Budh Gochar 2020: पंचांग के अनुसार गुरुवार 17 दिसंबर को प्रात: 11 बजकर 26 मिनट पर वृश्चिक राशि से निकल कर बुध धनु राशि में आ चुके हैं. बुध को ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का राजकुमार माना गया है. बुध का यह राशि परिवर्तन इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि बुध ग्रह सूर्य के साथ युति बना रहे हैं. सूर्य को ग्रहों का स्वामी माना गया है. ग्रहों के राजा और राजकुमार के साथ आने से अत्यंत शुभ योग बुधात्यि योग बन रहा है. जो इन राशियों के बहुत ही शुभ होने जा रहा है.
वृश्चिक राशि भूलकर भी न करें ये काम
वृश्चिक राशि वालों को बुध का यह गोचर विशेष फल देना जा रहा है, लेकिन कुछ मामलों में सावधानी बरतनी होगी. बुध का गोचर वृश्चिक राशि से दूसरे स्थान हो चुका है. ज्योतिष शास्त्र में इस भाव को धन और वाणी का भाव कहा गया है. बुध का गोचर आर्थिक रूप से अच्छा रहेगा. इस दौरान निवेश करने में सफल रहेंगे. मान सम्मान भी प्राप्त होगा. जॉब और व्यापार में प्रगति हो सकती है. मजाक करते समय सावधानी बरतें किसी का दिल नहीं दुखना चाहिए. छोटी यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं.
कुंभ राशि वालों को इन कार्यों से होगा लाभ
कुंभ राशि से बुध ग्रह का गोचर एकादश भाव में आरंभ हो चुका है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्म कुंडली का 11वां भाव आमदनी और लाभ का घर कहा गया है. मान सम्मान का भी इसी भाव से पता चलता है. बुध का गोचर बुद्धि को तेज करेगा. निर्णय लेने में आसानी होगी. बुद्धि से धन अर्जित करने में सफल रहेंगे. कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में जो लोग सक्रिय हैं उन्हें बुध लाभ प्रदान कर सकते हैं. बिजनेस में लाभ मिलेगा. मित्रों की मदद से कई कार्यों को पूर्ण कराने में सफल रहेंगे.
मीन राशि वाले बातों से कमाएंगे धन
मीन राशि से बुध ग्रह का गोचर कर्म भाव यानि 10वें भाव में हो चुका है. जॉब और बिजनेस में बुध का यह गोचर अच्छा फल देगा. वकालत या सेल्स मार्केटिंग आदि के कार्य से जुड़े हैं तो बुध वाणी में आकर्षण पैदा करेंगे. जिससे आपको लाभ प्राप्त होगा. लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. आय में वृद्धि हो सकती है. इस दौरान आप सभी को प्रसन्न रखने में सफल रहेंगे, महफिलों में आपको सम्मान प्राप्त होगा.
सफलता की कुंजी: इन बातों में छिपा है जीवन का आनंद, आप भी आजमा कर देखें