मिथुन करियर राशिफल 2021: करियर को लेकर मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ये साल जानें, वार्षिक राशिफल
Mithun Career Rashifal 2021: मिथुन राशि वालों के लिए वर्ष 2021 बहुत महत्वपूर्ण है. ये साल आपके करियर के लिहाज से कैसा जानें वाला है, आइए जानते हैं मिथुन राशि वालों का करियर राशिफल.
![मिथुन करियर राशिफल 2021: करियर को लेकर मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ये साल जानें, वार्षिक राशिफल Rashifal Mithun Rashi Gemini Career Horoscope 2021 How Will This Year Be For Mithun Rashi Career Know Annual Horoscope मिथुन करियर राशिफल 2021: करियर को लेकर मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ये साल जानें, वार्षिक राशिफल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/07030220/RASHIFAL_MITHUN_CAREER_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mithun Rashi 2021 Predictions: मिथुन राशि वालों को इस वर्ष कुछ मामलों में अच्छी सफलता मिल सकती है, लेकिन कुछ मामलों में सावधानी बरतने की भी जरूरत है. वर्ष 2021 में आपकी व्यस्तता बढ़ने जा रही है. करियर को लेकर इस वर्ष आप अधिक गंभीर रहने वाले हैं.
ऑफिस में प्रतिद्वंदी नुकसान पहुंचाने की कर सकते हैं कोशिश मिथुन राशि वालों को वर्ष प्रारंभ होते ही पहले तीन महीने यानी मार्च तक ऑफिस में अधिक कार्य करना पड़ सकता है. ऑफिशियल पॉलिटिक्स का सामना करना पड़ सकता है. सहकर्मी भी पूरा सहयोग नहीं करेंगे. जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उनको मार्च तक दूसरों पर अधिक भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस कालखंड में धोखा मिल सकता है. पैसे के लेनदेन को लेकर काफी सावधानी रखनी चाहिए. किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा करना नुकसानदायक हो सकता है.
पार्टनर से बिगड़ सकते हैं संबंध मिथुन राशि वालों की अपने व्यापारिक पार्टनर के साथ मनमुटाव की आशंका है. यदि इसे गंभीरता से नहीं लिया तो संबंध टूटने की प्रबल आशंका रहेगी. इसका विशेष ध्यान रखें कि व्यापार में गलत काम बिल्कुल न करें. सभी सरकारी और कानूनी कार्य नियमानुसार करने से लाभ मिलेगा. पिछले कई वर्षों से आप कोई भी गैर कानूनी कार्य करते आ रहे हैं तो इस वर्ष उसे सुधारना होगा. ऐसा न किया तो सरकारी दंड मिलने की प्रबल आशंका है. हो सकता है कि आप किसी काम को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हों, लेकिन अचानक नकारात्मक सूचना मिले, जिससे मन व्यथित हो. यह समस्या केवल मार्च तक रहेगी, इसके बाद चीजें अच्छी हो जाएंगी. दोबारा ऑफिशियल समस्याएं अक्टूबर और नवंबर में फिर दिखाई पड़ सकती हैं.
सरकारी सेवा से जुड़े लोगों को मिल सकता है प्रमोशन नौकरीपेशा लोगों को संस्थान में पदोन्नति के अवसर अप्रैल बाद बनेंगे, जो अक्टूबर तक निरंतर जारी रहेंगे. आप नई नौकरी तलाश रहे हैं और आपको ऑफर लेटर मिलता है. लेकिन वर्तमान कंपनी भी पदोन्नति देकर रोकना चाहती है तो वर्तमान कंपनी का विश्वास बनाए रखने में अधिक लाभ की संभावनाएं हैं. जीवनसाथी के करियर में भी ग्रोथ होगी.
सफलता की कुंजी: लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना है तो कभी न करें ये बुरे काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)