Sun Transit 2021: पंचांग के अनुसार ग्रहों के अधिपति सूर्यदेव यानि सूर्य ग्रह राशि परिवर्तन करन्े जा रहे हैं. सूर्य का राशि परिवर्तन कुंभ राशि से निकल कर अब मीन राशि में होने जा रहा है. सूर्य के राशि परिवर्तन को मीन संक्रांति भी कहा जाता है. सूर्य के राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा.
सूर्य का स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना गया है. सूर्य को पिता, उच्च पद, यश, आत्मा, नेतृत्वकर्ता, सत्ता आदि का कारक माना गया है. सूर्य प्रधान व्यक्ति का आचरण राजाओं के समान होता है. ऐसे लोगों में अहंकार भी देखा जाता है. ये नियमों से चलने वाले होते हैं. इन्हें आदेश देना अच्छा लगता है. अशुभ होने सूर्य अपयश, हृदय रोग और आंखों से जुड़े रोग भी देते हैं.
सूर्य मीन राशि में कब करेंगे गोचर
ज्योतिष गणना के अनुसार सूर्य देव 14 मार्च 2021 रविवार के दिन 05 बजकर 55 मिनट पर राशि परिवर्तन करेंगे. इस समय सूर्य कुंभ राशि में भ्रमण कर रहे हैं. जहां पर शुक्र ग्रह भी विराजमान हैं. अब सूर्य मीन राशि में गोचर करेंगे. जो देव गुरू बृहस्पति की राशि है. बृहस्पति ग्रह के साथ सूर्य के संबंध मित्रवत हैं. विशेष बात ये है कि मीन राशि जल तत्व राशि और सूयर्स अग्नि प्रधान. इसलिए सूर्य का गोचर सभी राशियों के लिए विशेष माना जा रहा है.
राशिफल (Horoscope)
मेष राशि: सूर्य आपके आत्मविश्वास को प्रभावित कर सकते हैं. जिस कारण कार्य क्षेत्र में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
वृष राशि: सूर्य का गोचर आपके लिए लाभकारी साबित होगा. आय के स्त्रोत विकसित होंगे. मान सम्मान में वृद्धि होगी.
मिथुन राशि: सूर्य आपके कार्य क्षेत्र में अच्छा फल प्रदान करेंगे. कार्यक्षेत्र में वृद्धि करेंगे. यानि जॉब और बिजनेस में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार इन दो गुणों से व्यक्ति बनता है महान, लक्ष्मी जी की बनी रहती है कृपा
कर्क राशि: सूर्य आपके लिए धन योग का निर्माण कर रहे हैं. इस दौरान धर्म कर्म के कार्यों में रूचि लेंगे.
सिंह राशि: सूर्य का यह परिवर्तन आपके लिए मिलाजुला फल लेकर आ रहा है. परिश्रम के अनुसार फल प्राप्त नहीं होंगे. लेकिन धैर्य बनाए रखना होगा.
कन्या राशि: दांपत्य जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करना होगा. वहीं धन के व्यय पर भी नियंत्रण करना होगा. सेहत का भी ध्यान रखें.
तुला राशि: सूर्य का यह गोचर आपको बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करेगा इसके साथ ही शत्रुओं को पराजित करने में मदद मिलेगी. संबंधों का भी लाभ मिलेगा.
वृश्चिक राशि: शिक्षा और करियर में अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं. प्रेम संबंधो में सफलता मिल सकती है. नए विचारों पर कार्य कर सकते हैं.
धनु राशि: विवाद की स्थिति से बचने का प्रयास करें. मां की सेहत का ध्यान रखें. परिवार के सदस्यों के साथ बेहतर रिश्ता कायम करने की कोशिश करें.
मकर राशि: प्रमोशन की स्थिति बनती दिख रही है. संबंधों से भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. लव पार्टनर का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.
कुंभ राशि: परिवार के सदस्यों के साथ अच्छे संबंध बनाने का प्रयास करें. इस दौरान आपको अपने मिजाज पर ध्यान देना होगा. तर्क और विवाद की स्थिति से बचने का प्रयास करें.
मीन राशि: सूर्य का गोचर आपकी राशि में होने जा रहा है. इस दौरान सेहत आदि का विशेष ध्यान रखें. अपनी छवि को लेकर भी सतर्क रहें. कार्य क्षमता प्रभावित हो सकती है.