Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 21 जनवरी बृहस्पति वार को पौष मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. विशेष बात ये है कि चंद्रमा इस दिन आपकी राशि यानि मेष राशि में गोचर कर रहा है. नक्षत्र और ग्रहों की चाल मेष राशि वालों के लिए लाभ और हानि दोनों लेकर आ रही हैं.


आज का स्वभाव: मेष राशि वाले आज उत्साह और ऊर्जा से भरे नजर आएंगे. चंद्रमा आज आपकी राशि में गोचर कर रहा है. जिस कारण आलस को दूर आप अपने कामों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे. आज जल्दबाजी से बचें नहीं तो लाभ के स्थान पर हानि भी हो सकती है. आज अपने लक्ष्यों को पूरा करने पर फोकस रहेगा लेकिन भ्रम की स्थिति बनी रहने के कारण लक्ष्यों को पूरा करने में परेशानी आ सकती है. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. लव पार्टनर को प्रसन्न रखने में सफल रहेंगे.


सेहत: मेष राशि वालों को आज अपनी दिनचर्या को अनुशासित बनाए रखने की जरूरत है. खानपान पर उचित ध्यान दें नहीं तो डाक्टर की सलाह लेनी पड़ सकती है. कोई पुराना रोग है तो उसे लेकर लापरवाह न रहें. आंखों का ध्यान रखें. आज जीवनसाथी की सेहत को लेकर भी चिंता हो सकती है.


करियर: मेष राशि वाले आज हर कार्य को जल्द पूरा करने की कोशिश में रहेंगे. आज आपके कार्य की सराहना हो सकती है. प्रतिद्वंदियों पर नजर रखें, आपकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. बिजनेस के मामले में आज नए लोगों से संपर्क स्थापित होगा. नई योजनाएं पर कार्य शुरू कर सकते हैं.


धन की स्थिति: मेष राशि वालों को आज आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. लेकिन गंभीरता को अपनाना होगा. जल्दबाजी में लिया गया निर्णय नुकसान पहुंचा सकता है. आल निवेश के लिए अच्छा दिन है. भूमि और धातु से लाभ मिल सकता है. आज के दिन किसी कर्ज से लेने से बचें.


Vastu Tips : घर की दीवारों पर भूलकर भी न लगाएं ऐसी तस्वीरें, हो सकता है बड़ा नुकसान


Basant Panchami 2021: बसंत पंचमी का पर्व कब है? जानें तिथि और सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त