साप्ताहिक राशिफल (26 Oct से 1 Nov): कन्या और कुंभ राशि न करें ये काम, जानें सभी राशियों का राशिफल
Horoscope In Hindi: 26 अक्टूबर से नए सप्ताह का आरंभ हो रहा है. ग्रहों की चाल मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या समेत सभी राशियों पर प्रभाव डाल रही है, आइए जानते हैं सभी राशियों का साप्ताहिक राशिफल.
![साप्ताहिक राशिफल (26 Oct से 1 Nov): कन्या और कुंभ राशि न करें ये काम, जानें सभी राशियों का राशिफल Rashifal Horoscope Weekly Horoscope October November 2020 Check Predictions kanya Rashi And Of All Zodiac Signs Papankusha Ekadashi 2020 साप्ताहिक राशिफल (26 Oct से 1 Nov): कन्या और कुंभ राशि न करें ये काम, जानें सभी राशियों का राशिफल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/07120855/Horoscope.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weekly Horoscope: मेष राशि वालों को इस सप्ताह विशेष ध्यान रखना होगा. क्रोध से बचें लेनदेन के मामलें में लापरवाही भारी पड़ सकती है. वृष राशि वाले वाणी दोष से बचें. मिथुन राशि वालों को जीवन साथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा और नई योजनाओं को पूरा कर सकेंगे.
मेष- इस सप्ताह काम-काज की शुरुआत अच्छी होगी, तो वहीं दूसरी ओर बिगड़े सम्बन्धों को सुधारने का अवसर मिलेगा. आपके द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होते नजर आ रहें हैं. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो पिछली ग़लतियों की सीखना चाहिए. सहकर्मियों से थोड़ा और सौम्य में बोलें. बैंकिंग से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा लेकिन सप्ताह के मध्य से टार्गेट बढ़ाने की मांग आ सकती है. रियल स्टेट का कारोबार करने वालों के नये प्रोजेक्ट्स शुरू हो सकते हैं. हेल्थ की समस्या बढ़ती हुई नजर आ रही है. छोटी सी भी समस्या को अनदेखा न करें. उधार देने से बचना चाहिए. अनजान व्यक्ति की सलाह पर ज्यादा भरोसा कर अपनों पर शंका न करें.
वृष- इस सप्ताह सर्वप्रथम कार्यों की लिस्ट तैयार कर लेनी चाहिए, क्योंकि ग्रहों की स्थितियाँ जहां एक ओर आलस्य देंगी तो वहीं दूसरी ओर सप्ताह के अन्त में लाभ के अवसर कम मिलेंगे. सप्ताह के मध्य से कलात्मक कार्यों में मन लगेगा, वहीं इसमें शानदार परिणाम मिलते नजर आ रहें हैं. बड़ी कंपनी से जॉब के ऑफर मिल सकते हैं. व्यापारिक मामलों में महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ेगा. विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर लापरवाह न हो, क्योंकि कहीं न कहीं आलस्य पढ़ाई में बाधक बन सकती है. मांसपेशियों में दर्द की शिकायत रहेगी. मां व मां तुल्य महिलाओं के प्रति सम्मान रखें. मकान बनवाने या ठीक करने की योजना बना रहे हैं तो इस सप्ताह शुरुआत की जा सकती है.
मिथुन- इस सप्ताह सम्मान को लेकर सजग रहना चाहिए, ध्यान रहें बेवजह ही दूसरों के मामले में बोलने से बचें. आजीविका के क्षेत्र में इस समय अच्छे अवसर प्राप्त होंगे तो वहीं मन में उत्साह को प्राथमिकता देनी चाहिए. निस्संदेह चुनौतीपूर्ण कार्यों को पूरा कर पाएंगे. ऑफिस की ओर से यात्रा करनी पड़ सकती है. व्यापारिक मामलों में हो सकता है, 27 28 तारीख को कठिनाइयों का सामना करना पड़े. मित्रों के साथ व्यापार की योजना बनेगी. युवा वर्ग कला का प्रदर्शन करने में संकोच न करें. खेल और कला के क्षेत्र में जाने के अवसर प्राप्त होंगे. माइग्रेन का रोग परेशान करेगा इसका कारण हाईपर एसिडिटी न हो. पैतृक सम्पत्ति से आपको लाभ मिलने की संभावनाएं हैं.
