Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 12 सितंबर 2020 को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. इन दिनों पितृ पक्ष भी चल रहे हैं. आज पितृ पक्ष का दशमी श्राद्ध है. इस दिन अभिजीत मुहूर्त भी है इसलिए शुभ कार्य अभिजीत मुहूर्त में ही करें.


आज का स्वभाव: कन्या राशि वाले आज के दिन कुछ मामलों में विशेष सावधानी बरतें. कन्या राशि वालों को आज के दिन लाभ के साथ साथ हानि के भी योग बन रहे हैं. पंचांग के अनुसार इस दिन चंद्रमा मिथुन और सूर्य का गोचर सिंह राशि में बना हुआ है. इसलिए आज के दिन किसी भी प्रकार की जल्दबाजी से बचें. आज मन प्रसन्न रहेगा लेकिन अज्ञात भय के कारण परेशान रहेंगे. लव पार्टनर का आज अच्छा सहयोग प्राप्त होगा. दांपत्य जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी, लेकिन पत्नी की सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी.


सेहत: कन्या राशि वालों को आज स्वयं और घर के अन्य सदस्यों की भी सेहत को लेकर सर्तक रहना होगा. कन्या राशि के जातक आज त्वचा संबंधी किसी रोग से परेशान हो सकते हैं. आज अनुशासित दैनिक दिनचर्या को अपनाएं. जीवन साथी की सेहत को लेकर आज डाक्टर की मदद लेनी पड़ सकती है. गले और आंख का आज ध्यान रखें.


Aaj Ka Panchang 12 September 2020: मिथुन राशि में चन्द्रमा और आज पितृ पक्ष का दशमी श्राद्ध है, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल 


करियर: कन्या राशि वालों को आज के दिन अपनी प्रतिभा को साबित करने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. शत्रु आपके कार्यों में बाधा पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. जॉब को लेकर सर्तकता बनाएं रखने की जरुरत है. किसी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है. बिजनेस में आज लाभ की स्थिति बनी हुई है. आज पुराने सहयोगियों का पूर्ण साथ मिलेगा. व्यापार में नये प्रोजेक्ट की रूपरेखा बना सकते हैं.


धन की स्थिति: कन्या राशि के जातकों को आज धन की प्राप्ति कम और व्यय अधिक होने की संभावना बनी हुई है. इसलिए खर्चों पर नियंत्रण रखें. आज ऑनलाइन शॉपिंग पर धन खर्च कर सकते हैं. बैंक लोन या उधार लेने से आज बचें. अभी शुभ समय नहीं है.


आज का उपाय: कन्या राशि के जातक ग्रहों की अशुभता को दूर करने के लिए नवग्रह शांति की पूजा करें. पीपल के वृक्ष को जल चढ़ाए. हनुमान जी का आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए आज हनुमान चालीसा का विधि पूर्वक पाठ करें.


Chanakya Niti: इन दो गुणों से दुश्मन भी मित्र बन जाता है, आप भी जानें इन गुणों के बारे में