Guru Makar Rashi: धनु राशि को छोड़कर बृहस्पति ग्रह 20 नवंबर 2020 को मकर राशि में प्रवेश कर चुका है. बृहस्पति ग्रह का मकर राशि में शनि के साथ आना शुभ माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि के साथ देव गुरु बृहस्पति की न तो मित्रता और न ही शत्रुता है. शनि के साथ बृहस्पति के साथ संबंध सम है.


मकर राशि शनि की अपनी राशि है. बृहस्पति के साथ आने से शनि की कठोरता में कमी आएगी. जिस कारण इसका सभी राशियों पर अच्छा ही प्रभाव पड़ेगा. लेकिन मिथुन, सिंह और तुला राशि पर इसका विशेष प्रभाव देखनों को मिलेगा.


Shani Sade Sati 2020: शनि की साढ़े साती से बचना है तो शनिवार को करें ये उपाय, धनहानि और रोग से होगा बचाव


ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति को देवताओं का गुरु माना गया है. बृहस्पति अधिकतर शुभ फल ही प्रदान करते हैं. बृहस्पति के शुभ होने पर व्यक्ति को उच्च पद, जॉब, मान सम्मान और विभिन्न श्रोतों से धन की प्राप्ति होती है. बृहस्पति को ज्ञान का कारक भी माना गया है.


शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में न्यायाधीश कहा गया है. शनि व्यक्ति को उसके कर्मों के आधार पर ही फल प्रदान करते हैं. यानि व्यक्ति यदि अच्छे कार्य करता है तो शनि उसे अच्छे फल प्रदान करते हैं वहीं गलत कार्य करने पर शनि व्यक्ति को कष्ट प्रदान करते हैं. इसीलिए शनि देव को सभी ग्रहों में न्यायाधीश कहा गया है.


मिथुन राशि वालों की परेशानियां होंगी दूर
मिथुन राशि के जातकों के लिए गुरु का राशि परिवर्तन कई मामलों में शुभ फल प्रदान करने जा रहा है. जॉब और व्यापार में आने वाली बाधाएं दूर होंगी. विवाह में यदि देरी हो रही है तो मकर राशि में बृहस्पति ग्रह के आने से यह समस्या दूरी होती दिख रही है. शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय लोगों को लाभ होगा. बीते दिनों जो परेशानी उठानी पड़ी है उन सभी परेशानियों का निवारण हो सकता है. भगवान विष्णु की पूजा करें और गुरु और घर के बुर्जुगों का सम्मान करें. आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री दान करें.


Chanakya Niti: व्यक्ति का जब बुरा समय हो तो चाणक्य की इन 3 बातों को कभी न भूलें, जानिए आज की चाणक्य नीति


सिंह राशि वालों को प्राप्त होंगे नए अवसर
सिंह राशि वालों को देव गुरु बृहस्पति मान सम्मान प्रदान करने जा रहे हैं. जो लोग जॉब बदलने की सोच रहे हैं उन्हें नए अवसर प्राप्त होंगे. इस दौरान प्रमोशन भी प्राप्त कर सकते हैं. मकर राशि में बृहस्पति आपको नई जिम्मेदारियां भी प्रदान कर सकते हैं. इस दौरान दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. नए व्यापार आदि के बारे में सोच रहे हैं तो इसमें सफलता मिल सकती है. पेट से संबंधित कोई रोग परेशान कर सकता है. भगवान विष्णु की पूजा करें और स्त्रियों का सम्मान करें.


तुला राशि वालों को मिल सकती नई जॉब
मकर राशि में गुरु और शनि की युति तुला राशि वालों के लिए अच्छे फल प्रदान करेगी. इस दौरान नई जॉब की स्थिति बन सकती है. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी, जीवन साथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा. इस दौरान धर्म कर्म के कार्यों में रूचि लेंगे. घर में अच्छा मौहाल बना रहेगा. व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी. लेकिन क्रोध और दूसरों का अपमान करने से बचें.


Rashifal: तुला राशि में शुक्र का गोचर सिंह, धनु और मकर राशि वालों को खर्चों पर लगाम लगाने का दे रहा है संकेत, जानें भविष्यफल