Jupiter Transit 2021: मकर राशि से कुंभ राशि में होने जा रहा है गुरू का गोचर, सभी राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
Rashifal Jupiter Transit In Aquarius 2021: मकर राशि से गुरू ग्रह का अब कुंभ राशि में गोचर होगा. गुरू का राशि परिवर्तन सभी राशियों पर प्रभाव डालेगा. गुरू गोचर का आपकी राशि पर क्या असर होगा, आइए जानते हैं.
Guru Gochar 2021: कुंभ राशि में 6 अप्रैल से गुरू का गोचर आरंभ हो रहा है. गुरू को ज्योतिष शास्त्र में अत्यंत शुभ फल प्रदान करने वाला ग्रह माना गया है. वर्ष 2021 में गुरू का यह प्रथम राशि परिवर्तन है. मकर राशि से गुरू अभी तक शनिदेव के साथ युति बनाए हुए थे. आपकी राशि के लिए गुरू का गोचर शुभ होगा या अशुभ जानते हैं-
राशिफल (Horoscope) मेष राशि: आपकी राशि के लिए गुरू का राशि परिवर्तन जॉब, व्यापार और शिक्षा के लिए अच्छा फल लेकर आ रहा है. विद्यार्थियों को परिश्रम का अच्छा फल मिलेगा.
वृष राशि: जॉब यदि बदलना चाहते हैं या फिर जॉब की तलाश है तो इन दोनों ही स्थितियों में शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. धन का व्यय सोच समझ कर करें. ज्ञान प्राप्त के लिए यह गोचर उत्तम है.
मिथुन राशि: प्रेम संबंधों में अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं. शिक्षा आदि में आने वाली रूकावटें दूर होंगी. विद्यार्थियों को शुभ फल प्राप्त होगे. करियर में वृद्धि हो सकती है.
Somvati Amavasya 2021: 12 अप्रैल को है सोमवती अमावस्या, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और इसका महत्व
कर्क राशि: सेहत का ध्यान रखें. धनहानि हो सेकती है इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है. जॉब और बिजनेस में वृद्धि हो सकती है. मन में नकारात्मक विचारों को न आने दें.
सिंह राशि: बिजनेस और निवेश के मामले में अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं. वाणी को मधुर बनाए रखें. गलत कार्यों को करने से बचें. किसी का अपमान न करें. वाद विवाद की स्थिति से हानि उठानी पड़ सकती है.
कन्या राशि: जॉब और करियर को लेकर कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. जल्दबाजी में कोई कार्य न करें. सेहत और खानपान का उचित ध्यान रखें. क्रोध आदि से बचें.
तुला राशि: शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. नए कार्य आरंभ कर सकते हैं. आय के स्त्रोत विकसित करने में सफल रहेंगे. आवश्यक हो तभी यात्रा करें.
वृश्चिक राशि: मान सम्मान और धन के मामले में गुरू का राशि परिवर्तन शुभ फल प्रदान कर सकता है. जॉब में प्रमोशन की स्थिति भी बन रही है. धन का सही प्रयोग करने में सफलता मिलेगी.
धनु राशि: आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्य में कुशला आएगी. वरिष्ठ और उच्च पदों में बैठे लोगों से संबंध मधुर होंगे. नए कार्य को आरंभ करने की योजना बना सकते हैं.
मकर राशि: महत्वपूर्ण मामलों में बहुत सोच समझ कर ही निर्णय लें. जल्दबाजी में किए गए कार्य से हानि भी हो सकती है. क्रोध न करें. सामने वाले को पूर्ण सम्मान प्रदान करें.
कुंभ राशि: आपकी राशि में गुरू का प्रवेश होने जा रहा है. गुरू लग्न में विराजमान रहेंगे. गुरू का लग्न यानि प्रथम भाव में आना अतिशुभ हो सकता है. गलत कार्यों से दूर रहें. मन में अच्छे विचार रखें. मान सम्मान में वृद्धि होगी. कई मामलों में अच्छे फल मिलेंगे.
मीन राशि: नए संपर्क बनाने में मदद मिलेगी. धन का व्यय अधिक हो सकता है. इस पर ध्यान दें. यात्रा करनी पड़ सकती है. जॉब में लाभ की स्थिति बन सकती है. धैर्य और संयम बनाएं रखें.
Married Life: दांपत्य जीवन से कलह और तनाव दूर करने के लिए करें ये 5 उपाय, आएगी सुख-समृद्धि और शांति