Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 22 दिसंबर 2020 मंगलवार को मार्गशीर्ष शुक्ल की अष्टमी तिथि है. इस दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र है और चंद्रमा मीन राशि में रहेगा. इस दिन अन्य बड़े ग्रह सूर्य धनु, शनि और गुरु मकर राशि में विराजमान हैं. मीन राशि वालों को आज कुछ मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है. पंचांग के अनुसार आज यानि 12 अक्टूबर 2020 को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की दशमी की तिथि है. आज चंद्रमा कर्क राशि और सूर्य कन्या राशि में विराजमान है. आज आश्लेषा नक्षत्र है. मीन राशि वालों के आज रूके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं.


आज का स्वभाव: मीन राशि में इस समय मंगल का गोचर चल रहा है. 24 दिसंबर को मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. मेष राशि में मंगल का गोचर होगा. मंगल के साथ आज चंद्रमा का गोचर क्रोध को कम करने में अहम भूमिका निभाएगा. आज जीवनसाथी का ध्यान रखें, मधुरता बनाएं रखें. आज कोई अनैतिक कार्य न करें. नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है. धन के मामले में लाभ प्राप्त होगा. सेहत को लेकर कुछ परेशानी हो सकती है. लव पार्टनर को नाराज न करें.


सेहत: मीन राशि वाले आज सेहत को लेकर सावधान रहें. खानपान के मामले में सर्तकता बरतें. मां की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है. आज अनुशासित दैनिक दिनचर्या को अपनाएं.


करियर: मीन राशि वाले ऊर्जा से भरे नजर आएंगे. ऑफिस में अधिक काम होने के कारण व्यस्तता रहेगी. इसदिन कोई नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है. इसके लिए आपको तैयार रहना होगा. सहयोगियों का सम्मान करें. बॉस को प्रसन्न रखने की कोशिश में आप सफल रहेंगे. व्यापार के क्षेत्र में लाभ की स्थिति बनी हुई है. समय के महत्व को आज समझना होगा.


धन की स्थिति: मीन राशि वाले आज जितना परिश्रम करेंगे उतना धन प्राप्त करेंगे. इसलिए आज परिश्रम करने में कोई कमी न रखें. आज खर्चों पर ध्यान दें. पार्टी और मित्रों पर आज धन व्यय कर सकते हैं. निवेश करने का उचित समय है.


आज का उपाय: मीन राशि वाले आज हनुमान जी की पूजा करें. मंगल आपकी राशि में भी हैं इसलिए नया कार्य आरंभ करने से पहले हनुमान जी की पूजा करने से लाभ प्राप्त होगा. आज जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करें दान करें, रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे.


Chanakya Niti: जीवन में यदि चमकाना है तो चाणक्य की इन 3 बातों को कभी न भूलें, जानें चाणक्य नीति


शनि देव इन कार्यों को करने से होते हैं भयंकर नाराज, मंगलवार को हनुमान पूजा से होते हैं शांत