Shukra Transit 2021: वृष राशि वालों के लिए मई का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण होने जा रहा है. मई में वृष राशि में होने वाले राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. लेकिन सबसे अधिक प्रभाव वृष राशि पर देखने को मिलेगा क्योंकि बुध और शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन वृष राशि में होने जा रहा है.
शुक्र ग्रह का परिचय
वृषभ और तुला राशि का स्वामी शुक्र ग्रह होता है. मीन राशि शुक्र ग्रह की इसकी उच्च राशि है. कन्या राशि शुक्र ग्रह की नीच राशि है. भरणी, पूर्वा फाल्गुनी और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का स्वामी शुक्र ग्रह को माना गया है.
शुक्र ग्रह का स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को लव, रोमांस, दांपत्य जीवन, मनोरंजन, लग्जरी लाइफ, गैजेट्स, व्यय, विदेश आदि का कारक माना जाता है.
वृष राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन
वृष राशि को कालपुरूष की कुंडली में दूसरी राशि माना गया है. वृष राशि के स्वामी शुक्र हैं. ऐसे में शुक्र ग्रह का वृष राशि में आना विशेष माना जा रहा है. शुक्र से पहले वृष राशि में राहु और बुध ग्रह भी विराजमान हैं. यानी शुक्र के आने से वृष राशि में तीन ग्रहों की युति बनने जा रही है. जो सभी राशियों को प्रभावित करेगी.
शुक्र का राशि परिवर्तन
पंचांग और ज्योतिष गणना के अनुसार वृष राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन 4 मई 2021 को दोपहर 1 बजकर 09 मिनट पर होगा. शुक्र वृष राशि में 28 मई 2021 तक रहेंगे. इसके बाद शुक्र मिथुन राशि में आ जाएंगे.
वृष राशिफल
वृष राशि में शुक्र का गोचर प्रथम भाव में होने जा रहा है. इसलिए शुक्र समाज में लोकप्रिय बना सकते हैं. विदेश से संपर्क बन सकते हैं. उच्च पदों पर बैठे लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. धन के मामले में शुक्र शुभ फल प्रदान कर सकते हैं. जो लोग जॉब की तलाश कर रहे हैं उनकी तलाश पूरी हो सकती है.
सेहत का ध्यान रखें और धन का अधिक व्यय करने से बचें. लेकिन ध्यान रहे यहां पर राहु भी बैठे हुए हैं. राहु के कारण लव लाइफ में अचानक दिक्कत आ सकती है. इसलिए विवाद की स्थिति से बचने का प्रयास करें.