कर्क- इस सप्ताह आर्थिक मामलों में कुछ राहत मिल सकती है, तो वहीं दूसरी ओर भौतिक स्तर को ऊँचा उठाने का प्रयास करें. कठिन कार्यों को आसानी से पूरा कर लेंगे. बिजनेस में तेजी आने की प्रबल सम्भावना है. अपने नियम कानून का समझौता न करें. युवाओं को अपने रुचिकर कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में रुचि कम रहेगी. सप्ताह के मध्य में इंफेक्शन होने की आशंका है साथ ही नाक,कान और गले की समस्या को लेकर सचेत रहें. घर में बच्चों को लेकर सोच में रहेंगे. परिवार में सदस्यों के प्रति व्यवहार अच्छा रखें. सप्ताह अन्त में परिवार के साथ कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं.
सिंह- इस सप्ताह शंका का बीज आपके काम को प्रभावित कर सकता है. सप्ताह के मध्य ऑफिस में तकनीकी खराबी आने से कुछ परेशान हो सकते हैं. सजग रहें अच्छे कार्यों की लोग जानबूझकर आलोचना करेंगे. बॉस के साथ तालमेल बिगड़ने की आशंका है. बड़े व्यापारी उधार में सौदा कम करें यदि करना ही पड़ता है तो पुख्ता कागजी कार्यवाही कर लें. कमर व पैर दर्द को लेकर परेशान नजर आएंगे. योग एक्सरसाइज मॉर्निंग वॉक इनका तालमेल आपके जीवन शैली को अच्छा रखेगा. बड़ों के प्रति व्यवहार खराब न करें घरेलू सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी परिवारजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. यदि कई दिनों से वाहन की सर्विस आदि नहीं कराई है तो इस बार करा लेना चाहिए.
कन्या- इस सप्ताह भविष्य के निवेशों के लिए योजना बनाना लाभकारी रहेंगे. प्रारम्भ में ही इसको लक्ष्य तक पहुचाएं. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो कार्य को अपडेट करके रखें. नयी नौकरी मिलने की संभावना है. व्यापार यदि साझेदारी में करनी की सोच रहें हैं तो उसके लिए समय उत्तम है. सप्ताह के मध्य से इस ओर आगे बढ़ना चाहिए. विद्यार्थियों को भाग्य का सपोर्ट मिलेगा पूरा सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. युवा वर्ग कम प्रयासों के बाद भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर लेंगे, साथ ही बड़ों के प्रति व्यवहार अच्छा रखें. गिरकर व फिसल कर चोट लगने की आशंका है अपना ध्यान रखें. घर में पेंटिंग कराने का विचार बन रहा है, तो इस सप्ताह करा लेना चाहिए.
तुला- इस सप्ताह कई सोचे हुए कार्यों को पूरा कर पाएंगे. बुद्धि काफी प्रखर है, की गई प्लानिंग सफल होगी. सप्ताह के मध्य में क्रोध बढ़ेगा, ध्यान रहें इस समय धैर्य का साथ नहीं छोड़ना चाहिए. यात्रा के लिए समय उपयुक्त चल रहा है. कार्यक्षेत्र से जुड़े लोग कार्यों को पूरा कर पाएंगे, तो वहीं दूसरी ओर फाइनेंस से जुड़े करियर में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा इससे संबंधित लोग सजग रहें. इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस करने वाले व्यापारियों को लाभ होगा, पुरानी रुकी हुई डील को भी पूरा करेंगे. विद्यार्थी पढ़ाई में एकाग्रता बनाए रखें. हेल्थ में रक्त चाप के रोगी सजग रहें. परिवार के साथ समय व्यतीत करें उनके साथ यात्रा पर भी जा सकते हैं.
वृश्चिक- इस सप्ताह सकारात्मक सोच के बल पर आप परेशानियों का समाधान निकालने में सक्षम होंगे. तो वहीं काम को लेकर उत्साह बढ़ेगा. 27 से 29 के बीच प्रोमोशन मिलने की संभावनाएं बन रही हैं. ऑफिस में अपनी वाणी पर विशेष ध्यान रखना होगा किसी को भी कटु वचन नहीं बोलना चाहिए. अनाज के कारोबारियों को एक साथ कई ऑर्डर मिल सकते हैं. होलसेल से जुड़े कारोबारियों को भी अच्छा लाभ मिलेगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई में रुकावटें आएंगी गलत संगति में समय बर्बाद न करें. शारीरिक थकावट रहेगी. सेहत के प्रति लापरवाही न करते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. मित्रों के प्रति व्यवहार अच्छा रहें, मजाक में भी किसी का दिल न दुखाएं.
