Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज चतुर्थी की तिथि है. आज चंद्रमा कन्या राशि और सूर्य सिंह राशि में विराजमान हैं. आज हस्त नक्षत्र है और साध्य योग बना हुआ है. ग्रहों की दशा और नक्षत्र की चाल आज मेष राशि पर पूरा प्रभाव डाल रही है. आज के दिन लाभ प्राप्त करने के लिए मेष राशि वालों को परिश्रम करने की जरुरत है.


आज का स्वभाव: मेष राशि वाले आज कुछ आलस महसूस कर सकते हैं. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आलस का त्याग करना होगा. धन प्राप्त होने के योग बने हुए हैं. दांपत्य जीवन आज अच्छा रहेगा. लव पार्टनर से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. संतान की सेहत को लेकर चिंता रहेगी. आज आपके दिमाग में कई चीजें एक साथ चल रही हैं. भविष्य को लेकर आपकी योजना आज साकार हो सकती है.


सेहत: मेष राशि वालों का आज स्वास्थ्य ठीक रहेगा. कोई पुराना रोग चिंता दे सकता है. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ठीक नहीं है. आज डाक्टर की सलाह लेनी पड़ सकती है. बेहतर होगा कि अनुशासित जीवन शैली को अपनाएं. नहीं तो दिक्कत हो सकती है.


करियर: जॉब बदलने के विचार आज मन में आ सकते हैं. लेकिन ये समय बदलाव के लिए उचित नहीं है. मेष राशि वालों को आज अवसर प्राप्त होंगे. व्यापार के विकास के लिए किए गए कार्यों में आज सफलता मिलेगी. संबंधों का आजको पूरा लाभ मिलेगा. व्यापार मे निवेश की योजना बना सकते हैं.


धन की स्थिति: मेष राशि वालों को आज धन लाभ होगा. लेकिन आय से अधिक से व्यय होने की भी स्थिति बनी हुई है. आज इलाज और दवाओं पर धन व्यय हो सकता है. घर में खुशी का माहौल बना हुआ है. आज शॉपिंग भी कर सकते हैं.


आज का उपाय: आज गणेश चतुर्थी का पर्व है. आज का दिन बहुत ही विशेष है. किसी भी नए कार्य को आरंभ करने से पूर्व भगवान गणेश जी की पूजा जरुर करें. आज दान आदि का कार्य भी कर सकते हैं. लाभ मिलेगा. जीवन में गणेश जी का आर्शीवाद सफलता प्रदान करेगा.


Chanakya Niti: जीवन में सफल होना है तो अहंकार से दूर रहें, अंहकार से सबकुछ हो जाता है तबाह