Rashifal: 20 नवंबर को होने जा रहा है बड़ा राशि परिवर्तन, गुरु और शनि आ रहे हैं एक साथ, इन राशियों को होगा बड़ा फायदा
Rashifal 2020 In Hindi: पंचांग के अनुसार 20 नवंबर 2020 को एक बड़ा संयोग बनने जा रहा है. गुरु और शनि का संयोग बनने जा रहा है. गुरु- शनि का संयोग इन तीन राशियों के लिए विशेष है.
![Rashifal: 20 नवंबर को होने जा रहा है बड़ा राशि परिवर्तन, गुरु और शनि आ रहे हैं एक साथ, इन राशियों को होगा बड़ा फायदा Rashifal Mesh Rashi Kark Rashi And Tula Rashi Shani Dev And Guru Yog After Diwali On 20 November Know Horoscope Rashifal: 20 नवंबर को होने जा रहा है बड़ा राशि परिवर्तन, गुरु और शनि आ रहे हैं एक साथ, इन राशियों को होगा बड़ा फायदा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/08201945/B911ACE6-7F42-4ADC-A1E2-B48D36FD371B.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mesh, kark And Tula Rashi: गुरु और शनि ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. गुरु को जहां देवताओं का गुरु माना गया है वहीं शनि देव को न्याय प्रदान करने वाला ग्रह कहा गया है.
मकर राशि में गुरु-शनि आ रहे हैं साथ ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 20 नवंबर को गुरु और शनि मकर राशि में एक साथ आ रहे हैं. गुरु अभी धनु राशि में गोचर रहे हैं. जो 20 नवंबर यानि दिवाली के बाद शनि के साथ आ जाएगा. शनि पहले से ही मकर राशि में विराजमान हैं.
गुरु और शनि का फल ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु और शनि एक दूसरे को हानि नहीं पहुंचाते हैं. इनका आपस में सम रिश्ता है. इसलिए गुरु और शनि का एक साथ सभी राशियों के लिए शुभ साबित होगा.
मेष राशि: गुरु शनि का यह संयोग मेष राशि वालों को शुभ फल प्रदान करेगा. इस दौरान आप कोई नया व्यापार आरंभ करने की योजना बना सकते हैं. गुरु और शनि की युति के कारण आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. शिक्षा और करियर के लिए गुरु का गोचर अच्छा फल प्रदान करेगा.
कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए गुरु और शनि का संयोग पेट संबंधी रोग दे सकता है, लेकिन यदि कोई पुराना रोग है तो उससे मुक्ति मिल सकती है. कर्ज आदि से भी छुटकारा मिल सकता है. धन के मामले में अच्छा रहेगा और निवेश करने की योजना बना सकते हैं.
तुला राशि: गुरु का यह गोचर दांपत्य जीवन के लिए उत्तम साबित होगा वहीं जिन लोगों के विवाह में देरी आ रही है तो वह भी दूर हो सकती है. इस दौरान जो भी जिम्मेदारी मिलें उन्हें बड़े धैर्य के साथ पूरा करें. जल्दबाजी से हानि उठानी पड़ सकती है.
Diwali 2020: धन की कमी और कर्ज से जूझ रहे है तो इस बार दिवाली पर करें ये 4 आसान उपाय
Chanakya Niti: शत्रु को सबक सिखाना है तो चाणक्य की इन बातों को कभी न भूलें, जानिए आज की चाणक्य नीति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)