सतर्कता से करें. बड़े-बुजुगों के साथ समय व्यातीत करें, उनके अनुभवों को आत्मसात करना लाभकारी रहेगा.
सिंह- इस सप्ताह शुरुआत में हो सकता है चीजें योजना के अनुसार काम न करें, लेकिन 1 तारीख के बाद से आपके प्रयास से रुके हुए कामों को पूर्ण करेगा. धीरज रखें और काम में फोकस में बढ़ाए. ऑफिशियल वर्क लोड से घिरे रहेंगे, इसलिए छोटी-छोटी बातों को लेकर सहकर्मियों से विवाद नहीं करना चाहिए. व्यापार से जुड़े लोगों को पैसे के लेन-देन को लेकर खास ध्यान रखना होगा. वहीं दूसरी ओर बचत या आय की योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई चूक न हो. सप्ताह के अंतिम दिनों में सरकारी टैक्स को लेकर लापरवाही न करें. स्वास्थ्य में सिर दर्द रहेगा. सर्वाइकल स्पोंडिलाइटिस के रोगी भी अलर्ट रहें. इस राशि वालों के लिए सप्ताह पारिवारिक रुप से उतार-चढ़ाव वाला होगा.
कन्या- इस सप्ताह रिश्तेदार या घनिष्ठ मित्र सहयोगी की भूमिका निभाएंगे. साथ ही मित्रों से भी तालमेल अच्छा रखना है. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को सप्ताह के मध्य तक मन मुताबिक फल मिलने में संदेह रहेगा, तो वहीं दूसरी ओर कार्य योजनाओं से जुड़े बिंदुओं पर विश्वसनीयता बनाए रखें. डाटा सिक्योरटी पर ध्यान रखें. कारोबारियों के लिए शुरुआती दिन कठिन होंगे, लेकिन सप्ताह का अंत मुनाफे वाला होगा. फूड-मेन्यूफैक्चरिंग और मेडिकल सेक्टर से जुड़े लोगों को खास तौर पर लाभ देगा. स्वास्थ्य के मामले में थोड़ा-उतार चढ़ाव रहेगा. तनाव से बचें साथ ही मॉर्निंग वॉक-जॉगिंग आदि का रूटीन बनाए. घर में आयोजन हो सकते हैं, किसी का जन्मदिन या अन्य विशेष दिन हो तो उत्सव के साथ मनाए.
Mahabharat: कौन थीं दुर्योधन की पत्नी, जिसके नाम पर बनी कहावत आज भी प्रचलित है
तुला- इस सप्ताह स्वास्थ्य लिए विशेष सतर्क रहने वाला है, क्योंकि स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण अन्य आयामों में भी पूर्ण रूप से ध्यान नहीं दे पाएंगे. बेहतर होगा कि पुराने अटके काम ही निपटा लें. हालांकि ऐसा दो या तीन दिन ही रहने वाला है. ऐसे में आगे तेजी बढ़ाने के लिए मानसिक तौर पर मजबूत बने रहें. बिजनेस से संबंधित कार्यों में उत्साहवर्द्धक कम रहेगा, बड़े निवेश करने से बचे. युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में पूरा फोकस लगाएं, आलस्य को हावी न होने दें, क्योंकि बेहतर परिणाम की संभावना है. सतर्कता के साथ डाइट को प्लान करें. घर में पैतृक विवाद से बचें. 4 अक्टूबर के बाद से कोर्ट से संबंधित मामलों में लाभ होगा.
वृश्चिक- इस सप्ताह इस राशि वालों के लिए मिला-जुला रहेगा. 2 अक्टूबर के बाद से आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव वाली स्थितियाँ देखने को मिलेगी. ऑफिस में उन्नति एवं आधिकारिक पद की प्राप्ति के साथ स्थानान्तरण भी हो सकता है. जो लोग कस्टमर डील करते हैं उनको विवादों में नहीं पड़ना चाहिए. व्यापार करने वालों को अधिक लाभ की प्राप्ति होगी, तो वहीं दूसरी ओर आधे-अधूरें कार्य भी जल्दी पूरे होते नजर आएंगे. विद्यार्थियों को शिक्षा एवं बौद्धिक कार्य क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी. हेल्थ की बात करें तो मांसपेशियों में दिक्कतें हो सकती है. माता-पिता के साथ समय व्यतीत करना चाहिए, यदि आप नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं तो कुछ दिन की छुट्टी लेकर उनसे मिलने आए.
