कन्या राशिफल: सूर्य का कन्या राशि में होने जा रहा है प्रवेश, बढ़ सकती हैं परेशानी, जानें कब है कन्या संक्रांति
Horoscope In Hindi: कन्या राशि में सूर्य का प्रवेश होने जा रहा है. सूर्य इस समय सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं. सूर्य का गोचर कन्या राशि में क्या फल देगा, आइए जानते हैं सूर्य का कन्या राशि में गोचर का राशिफल.
Surya Gochar Kanya Rashi: कन्या राशि को राशि चक्र के अनुसार छठवीं राशि माना गया है. कन्या राशि में सूर्य का प्रवेश होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य को आत्मा का कारक माना गया है. सूर्य को आत्मा भी कहा गया है वहीं सूर्य ऊर्जा के भी कारक हैं. सूर्य जब कन्या राशि में आएंगे तो क्या फल देंगे इस बारे में जानना बहुत ही जरूरी है.
कन्या राशि में सूर्य का गोचर कन्या राशि में सूर्य गोचर 16 सितंबर से आरंभ होने जा रहा है. सूर्य के इस राशि परिवर्तन को कन्या संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. पंचांग के अनुसार 16 सितंबर 2020 को सूर्य रात्रि 19 बजक 07 मिनट पर सिंह से कन्या राशि में गोचर करेंगे.
कन्या राशि में सूर्य कब तक रहेंगे कन्या राशि में सूर्य का गोचर एक माह तक रहेगा. इसके बाद 17 अक्टूबर प्रात: 07 बजकर 05 मिनट तक सूर्य कन्या राशि में रहेंगे. इसके बाद सूर्य तुला राशि में आ जाएंगे.
कन्या राशिफल कन्या राशि के लिए सूर्य का यह राशि परिवर्तन मिलेजुले फल प्रदान करेगा. लेकिन कुछ मामलों में यह अत्यंत शुभ फल प्रदान करने जा रहा है. सूर्य को ग्रहों का राजा भी कहा गया है. सूर्य का कन्या राशि में गोचर जॉब और बिजनेस में चुनौती प्रदान कर सकता है. इसलिए धैर्य का त्याग न करें. इस दौरान सेहत का भी ध्यान रखना होगा. सूर्य के गोचर के दौरान अनुशासित जीवन शैली लाभकारी साबित होगी. मानसिक तनाव हो सकता है. क्रोध भी आएगा. वाणी में मधुरता की कमी आएगी. दांपत्य जीवन में भी उतार चढ़ाव की स्थिति बन सकती है. परिवार में शांति बनाए रखने के लिए प्रयास करने होंगे. जॉब बदलने का विचार भी आ सकता है.
उपाय: कन्या राशि वाले सूर्य की अशुभता से बचने के लिए नित्य सूर्य भगवान को जल अर्पित करें. रविवार को गुड़ का दान भी लाभ प्रदान करेगा. पिता की सेवा करें और बड़ों का आदर करें. भगवान विष्णु की पूजा करें.
Pitru Paksha 2020: 1 सितंबर से शुरू हो रहे हैं श्राद्ध, इन बातों का रखें विशेष ध्यान