Pisces Horoscope: पंचांग के अनुसार बुध ग्रह 22 सितंबर 2020 को तुला राशि में प्रवेश करने जा रहा है. शाम 4 बजकर 55 मिनट पर बुध कन्या राशि से निकल कर तुला राशि में आ जाएगा. तुला राशि में बुध 14 अक्टूबर 2020 रहेगा. विशेष बात ये है कि बुध इस राशि में व्रकी अवस्था में रहेगा. मीन राशि पर इस गोचर का विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा.
बुध ग्रह का स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि का कारक माना गया है. बुध व्यक्ति को तार्किक क्षमता प्रदान करता है. ज्योतिष में बुध को ग्रहों में युवराज कहा गया है. बुध का संबंध विद्या से भी है. बुध प्रधान व्यक्ति गणित के क्षेत्र में सक्रिय रहता है. बुध का संबंध त्वचा से भी है. व्यापार से भी बुध का गहारा नाता है. वैसे तो बुध का राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा.
बुध का फल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध का यह गोचर जन्म कुंडली में बुध की स्थिति के अनुसार फल प्रदान करेंगा. यानि कुंडली में यदि बुध शुभ स्थान पर है और इस पर शुभ ग्रहों की दृष्टि है तो बुध का फल शुभ प्राप्त होगा, वहीं यदि यह अशुभ अवस्था में है तो इसके फल अच्छे नहीं कहे जा सकते हैं.
मीन राशिफल
मीन राशि में बुध का गोचर आठवें भाव में होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्म कुंडली का अष्टम भाव आयु का भाव माना गया है. इसके साथ जीवन के रहस्य के बारे में भी यह भाव बताता है. मीन राशि में बुध का यह गोचर शुभ-अशुभ दोनों तरह के फल प्रदान करने वाला है. बुध का गोचर मीन राशि के जातकों को एकांत प्रिय बना सकता है. बुध का यह गोचर मीन राशि वालों को व्यापार और जॉब में भी परेशानी दे सकता है. इस दौरान व्यक्ति की रूचि धर्म-कर्म के कार्यों में रहेगी. धार्मिक यात्राएं कर सकता है. इस दौरान दुर्घटना का भी योग बनेगा इसलिए वाहन आदि के प्रयोग में विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है. स्वास्थ्य के लिहाज से बुध का गोचर कुछ परेशानी दे सकता है.
बुध की अशुभता से बचने के उपाय
बुध की अशुभता से बचने के लिए भगवान गणेश की पूजा करें. प्रत्येक बुधवार को गणेश जी को दुर्वा घास अर्पित करें. जरुरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री का दान करें और वाणी को खराब न करें.
Vastu Shastra: घर के खर्च अचानक बढ़ने लगें तो इन बातों पर देना चाहिए ध्यान