Aaj Ka Rashifal: मेष राशि वालों के लिए आज का दिन विशेष है. पंचांग के अनुसार आज यानि 6 सितंबर 2020 को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है. आज पितृ पक्ष का चतुर्थी श्राद्ध है. सूर्य सिंह राशि में गोचर कर रहा है और चंद्रमा मेष राशि में ही आज रहेगा. ग्रहों की चाल आज मेष राशि को कुछ मामलों में शुभ और कुछ मामलों में अशुभ फल प्रदान करने जा रहे हैं.


आज का स्वभाव: मेष राशि वालों की आज की दिन शुरूआत अच्छी होने जा रही है. आज मन प्रसन्न रहेगा और हर कार्य को पूरी ऊर्जा के साथ पूर्ण करेंगे. मेष राशि वाले अपनी अंदर छिपी किसी प्रतिभा को लोगों को सामने रख सकते हैं. आज कलात्मक कार्यों को करने में रूचि रहेगी. जीवन साथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है. लव पार्टनर के साथ अच्छा समय गुजरेगा. आज उपहार भी दे सकते हैं. लेकिन वाहन आदि के प्रयोग में सावधानी बरतें क्योंकि आज चोट लगने की भी स्थिति बन रही है.


सेहत: मेष राशि वाले आज सेहत को लेकर गंभीर नहीं रहेंगे. आज मन पसंद भोजन प्राप्त होगा. परिवार के साथ पार्टी कर सकते हैं. लेकिन सेहत के मामले में लापरवाही भारी पड़ सकती है. आज ठंडी चीजों के प्रयोग से बचें. किसी प्रकार के संक्रमण के प्रभाव में आ सकते हैं. इसलिए विशेष सावधानी बरतें.


करियर: मेष राशि वालों को आज लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी. जॉब बदलने की सोच रहे हैं तो आज शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. आज ऑफिस में आपके कार्यों की सराहना हो सकती है. आज आप अपने कामों को बता सकते हैं. ये आपके लिए अच्छा रहेगा. व्यापार में नए लोगों से मिलना होगा. आज कोई पुराना मित्र आपके सामने कोई अच्छा ऑफर पेश कर सकता है.


धन की स्थिति: मेष राशि वाले आज धन के मामले में अधिक गंभीर रहेंगे. धन को लेकर अच्छी खबर मिल सकती है. रूका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. निवेश को लेकर कोई योजना बना सकते हैं. आज विभिन्न श्रोतों से धन की प्राप्ति के योग बने हुए हैं. परिवार और मित्रों पर भी मेष रशि वाले धन खर्च कर सकते हैं.


आज का उपाय: मेष राशि वाले आज सूर्य भगवान की पूजा करें. पिता की सेवा करें. सूर्य देव को जल अर्पित करें. मेष राशि वाले आज अपने बॉस को प्रसन्न रखें. नया कार्य आरंभ करने से पहले गणेश जी का स्मरण अवश्य करें.


Lakshmi Puja 2020: कर्ज से छुटकारा पाने के लिए आश्विन मास में भगवान विष्णु के साथ करें लक्ष्मी जी की पूजा, दूर होगी समस्या