धनु- इस सप्ताह जहां एक ओर आप अन्तर्मन में झाँकने का प्रयत्न करेंगे तो वहीं दूसरी ओर परिस्थितियां आपको बहार की ओर देखने को विवश करेंगी. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों का कार्यभार अधिक रहेगा, सहयोगियों एवं अधीनस्थों की सहायता से कार्य पूर्ण करने में समर्थ होंगे. व्यावसायिक मामलों में सप्ताह का मध्य शुभ नहीं है, हो सकता है व्यवसाय में बड़े परिवर्तन करने का मन में विचार आए. नये व्यापार का आरम्भ सोच-समझकर व ध्यान पूर्वक करना चाहिए. युवा वर्ग नयी नौकरी के प्रयासों में सफल हो पाएंगे, 1 अक्टूबर के संपर्कों को मजबूत करें. स्वास्थ्य की दृष्टि से एलर्जी को लेकर कुछ परेशान होते नजर आएंगे. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की योजना बन सकती है.
मकर- इस सप्ताह आत्मविश्वास मजबूत रहेगा. सप्ताह के मध्य से आपकी व्यक्तिगत पहचान व कार्य में सफलता प्राप्त होगी. ऑफिस में थोड़ी सी स्थिति टफ हो सकती है यानि जो लोग साथ काम कर रहें है, उनके साथ ताल-मेल बिगड़ने की आशंका दिख रही है. व्यवसाय के क्षेत्र में योजना के अनुरूप कार्य करने से सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है. इस दौरान विद्यार्थियों को अधिक से अधिक समय पढ़ने में लगाना चाहिए. सेहत की बात करें तो अधिक तला व चिकनाईयुक्त भोजन करने से बचना होगा, नहीं तो पेट संबंधित कोई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. फ्री समय में परिवार एवं बच्चों सहित मौज-मस्ती करनी चाहिए, खासकर छुट्टी वाले दिन घर वालों के साथ समय व्यतीत करें.
कुम्भ- इस सप्ताह के शुरुआत में आप रुके हुए महत्वपूर्ण कार्य कर पाने में सक्षम होंगे, वहीं खुद में प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों का कॉनफिडेंस का लेवल बढ़ेगा लो प्रोफाइल में थोड़ा सा एडमिनीस्ट्रेटीव हो सकते हैं, साथ ही अपनी बात को मुखरता के साथ रखना चाहिए. फुटकर का व्यापार करने वालों को अच्छा मुनाफा होगा. मध्य से व्यापार में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. युवा वर्ग शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र में विशेष सफलता अर्जित करेंगे. हेल्थ के मामलों में पुराने एवं जटिल रोगों में राहत मिलेगी, साथ ही ठंड के कारण श्वास संबंधित परेशानियां का सामना करना पड़ेगा. जीवनसाथी व परिवार के अन्य सदस्यों से ताल-मेल बना कर चलना चाहिए.
मीन- इस सप्ताह मानसिक व्यथा से छुटकारा मिलेगा, साथ ही पारिवारिक उलझनों का समाधान भी मिलेगा. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो उच्चाधिकारीयों के मान-सम्मान में कमी न रखें, तो वहीं दूसरीओर निम्न वर्ग के कर्मचारी से आपको भी मान-सम्मान मिलेगा. यदि आप किसी कम्पनी या फैक्ट्री के मालिक हैं तो इन दिनों अधिक आय के बारे में प्रयासरत रहेंगे, 3 तारीख के बाद से आपकी इम्पॉर्टेंट डील पक्की होगी. स्वास्थ्य में खांसी, जुकाम और कफ आदि मौसम सम्बन्धित समस्या हो सकती हैं. वैश्विक महामारी को लेकर भी अर्लट रहने की आवश्यकता है. परिवार के सदस्यों का साथ एवं सहयोग प्राप्त होगा. जिन लोगों के साथ अनबन है सप्ताह के मध्य से वह विवाद समाप्त होने की संभावना है.
Chanakya Niti: कोई भी नया काम शुरू करने से पहले चाणक्य की इन बातों को जान लें