Shukra Rashi Parivartan 2020:  कर्क राशि में शुक्र ग्रह का प्रवेश सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा लेकिन कर्क राशि पर शुक्र का अधिक प्रभाव रहेगा. शुक्र को आर्ट और क्रिएटिविटी का कारक माना जाता है. वहीं शुक्र का संबंध लग्जरी लाइफस्टाइल से भी है.


शुक्र का गोचर
पंचांग के अनुसार शुक्र ग्रह 1 सितंबर को दोपहर 2 बजकर 02 मिनट पर मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में आ जाएगा. शुक्र कर्क राशि में 28 सितंबर तक रहेगा. कर्क राशि में अपनी यात्रा पूरी करने के बाद शुक्र ग्रह सिंह राशि में गोचर करेगा.


शुक्र का स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. कलयुग में शुक्र को सबसे प्रभावशाली ग्रहों में रखा गया है. जन्म कुंडली में शुक्र यदि शुभ हो तो व्यक्ति को वैभव प्रदान करता है. शुभ शुक्र जीवन में सुख समृद्धि और विलासता का कारक बना जाता है. वहीं जब शुक्र अशुभ होता है तो व्यक्ति को बीमार, अपयश, और सुखों में लाता है.


शुक्र व्यक्ति को कलात्मक बनाता
शुभ शुक्र व्यक्ति को कला के क्षेत्र में निपुण बनाता है. शुक्र प्रधान व्यक्ति इंटरटेनमेंट के क्षेत्र में नाम कमाता है. शुक्र व्यक्ति को मीडिया, फिल्म, संगीत, फैशन आदि में रूचि पैदा करता है.


कर्क राशिफल
जॉब और बिजनेस: शुक्र के गोचर का कर्क राशि पर पूरा प्रभाव रहेगा. कर्क राशि में शुक्र के आने पर कर्क राशि के जातकों को जॉब में विशेष सफलता मिलेगी. शुक्र का गोचर नई जिम्मेदारियां प्रदान करेगा. बॉस की सराहना प्राप्त होगी. फैशन उत्पादों से जुड़ा व्यापार करने वालों को इस दौरान विशेष लाभ प्राप्त होगा.


परिवार: कर्क राशि वालों का इस गोचर में परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. परिवार के लोगों को प्यार मिलेगा, परिवार की जरुरतों को शुक्र के गोचर काल में पूरा ध्यान रखेंगे. परिवार की चिंताओं से शुक्र गोचर काल तक मुक्त महसूस करेंगे.


सेहत: कर्क राशि वालों को इस दौरान सेहत संबंधी दिक्कत हो सकती है. इसलिए ध्यान रखें. स्वच्छता का ध्यान रखें. अनुशासित जीवन शैली को अपनाएं. इस दौरान डाक्टर की सलाह लेनी पड़ सकती है.


उपाय: कर्क राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर शुभ फलदायी है. लेकिन कुछ परेशानियां बनी रहेंगी. इसके लिए भगवान गणेश जी की पूजा करें. बुधवार को गणेश जी की पूजा विशेष फल प्रदान करेगी. ऐसा करने से जीवन में सुख सुविधाओं में कमी नहीं होगी.


Chanakya Niti: दिल जीतना है तो इन दो गुणों को अपनाएं, बदल जाएगी जिंदगी