Kanya,Dhanu And Makar Rashi: कन्या, धनु और मकर राशि वालों के लिए नवंबर का माह बहुत ही महत्वपूर्ण है. दिवाली के बाद दो बड़े ग्रह एक साथ आने वाले. इन दो बड़े ग्रहों के साथ आने पर सभी 12 राशियों पर इस का प्रभाव पड़ेगा. लेकिन यह परिवर्तन कन्या, धनु और मकर राशि वालों के लिए विशेष रहेगा.


गुरु- शनि का बन रहा है विशेष योग
दिवाली के बाद 20 नवंबर 2020 को विशेष संयोग बन रहा है. इस दिन गुरु मकर राशि में आ रहे हैं. मकर राशि में शनि पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में गुरु-शनि की युति हो रही है. गुरु और शनि के मिलन को एक शुभ योग के तौर पर देखा जा रहा है जो सभी राशियों के साथ देश-दुनिया पर भी अपना पूरा प्रभाव डालेगा.


गुरु का स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र में गुरु का स्वभाव गंभीर और चिंतन करने वाला माना गया है. गुरु विद्या और ज्ञान के कारक माने गए हैं वहीं जीवन में उच्च पद भी गुरु प्रदान करते हैं. जॉब और करियर निर्माण में गुरु की अहम भूमिका मानी गई है.


शनि का स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक क्रूर ग्रह माना गया है. शनि देव को सभी ग्रहों में न्यायाधीश माना गया है. शनि व्यक्ति को उसके कर्माें के आधार पर अच्छे और बुरे फल प्रदान करते हैं.


गुरु और शनि का संबंध
गुरु और शनि ग्रह में सम संबंध है. यानि न खराब और न ही अच्छे. ये दोनों ही ग्रह एक दूसरे से शत्रुता नहीं रखते हैं. बल्कि शनि देव गुरु का आदर करते हैं.


Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार इन तीन चीजों से व्यक्ति को रहना चाहिए दूर, नहीं मिलती है सफलता


गुरु और शनि कब तक एक साथ रहेंग
पंचांग के अनुसार गुरु और शनि मकर राशि में 6 माह के लिए एक साथ रहेंगे. गुरु इस राशि में 5 अप्रैल 2021 तक रहेंगे.


कन्या राशिफल
कन्या राशि वालों को गुरु और शनि से बनने वाना संयोग से लाभ होगा. इस दौरान अच्छी जॉब मिलने की इच्छा पूरी हो सकती है. इस गोचर काल में नए अवसर प्राप्त होगें, व्यापार में अच्छी सफलता मिलेगी. वाहन आदि खरीदने की भी योजना बना सकते हैं.


धनु राशिफल
धनु राशि वालों के लिए भी गुरु और शनि की युति लाभकारी रहेगी. इस दौरान रूकी हुई शिक्षा पूरी हो सकती है. शिक्षा और करियर के लिए यह समय अच्छा रहेगा. गुरु शनि का यह योग आर्थिक दृष्टि से भी आपके लिए अच्छा रहेगा.


मकर राशिफल
मकर राशि वालों को इस दौरान यात्राएं करनी पड़ सकती है विदेश यात्रा की भी संभावना बनी हुई है. नए लोगों से मिलना होगा. गुरु और शनि का मिलन आपको सम्मान प्रदान करेगा. शादी विवाह का भी योग बन रहा है.


Diwali 2020: तुला राशि में सूर्य-चंद्रमा और धनु राशि में गुरु, दिवाली पर जानें लक्ष्मी पूजन का सही समय