(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मिथुन सेहत राशिफल 2021: हेल्थ के मामले में मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, जानें राशिफल
Mithun Health Rashifal: मिथुन राशि वालों के लिए सेहत के मामले में साल 2021 बहुत महत्वपूर्ण है. सेहत को लेकर इस साल मिथुन राशि वालों को किन किन बातों का ध्यान रखना होगा, जानते हैं राशिफल.
Mithun Rashifal in Hindi: मिथनु राशि वालों के लिए ये साल विशेष है. मिथुन राशि वालों को इस साल अपनी सेहत को लेकर सावधान रहना होगा. कुछ रोग परेशान कर सकते हैं. इसलिए सेहत के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें.
पेट से संबंधित रोग कर सकते हैं परेशान मिथुन राशि वालों को इस वर्ष स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहना होगा. सबसे पहले खान-पान पर ध्यान रखें. बहुत अधिक गरिष्ठ भोजन दुखदायी हो सकता है. मिथुन राशि वालों को ग्रहों की स्थिति पेट से संबंधित दिक्कतें उत्पन्न करने वाली रहेंगी. जिन लोगों को पहले से लीवर संबंधी कोई दिक्कत है या चल रही है वे बहुत सजग रहें.
पाइल्स संबंधित दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है, इसलिए कब्ज न हो, इस बात का ध्यान रखें. दूसरी ओर इस वर्ष राहु के कारण कमजोरी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए पौष्टिक आहार लेना होगा. बाजार की वस्तुओं का सेवन न करें, अन्यथा डिहाइड्रेशन जैसी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
इन गलत आदतों से दूर रहें मिथुन राशि वालों को 2021 में किसी भी प्रकार के रोग को डायग्नोज करना कठिन होगा. कई तरह की जांच के बावजूद रोग का पता लगाना कठिन हो सकता है, लेकिन संतोषजनक ये रहेगा कि गंभीर रोग की शंका गलत साबित होगी.
मिथुन राशि वाले यदि शराब-सिगरेट और अन्य कोई नशा करते हैं तो उन्हें नव वर्ष के प्रारंभ होते ही त्यागने का संकल्प कर लेना चाहिए. ऐसा करना बहुत लाभकारी रहेगा, अन्यथा असाध्य रोगों का सामना करना पड़ सकता है. जनवरी से अप्रैल तक विशेषकर स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. जून और नवंबर में भी स्वास्थ्य के प्रति कतई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.