Budh Gochar 2021: वृष राशि वालों के लिए मई का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण है. वृष राशि में 1 मई 2021 से लेकर 4 मई 2021 के बीच दो महत्वपूर्ण ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. 1 मई 2021 शनिवार के दिन वृषभ राशि में बुध ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इसके बाद 4 मई 2021 को शुक्र ग्रह वृष राशि में राशि परिवर्तन करेंगे. इन दोनों के आ जाने से वृष राशि में तीन ग्रहों की युति बन जाएगी.


वृष राशि में मई के महीने में राहु, बुध और शुक्र ग्रह की युति बनेगी, जो मेष राशि से लेकर मीन राशि के जातकों को प्रभावित करेगी. पंचांग के अनुसार बुध ग्रह 1 मई को सुबह 5 बजकर 32 मिनट पर वृष राशि में प्रवेश आ जाएंगे. बुध का गोचर 26 मई 2021 तक वृष राशि में रहने वाला है. इसके बाद मिथुन राशि में बुध प्रवेश करेंगे.


राशिफल (Horoscope)


मेष राशि: जल्दबाजी में कोई कार्य न करें. धन का व्यय सोच समझ कर करें. प्रेम संबंधों में उतार चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल सकती है. वाणी को मधुर बनाएं.


वृष राशि: जॉब, करियर और बिजनेस में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. ज्ञान के मामले में भी यह राशि परिवर्तन आपके लिए उत्तम है. धन से जुड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं.


मिथुन राशि: आलस से दूर रहना होगा. कार्यक्षमता पर असर पड़ सकता है. आत्मविश्वास को बनाए रखें. धन के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है. विद्यार्थियों को परिश्रम के अनुसार फल प्राप्त होगा.


कर्क राशि: बिजनेस और करियर की दृष्टि से लाभ की स्थिति बन सकती हैं. जॉब की तलाश कर रहे हैं तो सफलता मिल सकती है. लव रिलेशन को मजबूत बना सकते हैं. लाभ की स्थिति बनी हुई है. 


सिंह राशि: बुध का गोचर आपकी कार्य क्षमता में वृद्धि करेगा. आपको सम्मान भी प्राप्त होगा. दांपत्य जीवन में भी मधुरता आएगी. धन के मामले में भी लाभ की स्थिति बनती दिख रही है.


Mercury Transit 2021: 1 मई को वृष राशि में बुध का राशि परिवर्तन, राहु और बुध ग्रह की युति से बन रहा है जड़त्व योग


कन्या राशि: धन से जुड़े मामलों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. वहीं करियर की दृष्टि से भी बुध का राशि परिवर्तन लाभ की स्थिति बना रहा है. धैर्य और संयम बनाएं रखें.


तुला राशि: शिक्षा और ज्ञान के लिए उत्तम अवसर प्राप्त होंगे. कोई नया कार्य आरंभ कर सकते हैं. अचानक लाभ की स्थिति भी बनेगी. क्रोध से बचें. अवसरों का लाभ उठाएं, आलस से दूर रहें.


वृश्चिक राशि: दांपत्य जीवन में कुछ दिक्कतें आ सकती है. इसलिए विवाद की स्थिति से बचने का प्रयास करें. इस दौरान मित्रों से भी संबंध प्रभावित हो सकते हैं. इसलिए संयम बनाएं रखें. मन को शांत रखने की कोशिश करें.


Navgrah Shanti: पिता की सेवा से सूर्य तो मां की सेवा करने से चंद्रमा होता है शक्तिशाली, अन्य ग्रहों के लिए करें ये उपाय 


धनु राशि: नया कार्य आरंभ करने से बचें. पहले जो कार्य कर रहे हैं उसमें लाभ की स्थिति बन सकती है. परिश्रम करें. लाभ प्राप्त होगा. प्रमोशन की स्थिति भी बन रही है. 


मकर राशि: क्रोध की स्थिति से बचें. प्रतिद्वदियों से सतर्क रहें. विवाद की स्थिति से दूर रहें. अचानक धन लाभ की स्थिति बन सकती है. इसलिए अवसरों का लाभ लेने के लिए तैयार रहें.


कुंभ राशि: जॉब और बिजनेस में उतार चढ़ाव की स्थिति बन सकती है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. धैर्य बनाएं रखें. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. धन का व्यय होगा. सेहत का ध्यान रखें. 


मीन राशि: धन लाभ की स्थिति बन रही है. बुध का गोचर जॉब, शिक्षा और सेहत के मामले में अच्छे परिणाम प्रदान करेगा. कर्ज लेने और देने की स्थिति से बचें. परिवार के सदस्यों का भी सहयोग प्राप्त होगा. नकारात्मक विचारों से दूर रहें.


यह भी पढ़ें: Vaisakha 2021: चैत्र मास का होने जा रहा है समापन, इस दिन से आरंभ होगा वैशाख, जानें व्रत और त्योहार