मकर राशि में शनि का गोचर आने वाले दिनों में बढ़ा सकता है परेशानी, करें ये उपाय
Rashifal: मकर राशि में शनि का गोचर चल रहा है. शनि मकर राशि में इस समय वक्री हैं. शनि की दृष्टि व्रकी होने पर अशुभ फल प्रदान करती है. आने वाले दिनों में शनि मकर राशि वाले जातकों की परेशानी बड़ा सकता है. आइए जानते हैं राशिफल.
Makar Rashi: मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. शनि सितंबर माह में अपनी चाल बदलने जा रहे हैं. शनि इस समय मकर राशि में भ्रमण कर रहे हैं. शनि देव 24 जनवरी 2020 से मकर राशि में हैं.
मकर राशि में शनि कब तक रहेंगे शनि ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में न्यायप्रिय ग्रह माना गया है. शनि देव व्यक्ति को शुभ-अशुभ कार्यों के आधार पर फल प्रदान करते हैं. शनि की चाल बेहद धीमी है. मकर राशि में शनि देव ढाई साल यानी 29 अप्रैल 2022 तक भ्रमण करेंगे.
मकर राशि में कब तक शनि रहेंगे वक्री मकर राशि में शनि का प्रवेश 29 वर्ष बाद हुआ है. मकर राशि को शनि की राशि माना गया है. शनि अपनी राशि में ढाई वर्ष तक रहेंगे. शनि की चाल इस समय वक्री है. वक्री अवस्था में शनि उल्टी चाल चलते हैं. 11 मई 2020 से 29 सितम्बर 2020 तक शनि मकर राशि में वक्री रहेंगे.
मकर राशिफल शनि के कारण मकर राशि का राशिफल इस समय महत्वपूर्ण है. मार्गी होने से पूर्व शनि मकर राशि को परेशानी दे सकते हैं. मकर राशि के स्वामी शनि हैं, लेकिन जब शनि वक्री होते हैं परिणाम बहुत शुभ नहीं देते हैं. इसलिए आने वाले दिनों में मकर राशि वालों को जॉब को लेकर परिश्रम करा सकते हैं. लगातार समस्याओं के बने रहने से आपके मन में निराशा के भाव भी आ सकते हैं. भावनात्मक रूप से स्वयं को कमजोर महसूस कर सकते हैं. इस दौरान गंभीर क्षति का योग नहीं बनेगा लेकिन मानसिक पीढ़ा बनी रहेगी. इस दौरान धन प्राप्ति के भी योग बनेंगे. लेकिन संतुष्टि का भाव कम रहेगा. मन में कोई अज्ञात भय और भ्रम की स्थिति बनी रहेगी.
शनि की अशुभता को दूर करने के उपाय शनि की अशुभता को दूर करने के लिए शनिवार के दिन तेल और कंबल का दान करें. पीपल के वृक्ष के पास दीपक जलाए. मंगलवार या शनिवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाने से भी लाभ मिलेगा. इस दौरान हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ भी परेशानियों को दूर करने में मदद करेगा. जरुरतमंदों की मदद करें, किसी का अपमनान न करें और बुराईयों से दूर रहे हैं.
Chanakya Niti: जॉब और बिजनेस में सफल होना है तो कभी न भूलें चाणक्य की इन बातों को