Rashifal: मकर राशि में फरवरी माह में बनने जा रहा है सप्तग्रही योग, इन राशियों को बरतनी होगी विशेष सावधानी
Hindi Panchang 2021: फरवरी का महीना ग्रहों की चाल की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है. फरवरी में मकर राशि में सप्तग्रही योग का निर्माण हो रहा है.
Rashifal: पंचांग और ज्योतिष गणना के अनुसान फरवरी माह में ग्रहों का गोचर सभी राशियों को प्रभावित करने जा रहा है. मकर राशि में एक साथ सात ग्रहों का योग बन रहा है. एक ही राशि में एक साथ 7 ग्रहों का आना कई मामलों में शुभ नहीं माना जाता है. मकर राशि में बनने वाली ग्रहों की युति का असर राशियों के साथ साथ देश दुनिया पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है.
4 से 9 फरवरी तक पंचग्रही योग मकर राशि में 4 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक 5 ग्रही योग का निर्माण हो रहा है. यानि माघ मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि से शनि, गुरू, सूर्य, शुक्र और प्लूटो ग्रह मकर राशि में दिखाई देंगे. 9 फरवरी को शनि, गुरू, शुक्र, सूर्य, प्लूटो के साथ बुध वक्री अवस्था में विचरण करेंगे. 10 फरवरी को चंद्रमा भी मकर राशि में आ जाएंगे. जिस कारण सप्तग्रही योग बनेगा.
मकर राशि में सप्तग्रही योग का फल मकर राशि में बनने वाली ग्रहों की स्थिति सभी राशियों को प्रभावित करेंगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी राशि में पंच या सप्त ग्रही योग बनता है तो उसके परिणाम काफी हद तक नकारात्मक ही होते हैं. ग्रहों की इन स्थितियों के कारण अचानक बड़ी घटनाओं के होने का संकेत मिलती है. इसलिए इस दौरान सावधान और सर्तक रहना चाहिए.
राशिफल ( Horoscope)
मेष राशि: दूसरों का अपमान न करें, धन का प्रयोग सोच समझ करें. धर्मकर्म के कार्यों में रूचि लें.
वृषभ राशि: झूठ बोलने की आदत से बचें. किसी को धोखा न दें. बुजुर्गों का सम्मान करें.
मिथुन राशि: माता पिता की सेवा करें. दान आदि के कार्यों में रूचि लें. लंबी यात्रा से बचें.
कर्क राशि: मानसिक तनाव हो सकता है. भ्रम की स्थिति के कारण निर्णय लेने में परेशानी आ सकती है.
सिंह राशि: छवि का ध्यान रखें. किसी का अपमान न करें. अज्ञात शत्रुओं से सावधान रहें.
कन्या राशि: दांपत्य जीवन में मधुरता बनाए रखने का प्रयास करें. विवाद और कलह की स्थिति से बचें. वाणी की मधुरता बनाएं रखें.
तुला राशि: लेनदेन के मामले में सावधानी बरतें. गुरूजनों का सम्मान करें.
वृश्चिक राशि: भ्रम की स्थिति बन सकती है. हनुमान जी की पूजा करें. बड़े निर्णय सोच समझ कर लें.
धनु राशि: धन के मामलों में सावधानी बरतें. जोखिम उठाने से बचें. जरूरतमंद लोगों की सहायता करें.
मकर राशि: मानसिक तनाव हो सकता है. रोग आदि से भी बच कर रहें. धन के मामले सावधानी बरतें. सकारत्मक विचारों को अपनाएं.
कुंभ राशि: निंदा करने से बचें. अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गलत तरीकों का प्रयोग न करें. छोटे बच्चों को प्रसन्न रखें.
मीन राशि: मदद करने वालों का सम्मान करें. धन हानि से बचने के लिए निवेश की रणनीति बनाएं. जल्दबाजी में कोई कार्य न करें.
राशिफल 4 फरवरी: इन 5 राशियों के लिए बन रहा है हानि का योग, जानिए आज का भविष्यफल
Weekly Horoscope: इन 5 राशियों को इस हफ्ते रहना होगा सावधान, सभी राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल