Capricorn Horoscope: मकर राशि वालों के परेशानियां कुछ होने जा रही हैं. शनि ग्रह 29 सितंबर 2020 को मार्गी होने जा रहे हैं. शनि अभी तक मकर राशि में ही वक्री अवस्था में यानि उल्टी चाल चल रहे थे. शनि जब वक्री होते हैं तो अशुभ फल प्रदान करते हैं. क्योंकि वक्री चाल में शनि पीड़ित हो जाते हैं. शनि अब सीधी चाल में चलेंगे. जिस कारण मकर राशि वालों को इसके शुभ फल प्राप्त होंगे.


कब शनि हुए थे मार्गी
शनि 11 मई 2020 को 142 दिनों के लिए मकर राशि में मार्गी हुए थे. मकर राशि शनि की अपनी राशि मानी जाती है. 29 सितंबर को शनि मार्गी होंगे.


शनि की साढ़ेसाती से मिलेगा आराम
मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती भी चल रही है. शनि के मार्गी होने से मकर राशि वालों को काफी राहत मिलेगी. जन्म कुंडली में यदि शनि शुभ स्थिति हैं तो इस शनि मार्गी अच्छे फल प्रदान करेंगे.


मकर राशिफल
मकर राशि में शनि के मार्गी होने से जॉब, बिजनेस, सेहत और शिक्षा के मामले में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं. शनि को ज्योतिष शास्त्र में एक न्याय प्रिय ग्रह माना गया है. शनि व्यक्ति को उसके कार्मों के आधार पर फल प्रदान करते हैं. यानि व्यक्ति यदि अच्छे कर्म करता है तो शनि उसे शुभ फल प्रदान करेंगे वहीं यदि व्यक्ति गलत कार्यों में लिप्त है, झूठ बोलता है, लोगों का अपमान करता है तो ऐसे व्यक्ति को शनि कठोर दंड देते हंै.
शनि मार्गी होने पर मकर राशि वालों के रूके हुए कार्यों को पूर्ण कराने में मदद करेंगे. इस दौरान मानसिक तनाव और किसी रोग से छुटकारा मिल सकता है. धन के मामले में भी शनि धन लाभ भी कराएंगे.


उपाय: शनि की अशुभता को दूर करने के लिए शनिवार को शनि का दान करें. मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करने से शनि की अशुभता को काम करने में मदद मिलती है. दरिद्रनारायण की सेवा करने से शनि प्रसन्न होते हैं.


Signs Of Negative Energy: घर में नकारात्मक ऊर्जा के संकेत को ऐसे जानें, फिर करें ये आसान उपाय