कर्क राशिफल 21 मार्च: इन तीन चीजों से बनाकर रखें विशेष दूरी, जानें आज का राशिफल
Kark Rashi Today: कर्क राशि वालों को आज कुछ मामलों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. आज का दिन कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा, जानते है आज का राशिफल.
![कर्क राशिफल 21 मार्च: इन तीन चीजों से बनाकर रखें विशेष दूरी, जानें आज का राशिफल Rashifal Kark Cancer Horoscope In Hindi 21 March 2021 कर्क राशिफल 21 मार्च: इन तीन चीजों से बनाकर रखें विशेष दूरी, जानें आज का राशिफल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/21004243/KARK_RASHI_21-March.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aaj Ka Rashifal: कर्क राशि वालों के लिए 21 मार्च का दिन विशेष है. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों का प्रभाव आपकी राशि पर रहेगा. पंचांग के अनुसार इस दिन फाल्गुन शुक्ल की सप्तमी तिथि है. चंद्रमा इस दिन मिथुन राशि में गोचर कर रहा है. सूर्य मीन राशि में शुक्र के साथ विराजमान रहेंगे. आज नक्षत्र मृगशिरा रहेगा. आज धन और करियर के मामले में सतर्क रहने की जरूरत है.
कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)
आज का स्वभाव: कर्क राशि वाले आज विचारों से पूर्ण रहेंगे. विचारों की आज आपके पास कोई कमी नहीं रहेगी. आज आप दूसरों की मदद कर सकते हैं. जीवनसाथी को खुश रखने में सफल रहेंगे. संतान की सेहत को चिंता हो सकती है. लव पार्टनर से विवाद की स्थिति मानसिक तनाव का कारण बन सकती है.
सेहत: कर्क राशि वालों को आज सेहत का उचित ध्यान रखना होगा. आज खानपान के मामले में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. पेट संबंधी कोई दिक्कत आज परेशान कर सकती है. आज साफ सफाई का ध्यान रखें. समय पर ही भोजन करें.
करियर: कर्क राशि वालों को इस समय अपने कार्यों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. प्रमोशन की स्थिति बन सकती है. इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. आज अधूरे कार्यों को पूरा कर सकते हैं. बॉस को खुश रखने की कोशिश में सफलता प्राप्त होगी.
धन की स्थिति: मिथुन राशि वाले आज धन का व्यय सोच समझ कर करें. भविष्य को ध्यान में रखते हुए धन का निवेश भूमि या भवन आदि में कर सकते हैं. आज कर्ज देने की स्थिति से बचने का प्रयास करें.
आज का उपाय: कर्क राशि वालों को आज माता-पिता का आर्शीवाद लेना चाहिए. आज रविवार का दिन है. रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित है. आज सूर्य देव की पूजा करें. ऐसा करने से मान सम्मान में वृद्धि होगी.
Spring Season 2021: 21 मार्च से दिन बड़ा और रातें होंगी छोटी, सूर्य उत्तरी गोलार्द्ध में करेगा प्रवेश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)