बुध का राशि परिवर्तन 2021: महाशिवरात्रि पर बुध ग्रह मकर से कुंभ राशि में करेगा प्रवेश, जानें राशिफल
Budh Gochar in 2021: मकर राशि से बुध ग्रह मार्गी अवस्था में अब कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. बुध ग्रह का यह परिवर्तन महाशिवरात्रि के पर्व पर होने जा रहा है.
![बुध का राशि परिवर्तन 2021: महाशिवरात्रि पर बुध ग्रह मकर से कुंभ राशि में करेगा प्रवेश, जानें राशिफल Rashifal Mercury Transit 2021 Budh Will Enter Aquarius From Capricorn On Mahashivaratri Know Horoscope बुध का राशि परिवर्तन 2021: महाशिवरात्रि पर बुध ग्रह मकर से कुंभ राशि में करेगा प्रवेश, जानें राशिफल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/05032504/budh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rashifal Budh Transit 2021: कुंभ राशि में बुध ग्रह का प्रवेश होने जा रहा है. बुध का यह राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा. बुध अभी वक्री अवस्था में मकर राशि में विराजमान हैं. जहां पर शनिदेव और देव गुरू बृहस्पति मौजूद हैं. बुध का राशि परिवर्तन शिक्षा, जॉब और व्यापार आदि के मामलों में विशेष फल प्रदान करेगा.
महाशिवरात्रि पर बुध का राशि परिवर्तन हो रहा है ज्योतिष गणना के अनुसार बुध का राशि परिवर्तन 11 मार्च 2021 बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजकर 47 मिनट पर होने जा रहा है. यह राशि परिवर्तन महाशिवरात्रि के दिन होने जा रहा है.
राशिफल मेष राशि: मेष राशि वालों को सेहत के मामले में सचेत रहने की जरूरत है. सांस संबंधी दिक्कत हो सकती है. बिजनेस में लाभ की स्थिति बन सकती है. वाणी में मधुरता बनाए रखें.
वृष राशि: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. कोई नया कार्य आरंभ कर सकते हैं. शिक्षा और करियर संबंधी मामलों में परिश्रम के बाद अच्छी सफलता मिल सकती है.
मिथुन राशि: जीवनसाथी की सेहत को लेकर सतर्क रहें. मित्रों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. कोई रूका हुआ कार्य पूर्ण होगा. निवेश से लाभ मिल सकता है.
कर्क राशि: त्वचा संबंधी परेशानी हो सकती है. शिक्षा के क्षेत्र में कुछ रूकावट का सामन करना पड़ सकता है, लेकिन लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. मन को शांत रखने की कोशिश करें. भ्रम की स्थिति से बचने का प्रयास करें.
सिंह राशि: व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी. कोई नया कार्य आरंभ कर सकते हैं. भविष्य को ध्यान में रखते हुए धन का उचित निवेश कर सकते हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी.
कन्या राशि: काम की अधिकता रहेगी. परिवार के सदस्यों को कम समय दे पाएंगे. लेकिन कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पूर्ण कर सकते हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
तुला राशि: नया कारोबार आरंभ करना चाहते हैं तो इसकी आधारशिला रख सकते हैं. अपने संपर्कों का पूर्ण लाभ प्राप्त करेंगे. धन के लेनदेन में सावधानी बरतें.
वृश्चिक राशि: मानसिक तनाव हो सकता है जिस कारण निर्णय लेने में परेशानी महसूस कर सकते हैं. धन लाभ के लिए परिश्रम करना होगा. रूका हुआ धन प्राप्त होगा.
धनु राशि: वाणी में मधुरता और स्वभाव में विनम्रता बनी रहेगी. जिस कारण आप अपने सभी कार्यों को पूर्ण करने में सफल रहेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
मकर राशि: कार्यों को पूर्ण करने में दिक्कत आ सकती है. बाधाओं के कारण मन उदास हो सकता है. लेकिन धैर्य बनाएं रखें. मित्र और परिवार के सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.
कुम्भ राशि: बुध आपकी राशि में ही गोचर करने जा रहे हैं. व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा फल प्रदान करेंगे. इस दौरान गलत कार्यों को करने से बचें. धन के प्रयोग में सावधानी बरतें.
मीन राशि: व्यापार के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. कोई लंबे समय से रूका हुआ कार्य पूर्ण होगा. शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छे फल प्राप्त होंगे. धन का व्यय सोच समझ कर करें. नौकरी के लिए यह समय अच्छा है.
Shani Dev: इन दो देवताओं की पूजा करने से शनि की अशुभता होती है दूर, महाशिवरात्रि बन रहा है विशेष योग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)