(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कर्क राशि में जानें मीन राशि में मंगल के गोचर का फल, बढ़ सकती हैं परेशानी
Kark Rashi: कर्क राशि के जातकों के लिए मीन राशि में मंगल का गोचर बहुत कुछ लेकर आ रहा है. मंगल के राशि परिवर्तन पर कर्क राशि पर क्या प्रभाव रहेगा आइए जानते हैं.
Meen Rashi Mangal Gochar 2020: पंचांग के अनुसार मंगल का मीन राशि में प्रवेश हो चुका है. 4 अक्टूबर 2020 को सुबह 10 बजकर 06 मिनट पर मंगल वक्री अवस्था में मीन राशि में प्रवेश कर चुका है. 24 दिसंबर 2020 तक मंगल मीन राशि में ही गोचर करेगा. कर्क राशि पर मंगल के गोचर का विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा.
कर्क राशि पर मंगल के गोचर का प्रभाव कर्क राशि के अनुसार मंगल का गोचर जन्म कुंडली के नौवें भाव हो रहा है. जन्म कुंडली में नवम भाव पिता के सुख, आयु, भाग्य, धर्म और समृद्धि का कारक है. कर्क राशि वालों को इस गोचर काल में कई प्रकार के उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे. इस दौरान पिता का ध्यान रखने की जरूरत है. कर्क राशि वाले इस दौरान परेशान और मानसिक तनाव भी महसूस कर सकते हैं. किसी भी कार्य में जल्दबाजी हानिकारक हो सकती है.
धन संबंधी मामलों में होगा लाभ कर्क राशि वालों को मंगल के गोचर के कारण धन संबंधी मामलों में शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. इस दौरान निवेश कर सकते हैं. भविष्य को ध्यान में रखते हुए आय के श्रोतों में वृद्धि कर सकते हैं. नई योजनाएं बना सकते हैं जिनसे लाभ प्राप्त होगा.
जॉब में आने वाले दिक्कतें दूर हो सकती हैं कर्क राशि वालों को इस दौरान जॉब में आने वाली दिक्कतें दूर हो सकती है. मंगल का मीन राशि में गोचर कुछ मामलों में शुभ फल देने जा रहा है. कर्क राशि वालों को अपने कार्य स्थल पर बॉस का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा. प्रबंधन से जुड़े कार्यों में अच्छी सफलता प्राप्त होगी.
कर्क राशि वाले इन बातों का रखें ध्यान कर्क राशि वालों को इस गोचर काल में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. कर्क राशि वाले अंहकार से बचें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. जीवन साथी को प्रसन्न रखें और पिता की सेवा करें. धर्म कर्म के कार्यों में रूचि लें. इस दौरान क्रोध, बुराई और अपमान करने से बचें.
Chanakya Niti: संकट आने पर चाणक्य की इन तीन बातों को कभी न भूलें