Rashifal In Hindi: धनु राशि में सूर्य का आज रात गोचर होने वाला है. पंचांग के अनुसार आज 15 दिसंबर को रात सूर्य वृश्चिक राशि से देव गुरु बृहस्पति की राशि धनु में आ जाएंगे. सभी राशियों पर सूर्य के परिवर्तन का प्रभाव पड़ने जा रहा है. आइए जानते हैं, सभी राशियों का राशिफल.
मेष राशि
मेष राशि वाले को सूर्य देव मिलेजुले फल प्रदान करने जा रहे हैं. इस दौरान सेहत का ध्यान रखें. सूर्य मान सम्मान में वृद्धि करेंगे और समाज में आप की बात को वरियता दी जाएगी. जॉब में प्रमोशन और ट्रांसफर की स्थिति बन सकती है. शिक्षा और करियर में शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे.
वृषभ राशि
वृष राशि वाले सावधानी बरतें। आपकी राशि से अष्टम भाव में आ रहे हैं. इस कारण कर्ज आदि लेने से बचें. धन का व्यय सोच समझ कर करें. भोग विलासता के जीवन को कम महत्व दें. नहीं तो दिक्कत उठानी पड़ सकती है. सेहत का ध्यान रखें. जॉब और बिजनेस में कोई अनैतिक कार्य न करें.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जीवन साथी का ध्यान रखें. उससे विवाद न करें. नाराज लोगों को मनाने में सफलता मिलेगी. बिजनेस में अच्छा लाभ होगा. क्रोध और अंहकार से बचें.
कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातक सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें अधिक परिश्रम करना होगा. प्रतिद्वंदी और शत्रुओं से सावधान रहें. हानि पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. संक्रमित रोगों से बचने का प्रयास करें. संबंधो से लाभ प्राप्त होगा.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए सूर्य कुछ नकारात्मक भी हो सकते हैं. इसलिए सावधान रहें. आय के श्रोत बढ़ाने पर जोर रहेगा, इसमें सफल भी होंगे. लेकिन अज्ञात भय हो सकता है. भ्रम की स्थिति से बचने का प्रयास करें.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए सूर्य मिलाजुला फल लेकर आ रहे हैं. तनाव से दूर रहें, विवाद की स्थिति न बनने दें. लोगों का सम्मान करें. अंहकार से दूर रहने का प्रयास करें. इस दौरान अशुभ घटनाएं भी हो सकती हैं, इसलिए संयम और धैर्य बनाएं रखें. पूजा पाठ और धर्म कर्म के कार्यों में लीन रहने की कोशिश करें.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए सूर्य अच्छे परिणाम लेकर आ रहे हैं. सूर्य साहस में वृद्धि करने जा रहे हैं, इसलिए जो बातें आप अभी तक नहीं कह पा रहे थे, उन्हें कहने का साहस प्राप्त होगा. जॉब और व्यापार में लाभ होगा. पुरस्कार भी प्राप्त कर सकते हैं. धन के मामले में यह गोचर अच्छा फल देगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले धन के मामले में लाभ प्राप्त करेंगे. वाणी में एक विशेष प्रकार का आत्मविश्वास जागृत होगा. लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे. सूर्य का गोचर परिवार में भी सम्मान दिलाएगा. अंहकार में वाणी को खराब न करें, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.
धनु राशि
धनु राशि में सूर्य का गोचर हो रहा है. इसलिए सूर्य परिवर्तन धनु राशि वालों के लिए अहम है. इस दौरान जॉब मिल सकती है. प्रमोशन प्राप्त कर सकते हैं. सूर्य का गोचर प्रथम भाव में होने जा रहा है. इसलिए सूर्य का गोचर कई मामलों में शुभ फल प्रदान करेगा.राजयोग का कारक भी बनेगा. घमंड न करें.
मकर राशि
मकर राशि वाले इस गोचर काल में विशेष ध्यान रखें. सेहत के मामले में कोई लापरवाही न बरतें. खर्चो पर लगाम लगाएं नहीं तो उधार या कर्ज लेने की आवश्यकता पड़ सकती है. आंखों की देखभाल करें. परिवार के लोगों के साथ संबंधों को मधुर बनाने की कोशिश करें.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले इस सूर्य गोचर में कई प्रकार के लाभों को प्राप्त करेंगे. क्योंकि सूर्य का गोचर आपकी एकादश भाव में सूर्य का गोचर होने जा रहा है. इस भाव को लाभ का भाव भी कहा गया है. भाई बहनों की मदद करेंगे. धन के मामले में विशेष लाभ होगा. नए कार्य आरंभ कर सकते हैं.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को जॉब और व्यापार में अच्छा लाभ मिलेने जा रहार है. सूर्य कर्म भाव को देख रहे हैं. सूर्य रूके कार्यों को पूर्ण कराएंगे और सफलता भी दिलाएंगे. परिवार और समाज में लोग आपको गंभीरता से लेंगे.