धनु- इस सप्ताह कार्यों में मिली सफलता पाकर प्रसन्न रहेंगें. सामाजिक कार्यों में भाग लेना चाहिए. महत्वपूर्ण निर्णयों में दिल के बजाय दिमाग से सोचें. उधार लेन-देन दोनों से ही दूरी बनाएं रखनी होगी, नहीं तो धन डूब सकता है. सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को प्रोमोशन के साथ-साथ सम्मान भी मिलेगा. जो लोग व्यापार करते हैं उनको डील करते समय सजग रहना चाहिए, क्योंकि इस समय कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है. सोने-चांदी के बड़े व्यापारियों को नुकसान की आशंकाएं बनी हुई है. विद्यार्थी पढ़ाई से भटक सकते हैं. सप्ताह के अंत में महिलाओं की हार्मोनल समस्या बढ़ सकती है. घर में वृद्ध के नेतृत्व में कार्य करने में अधिक आनंद अनुभव होगा, उनके सानिध्य में रहना चाहिए.
मकर- यह सप्ताह आपके लिए कुछ विरोधाभासी हो सकता है एक तरफ आप अन्तर्मन में झाँकने का प्रयत्न करेंगे तो दूसरी और परिस्थितियां आपको बहार की ओर देखने को विवश करेंगी, दोनों ही स्थितियों में धैर्य से निर्णय लें. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों का कार्यभार अधिक रहेगा, सहयोगियों एवं अधीनस्थों की सहायता से कार्य पूर्ण होने में समर्थ होंगे. व्यावसायिक रूप से यह सप्ताह बहुत शुभ नहीं रहेगा, हो सकता है 28 तारीख के बाद से व्यवसाय में बड़े परिवर्तन करने का मन में विचार आए. नये व्यापार का आरम्भ सोच-समझकर व ध्यानपूर्वक ही करें. जो लोग बीमार चल रहें हैं उनको सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए. परिवार के साथ मांगलिक कार्य में जाना पड़ सकता है.
कुंभ- यह सप्ताह फूक-फूक कर कदम रखना चाहिए. मनःइच्छा पूर्ण होगी, लेकिन प्रयासों को पूरा करने के बाद ही. आध्यात्मिक विषयों के अध्ययन की तरफ रुचि होगी. सभी कार्य सुचारू रूप से पूर्ण हो जायेंगे, कर्मचारियों के प्रति विश्वास बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोगों के ऊपर से दबाव अधिक रहेगा. व्यापारिक मामलों में लोग आपको खींचने का प्रयास कर सकते है, इसलिये बेहतर है की विवादित बातों से दूरी रखें. युवा वर्ग बड़ा प्रोजेक्ट पूरा होने से राहत की सांस लेंगे, कला और साहित्य से जुड़े लोगों को सम्मान मिल सकता है. रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है, हेल्थ को लेकर सजग रहें. दवाइयों में भी खर्च होगा. रिश्तेदारों का सहयोग करना पड़ेगा, 29 तारीख के बाद से घरेलू मामलों में संभलकर चलें.
मीन- इस सप्ताह हो सकता है आपके द्वारा सोचे गए कार्य विपरीत दिशा में जाते हुए नजर आएं, कहने का तात्पर्य है कि जो कार्य आप ठानेगें वह कार्य पूरा होने में संदेह रहेगा. आर्थिक वृद्धि से ज्यादा आर्थिक व्यय हो सकता है. यात्रा के दौरान पूरी सावधानी रखकर आगे बढ़े. यदि उच्च पद पर नौकरी कर रहे हैं तो रिश्वत के लेन-देन से बचें. जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं उनको पैसे के मामलों में पारदर्शिता रखनी चाहिए. विद्यार्थियों की आलस्य की वजह से अध्ययन में अरुचि बढ़ सकती है. खान-पान को ड्राईफ्रूट को भी शामिल करें. परिवार से दूर स्थान पर रहना पड़ सकता है बड़ों के साथ वार्ता एवं व्यवहार अच्छा रखें उन्हें मान-सम्मान दें.
Chanakya Niti: सुखद दांपत्य जीवन जीना चाहते हैं तो चाणक्य की इन बातों को जीवन में उतार लें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)