Mesh Rashi And Singh  Rashi: मेष और सिंह राशि वाले जातकों को कभी मेहनत के मुताबिक परिणाम प्राप्त नहीं होते हैं. शिक्षा के मामले में विद्यार्थियों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कभी कभी ऐसी स्थिति आती है कि सब कुछ ठीक होता है लेकिन परीक्षा के समय ऐसी परिस्थितियां बन जाती है कि वर्षों की मेहनत व्यर्थ महसूस होने लगती है.


इन सब परिस्थितियों के पीछे कहीं न कही जन्म कुंडली में बैठे अशुभ ग्रहों का हाथ होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पति ग्रह का संबंध शिक्षा और ज्ञान से है. वहीं बुध ग्रह का संबंध बुद्धि, गणना और स्मरण शक्ति से है. शिक्षा प्राप्त करने में इन सभी चीजों की विशेष महत्व होता है.


बृहस्पति और बुध जब खराब होते हैं तो छात्र का पढ़ाई में मन नहीं लगता है. बार बार याद करने के बाद भी याद नहीं होता है. तार्किक शक्ति क्षीण हो जाती है जिस कारण प्रश्नों के उत्तर बनाने में मुश्किल आती है. इसलिए इन दोनों ग्रहों को समय रहते ठीक करना बहुत ही जरूरी हो जाता है.


बृहस्पति ग्रह का उपाय
बृहस्पति ग्रह को मजबूत बनाना बहुत ही आवश्यक है. कमजोर बृहस्पति ज्ञान, शिक्षा और उच्च पद से दूर रखता है. इसलिए इसे शुभ बनाने के लिए प्रयास करने चाहिए. भगवान विष्णु और मां दुर्गा की पूजा करने से बृहस्पति ग्रह की अशुभता कम होती है. बृहस्पति वार के दिन व्रत रखने से यह ग्रह अपनी अशुभता को कम करना प्रारंभ कर देता है. एकादशी का व्रत रखने से विशेष फल प्राप्त होता है. इस दिन पीले चीजों का दान करना चाहिए. वहीं बुध को मजबूत बनाने के लिए बुधवार को भगवान गणेश जी की पूजा करनी चाहिए औ दुर्वा घास चढ़ानी चाहिए. गुरूजनों का आदर सम्मान करने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है. वहीं गाय की सेवा करने और पक्षियों को दाना देने से बुध को मजबूत बना सकते हैं. मातृ शक्ति का सम्मान करने से बुध की अशुभता दूर होती है.


Chanakya Niti: सुखद दांपत्य जीवन जीना चाहते हैं तो चाणक्य की इन बातों को जीवन में उतार लें