Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की आज दशमी तिथि है. इस समय अधिक मास यानि पुरुषोत्तम मास चल रहे हैं. पुरुषोत्तम मास में शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं. आज चंद्रमा मकर राशि और सूर्य कन्या राशि में गोचर कर रहा है. आज के दिन कुछ मामलों में सावधानी बरतनें की जरूरत है.


आज का स्वभाव: मकर राशि वाले आज प्रसन्न रहेंगे और ऊर्जा से भरे रहेंगे. लेकिन आज सेहत के मामले में सावधान रहने की जरुरत है. आज नए लोगों से मुलाकात होगी, वाहन चलाते समय आज सर्तकता बरतें. आज चोट लगने का भी योग बन रहा है. आज मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा, उनके साथ अच्छा समय बीताने का अवसर मिलेगा. जीवन साथी के साथ आज घुमने का कार्यक्रम बना सकते हैं. लव पार्टनर को आज खुश रखने में सफल रहेंगे.


सेहत: मकर राशि वाले आज सेहत के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. आज नाक और गले की दिक्कत हो सकती है. मकर राशि वाले आज अनुशासित जीवन शैली को वरियता दें, यही आपके लिए अच्छा रहेगा. खान पान पर आज ध्यान दें. स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें.


करियर: मकर राशि वाले आज अपने कार्यों को समय पर पूरा कर सकेंगे. आज आपकी कार्यशैली की सभी लोग सराहना करेंगे. बॉस का सहयोग प्राप्त होगा. बिजनेस में आज नए प्रोजेक्ट को गति मिल सकती है. कोई रूका हुआ कार्य पूर्ण होगा.


धन की स्थिति: मकर राशि वालों को आज धन लाभ हो सकता है. आज रूका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है. आज उधार देने से बचें. मकर राशि वाले आज कुछ ऐसा करेंगे जिससे भविष्य में आय के विभिन्न श्रोत विकसित हो सकते हैं. आज के दिन आप धन को लेकर गंभीर रहेंगे, आज के दिन की गई मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी.


आज का उपाय: मकर राशि वाले आज शनि देव का दान करें, आप पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. 29 सितंबर 2020 से शनि आपकी ही राशि में मार्गी होने जा रहे हैं शनि अभी तक वक्री यानि उल्टी चाल रहे थे. शनि का उपाय आज से ही आरंभ करें, शुभ परिणाम प्राप्त होंगे.


शनि मार्गी: 29 सितंबर से शनि चलेंगे सीधी चाल, धनु और मकर राशि वालों की मुश्किलें होंगी कम