Mesh Rashifal Mangal Gochar 2020: ज्योतिष में मंगल को लाल ग्रह माना गया है. अंग्रेजी में मंगल ग्रह को मार्स कहा जाता है. मंगल को जन्म कुंडली में बहुत ही प्रभावी ग्रह माना गया है. शास्त्रों में मंगल को पृथ्वी का पुत्र माना गया है. पौराणिक कथाओं के अनुसार मंगल ग्रह भगवान शिव के पसीने से उत्पन्न है.
मंगल का राशि परिवर्तन
16 अगस्त को मंगल ग्रह मीन राशि से निकल कर मेष राशि में प्रवेश करने जा रहा है. मेष राशि में मंगल 4 अक्टूबर तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को साहस माना गया है. मंगल प्रधान व्यक्ति निडर और अपने कार्य को पूरा करने वाला होता है. मंगल की सूर्य, चंद्रमा और बृहस्पति से मित्रता है. बुध और केतु से मंगल की शत्रुता है. शुक्र और शनि के साथ मंगल का संबंध तटस्थ है.
मंगल का प्रभाव
मंगल का राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा. लेकिन मेष राशि पर इसका विशेष प्रभाव देखा जाएगा. आइए जानते हैं मेष राशिफल.
मेष राशिफल
मेष राशि में मंगल के आने से मेष राशि के जातकों को विशेष फल प्राप्त होगा. मंगल का आपकी राशि में आना कई मामलों में शुभ होने जा रहा है. मेष राशि में मंगल का गोचर मेष राशि वाले जातकों को मान सम्मान प्रदान करेगा. जॉब और व्यापार में विशेष तरक्की प्रदान करेगा. प्रमोशन की बाधा दूर होगी. और धन के रास्ते खुलेंगे. नई जिम्मेदारी भी प्रदान करेगा. लेकिन इस दौरान अंहकार से बचना होगा. क्रोध न करें और किसी कमजोर व्यक्ति को अपशब्द न करें. संतान की चिंता रहेगी. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.