Mesh Rashifal Today In Hindi: पंचांग के अनुसार 8 दिसंबर 2020 को चंद्रमा सिंह राशि में गोचर कर रहा है. नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी है. सूर्य वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है. ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति का मेष राशि पर पूरा प्रभाव देखने को मिल रहा है. इसलिए कुछ मामलों में मेष राशि वालों को आज के दिन विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.


आज का स्वभाव: मेष राशि वाले आज मन को शांत का रखने की कोशिश करें. कुछ चीजों को लेकर भावुक भी हो सकते हैं. आज के दिन जीवन साथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. घर परिवार में उत्साह का माहौल बना रहेगा. आज लव पार्टनर के मामले में कुछ तनाव हो सकता है. धन के मामले में सोच समझ कर ही निर्णय लें.


सेहत: मेष राशि वालों को आज सेहत को लेकर सर्तकता बरतनी होगी. पेट से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है. डाक्टर की सलाह भी लेनी पड़ सकती है. आज संतान की सेहत को लेकर भी चिंता हो सकती है.


करियर: मेष राशि वाले आज जॉब के मामले में लाभ प्राप्त कर सकते हैं. ऑफिस में आज आपके काम की सराहना हो सकती है. बॉस की नाराजगी दूर हो सकती है. बिजनेस में आज परिश्रम अधिक करना पड़ेगा, लाभ कम प्राप्त होगा. आज निवेश से लाभ प्राप्त कर सकते हैं, जो लोग शेयर आदि में रूचि रखते हैं उन्हें लाभ हो सकता है.


धन की स्थिति: मेष राशि वाले आज धन से धन बनाने में सफल रहेंगे. आज लोगों को दिया हुआ धन भी वापिस आ सकता है. आज खर्च का भी योग बना हुआ है. ऑन लाइन शॉपिंग कर सकते हैं.


आज का उपाय: मेष राशि वाले आज हनुमान जी की पूजा करें. यदि कोई नया कार्य आरंभ करने जा रहे हैं तो आज हरी सव्जी का दान करें और गाय को रोटी खिलाएं. लाभ प्राप्त होगा.


Chanakya Niti: शक्तिशाली और अंहकारी शत्रु को पराजित करना है तो चाणक्य की इन बातों को कभी न भूलें, जानिए चाणक्य नीति


Surya Grahan 2020: सूर्य ग्रहण के दौरान जानें सूतक काल का महत्व, नहीं करने चाहिए ये काम