Aries Horoscope: मेष राशि को ज्योतिष शास्त्र में प्रथम राशि माना गया है. वृष राशि का स्थान दूसरा है. राहु 23 सितंबर 2020 को वृष राशि में आ रहा है. अभी राशि मिथुन राशि में है. राहु का राशि परिवर्तन मेष राशि को भी प्रभावित कर रहा है. मेष राशि के लिए राहु का यह परिवर्तन कैसा रहेगा और क्या शुभ-अशुभ फल देगा, जानते हैं.


राहु का स्वभाव
मिथुन राशि में राहु गोचर कर रहा है. राहु को ज्योतिष शास्त्र में पाप ग्रह माना गया है. इसे छाया ग्रह भी कहा जाता है. राहु का धड़ नहीं है सिर्फ सिर है. धड़ को केतु कहा जाता है. राहु-केतु सदैव आमने सामने रहते हैं. राहु केतु वैसे तो अशुभ फल ही प्रदान करते हैं लेकिन जन्म कुंडली में यदि राहु शुभ स्थिति में विराजमान हो और उस पर अन्य पाप ग्रहों की दृष्टि न हो तो राहु शुभ फल भी प्रदान करता है.


राहु का राशि परिवर्तन का समय
पंचांग के अनुसार राहु 23 सितम्बर 2020 को प्रात: 08 बजकर 20 मिनट पर मिथुन से वृषभ राशि में आ जाएगा. राहु की एक विशेष बात और है, राहु एक ऐसा ग्रह है जो हमेशा ही उल्टी चाल चलता है. यानि यह ग्रह सदैव वक्री अवस्था में रहता है. इस दौरान आपको धोखा भी मिल सकता है या फिर कोई आपका करीबी आपकी मदद करने से इंकार कर सकता है. ऐसी स्थिति में आपको स्वयं अकेले ही सफलता के लिए संघर्ष करना पड़ेगा.


अचनाक मिलेगा लाभ
मेष राशि के जातकों को राहु शुभ फल भी प्रदान कर सकता है. मेष राशि वाले इस दौरान अपने दम पर कुछ ऐसा करेंगे जिससे उन्हें अचानक लाभ प्राप्त होगा. राहु मान सम्मान में भी वृद्धि करेगा. इस दौरान सुखों में भी वृद्धि होगी लेकिन जमा पूंजी में कमी आ सकती है. इस दौरान कुछ मामलो में भ्रम की स्थिति भी बन सकती है इसलिए सावधान रहने की जरुरत है. दिमाग भ्रमित होने से बचाना होगा. क्योंकि राहु व्यक्ति को दिमाग को भ्रमित करता है. मेष राशि वालों को बुरी संगत और बुरी आदतों से भी बचना होगा.


उपाय: राहु की अशुभता को दूर करने के लिए गणेश जी की पूजा करें. मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करें. ऐसा करने से लाभ प्राप्त होगा. दान आदि के कार्याें में रूचि लें.


Vastu Shastra: धन की समस्या को दूर करेगा ये छोटा सा उपाय, लक्ष्मी जी होंगी प्रसन्न