एक्सप्लोरर
Advertisement
Transit 2021: कन्या राशि में बुध का राशि परिवर्तन, जॉब-करियर और धन को लेकर मिल सकता है शुभ समाचार, जानें राशिफल
Mercury Transit In Virgo 2021: कन्या राशि (Virgo Horoscope) में बुध का गोचर होने जा रहा है. बुध का कन्या राशि में प्रवेश मेष से मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करने जा रहा है. जानते हैं राशिफल.
Transit 2021, Mercury Transit, Budh Rashi Parivartan 2021: कन्या राशि के स्वामी अब अपने घर में आने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह को कन्या राशि और मिथुन राशि का स्वामी माना गया है. बुध जब अपनी राशि में आते हैं तो कुछ मामलों में अत्यंत शुभ फल प्रदान करते हैं. 26 अगस्त 2021, गुरुवार को बुध, सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. कन्या राशि में बुध का राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों को भी प्रभावित करेगा, आइए जानते हैं राशिफल-
- सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- बुध का राशि परिवर्तन सिंह राशि वालों के लिए धन के मामले में लाभ प्रदान करने वाला होगा. बुध आपकी आय में वृद्धि कर सकते हैं. इसलिए अवसरों पर खरा उतरने का प्रयास करें.
- कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- बुध ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में राजकुमार की उपाधि प्रदान की गई है. बुध आपकी ही राशि के स्वामी हैं. जब स्वामी अपनी राशि में आते हैं तो अच्छे परिणाम जीवन में प्राप्त होते हैं. बुध का राशि परिवर्तन जॉब, व्यापार, शेयर बाजार और वाणिज्य आदि के क्षेत्र में शुभ फल प्रदान करेगा. शुक्र ग्रह भी आपकी राशि में मौजूद है. बुध और शुक्र की युति का लाभ प्राप्त होगा. लेकिन गलत संगत और गलत आदतों का त्याग करें.
- तुला राशिफल (Libra Horoscope)- बुध का राशि परिवर्तन आपके जीवन के अर्थ को समझाने में मदद करेगा. इस दौरान धर्म-कर्म में आपकी रुचि बढ़ेगी. धार्मिक यात्राएं भी कर सकते हैं. साहस में वृद्धि होगी और मित्र और अन्य सहयोगियों का भी अच्छा सहयोग प्राप्त होगा. धन के मामले में कुछ परेशानियां आ सकती हैं. धैर्य बनाए रखें.
- वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- बुध का गोचर धन के मामले में वृद्धि कराएगा. अचानक लाभ की स्थिति भी बन सकती है. इसके साथ ही कुछ नई चीजों को सिखाने के लिए प्रेरित कर सकता है. इस दौरान किसी नई भाषा को भी सीखने की इच्छा मन में आ सकती है. प्रतिद्वंदियों से सतर्क रहें. वाणी को खराब न करें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion