Jyotish Vidya: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा का कारक माना गया है. सूर्य ऊर्जा भी हैं. सूर्य जब किसी व्यक्ति की कुंडली में शुभ स्थिति में विराजमान होते हैं तो व्यक्ति को अच्छी जॉब, उच्च पद और ख्याति प्रदान करते हैं.


सूर्य के शुभ फल
सूर्य जब शुभ होता है तो व्यक्ति को प्रसिद्ध प्रदान करते है. सूर्य प्रधान व्यक्ति बहुत लोकप्रिय होता है. ऐसे लोग खूब सम्मान भी प्राप्त करते हैं. सूर्य व्यक्ति को पुरस्कार भी दिलाता है. सूर्य जिनका अच्छा होता है वे लोग ऑफिस में बॉस होते हैं और नेतृत्व करते हैं. सूर्य धनवान भी बनाता है.


सूर्य के अशुभ फल
व्यक्ति की जन्म कुंडली में जब सूर्य अशुभ स्थिति में हो तो ऐसे लोग मान सम्मान पाने के लिए संघर्ष करते हैं. प्रमोशन में दिक्कत आती है और अपयश भी प्राप्त होता है. सूर्य जब अशुभ होता है तो व्यक्ति प्रतिभाशाली होने के बाद भी नेतृत्व करने के सुख से वंचित रहता है. मानसित तनाव और रोग भी देता है.


सूर्य का राशि परिवर्तन
16 अगस्त 2020 को शाम 7 बजकर 10 मिनट पर सूर्य कर्क से राशि सिंह में प्रवेश करेंगे. इस दिन सिंह संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. सिंह राशि सूर्य की अपनी राशि है. इस दिन सूर्य शनि के प्रभाव से मुक्त होंगे. सूर्य और शनि में शत्रुता है. दोनों में पिता और पुत्र का संबंध है.


सूर्य का उपाय
सूर्य को ग्रहों का राजा कहा गया है. सूर्य की अशुभता को दूर करने के लिए नित्य सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए. पिता की सेवा करें. किसी का शोषण न करें. उनके अधिकारों का हनन न करें. रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. इसलिए इस दिन सूर्य भगवान की विशेष पूजा करनी चाहिए. वाणी दोष और क्रोध से बचना चाहिए. अंहकार न करें.


Chanakya Niti: पति-पत्नी के संबंधों के बीच नहीं आनी चाहिए ये बातें, दांपत्य जीवन मेें आती हैं मुश्किलें