Mercury Transit In Scorpio: पंचांग के अनुसार 28 नवंबर को बुध का गोचर वृश्चिक राशि में होने जा रहा है. भारतीय समय के अनुसार प्रात: 8 बजकर 53 मिनट पर बुध वृश्चिक राशि में आ जाएंगे. बुध इस राशि में 17 दिसंबर तक विराजमान रहेंगे. इस परिवर्तन का सिंह और मीन राशि पर क्या प्रभाव पड़ने जा रहा है. जानते हैं-
वृश्चिक के बाद बुध धनु राशि में करेंगे प्रवेश
बुध का गोचर वृश्चिक राशि के बाद धनु राशि में होगा. धनु राशि में बुध का प्रवेश 17 दिसंबर को प्रात: 11 बजकर 26 मिनट पर होगा.
बुध ग्रह का स्वरूप
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध का स्वभाव कोमल है. इनका रंग हरा है. ये कृपाण, फ़रसा और ढाल धारण करते हैं. पंखों वाले सिंह की सवारी करते हैं. वहीं एक अन्य रूप में इन्हें राजदण्ड और कमल लेकर सिंहों के रथ पर सवार बताया गया है. बुधवार का दिन बुध ग्रह को समर्पित है.
बुध ग्रह का स्वभाव
बुध ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में वाणी का कारक माना गया है. बुध कमजोर होते हैं तो व्यक्ति अपनी बात को खुलकर नहीं कह पाता है. इस पर केतु की द़ृष्टि हो तो व्यक्ति किसी कार्य के लिए मना नहीं कर पाता है जिस कारण उसे परेशानी उठानी पड़ती है. बुध ग्रह को मिथुन और कन्या राशि के स्वामी माना गया है. कन्या बुध की उच्च और मीन नीच राशि है. बुध को अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र का स्वामी माना गया है.
Shani Dev: काली मिर्च से दूर होगी शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या, शनिवार को करें ये उपाय
सिंह राशि वाले लाभ प्राप्त करने के लिए रहें तैयार
सिंह राशि में बुध का गोचर जन्म कुंडली के चौथे भाव में होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में कुंडली का चौथा भाव माता, भूमि, संप्रेक्षण, विलासिता और आराम का कारक माना गया है. सिंह राशि वालों के लिए यह गोचर इसलिए भी विशेष है क्योंकि बुध बचत, धन और घर परिवार के मामलों में अच्छा फल देने जा रहे हैं. सिंह राशि वाले इस गोचर में कई कार्यों को जानने और समझने में सफल रहेंगे. विधार्थियों के लिए यह बुध अच्छे परिणाम लेकर रहा है. बुध इस दौरान नई जिम्मेदारियां भी प्रदान कर सकता है. इस गोचर काल में आप संपत्ति या वाहन भी खरीद सकते हैं.
मीन राशि वाले धर्म कर्म में लेंगे रुचि
मीन राशि वालों की जीवन में बुध शुभ फल लाने जा रहे हैं. बुध का गोचर जन्म कुंडली के 9 वें भाव में हो रहा है. कुंडली यह भाव धर्म कर्म का भाव भी माना गया है. इस दौरान आपकी रूचि धार्मिक कार्यों में अधिक रहेगी. इस दौरान आपकी बुद्धि का विकास होगा. सकारात्मक विचार मन में आएंगे. सभी के लिए आपक अच्छा सोचेंगे. दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी. छात्रों को लाभ होगा. शिक्षा में आने वाली रूकावटें दूर होंगी. व्यापार में भी लाभ की स्थिति बनी हुई है.
Chanakya Niti: बुरे वक्त में इन तीन रिश्तों की होती है असली पहचान, जानें आज की चाणक्य नीति