Aaj Ka Rashifal: कर्क राशि वाले आज कुछ मामलों में सावधानी बरतने की जरुरत है. पंचांग के अनुसार आज के दिन इन्द्र योग का निर्माण हो रहा है. आज के दिन किए जाने वाले कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. आज मंगलवार के दिन विशाखा नक्षत्र है.


आज का स्वभाव: कर्क राशि वाले आज मानसिक तनाव महसूस कर सकते हैं. मानसिक तनाव के कारण आज आप सही गलत का भेद कर पाने असर्मथ रहेंगे. इसलिए बेहतर यही है कि मानसित तनाव को दूर करने का प्रयास करें. आज परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. दांपत्य जीवन में आज मधुरता की कमी रहेगी. लव पार्टनर से किसी बात को लेकर नाराजगी रहेगी. आज धन लाभ की स्थिति बनी हुई है.


सेहत: कर्क राशि वालों को आज सेहत के मामले में अधिक चिंता करने की जरुरत नहीं है. लेकिन पत्नी की सेहत को लेकर परेशान रह सकते हैं. आज स्वच्छता का ध्यान रखें और ताजा भोजन ग्रहण करें. संक्रमण से बचने के सभी उपायों का गंभीरता से पालन करें.


करियर: कर्क राशि वालों को आज जॉब को लेकर तनाव हो सकता है. आज नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आज किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी. अधिनस्थ सहयोगियों का पूरा लाभ प्राप्त होगा. बिजनेस में लाभ प्राप्त करने के लिए आज कठोर परिश्रम करना होगा. परिश्रम के आधार पर व्यापार में लाभ प्राप्त होगा. आज कार्यस्थल पर किसी से कठोर वाणी का प्रयोग न करें.


धन की स्थिति: कर्क राशि वालों को आज धन लाभ होगा. आज रूका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है. आज के दिन उधार देने से बचें. निवेश को लेकर किए गए प्रयास सार्थक साबित होंगे. धन खर्च करने से पहले विचार जरुर करें.


आज का उपाय: कर्क राशि वाले आज तनाव से बचने के लिए हनुमान जी की पूजा करें. कोई नया कार्य आरंभ करने से जा रहे हैं तो भगवान विष्णु का ध्यान जरुर करें, लाभ मिलेगा. आज छोटी बच्चियों को उपहार दें.


Chanakya Niti: जहां प्रेम होता है वहां नही होनी चाहिए ये बातें, संबंधों में बनी रहेगी मिठास