Shani Margi 2020: पंचांग के अनुसार 29 सितंबर 2020 को आश्विन मास में शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को शनि मार्गी हो रहे हैं. इस दिन भौम प्रदोष है. यह दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन प्रदोष व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा की जाती है.


शनि कम करने जा रहे हैं परेशानी
शनि जब वक्री होते हैं तो पीड़ित हो जाते हैं. पीड़ित शनि व्यक्ति को अशुभ फल प्रदान करते हैं. जिन लोगों की जन्म कुंडली में शनि कमजोर या फिर अशुभ ग्रह से पीड़ित हों तो वक्री अवस्था में शनि के शुभ फलों में कमी आती है. 29 सितंबर को शनि 142 दिन बाद मकर राशि में मार्गी हो रहे हैं. इस समय शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं.


कर्क राशि का स्वभाव
कर्क राशि को ज्योतिष शास्त्र में राशि चक्र के अनुसार चौथी राशि माना गया है. कर्क राशि को जल तत्व राशि माना गया है. इसका चिन्ह एक केकड़ा है. कर्क राशि वालों में विशेष गुण पाए जाते हैं. ऐसे लोग संवेदनशील होते हैं. इनमें गंभीरता और चंचलता दोनों ही गुण पाए जाते हैं. ये आने वाले खतरे को भांपने की क्षमता रखते हैं. कर्क राशि वाले अच्छे मित्र साबित होते हैं. शत्रु से ये घबराते नहीं हैं और पूरी क्षमता से सामना करते हैं.


कर्क राशि में शनि मार्गी का फल
कर्क राशि वाले जातकों के लिए शनि की चाल जन्म कुंडली के छठवें भाव में बदल रही है. जन्म कुंडली का छठवां भाव रोग और शत्रु का माना गया है. शनि मार्गी होने पर आपको व्यापार और जॉब में प्रतिद्वंदियों से सावधान रहने की जरुरत है. आने वाली सभी चुनौतियों को बड़ी ही गंभीरता से दूर करने के प्रयास करने होंगे. शनि इस दौरान कर्क राशि वालों को यात्राएं भी करा सकते हैं. इन यात्राओं से लाभ होगा, लेकिन यात्रा करते समय सावधानी जरूर बरतें. मित्रों से बनाकर रखें. जीवन साथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.


Chanakya Niti: कोई भी नया काम शुरू करने से पहले चाणक्य की इन बातों को जान लें