Gemini: मिथुन राशि को राशि चक्र के अनुसार तीसरी राशि का दर्जा प्राप्त है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की मिथुन राशि होते हैं वे जिंदादिल और सदैव प्रसन्न रहने वाले होते हैं. मिथुन राशि के जातक ललित कलाओं में भी निणुण होते हैं. मिथुन राशि के जातक समाज में सम्मान प्राप्त करते हैं और दूसरों की भावनाओं का पूर्ण ध्यान रखते हैं.


शनि का स्वभाव
शनि को ज्योतिष शास्त्र में एक क्रूर ग्रह माना गया है. शनि को सभी ग्रहों में न्यायाधीश कहा जाता है. शनि व्यक्ति को उसके कर्माें के आधार पर शुभ अशुभ फल प्रदान करता है. शनि व्यक्ति को न्याय प्रिय बनाता है. शनि प्रधान व्यक्ति को गंभीर बनाता है. ऐसे लोग बाहर से सख्त और भीतर से नरम दिल होते हैं.


मिथुन राशि पर शनि की ढैय्या
मिथुन राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. मिथुन राशि पर शनि की ढैय्या 24 जनवरी 2020 से आरंभ हुई थी. शनि की ढैय्या के कारण मिथुन राशि के जातकों को मानसिक तनाव, धनहानि, रोग, कार्य में बाधा जैसी समस्याओं को सामना करना पड़ता है. समय रहते यदि शनि की ढैय्या का उपाय न किया जाए तो जीवन में गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं.


शनिवार को करें शनि देव का उपाय
12 सितंबर 2020 को शनिवार का दिन है. पंचांग के अनुसार इस दिन आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. इस दिन दशमी श्राद्ध भी है. इस दिन शनि देव का दान करें और हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. ऐसा करने से जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने में मदद मिलती है और शनि की अशुभता दूर होती है. धनहानि से बचने के लिए इस दिन पीपल के वृक्ष को जल चढ़ाएं. गरीबों को दान करें. पूजा के दौरान शनि मंत्र का जाप करें.


इन बातों का ध्यान रखें
शनि एक न्याय प्रिय ग्रह है. इसलिए शनि की बुरी दृष्टि से बचने के लिए व्यक्ति को सैदव गलत कार्यों से दूर रहना चाहिए. कमजोर लोगों को नहीं सताना चाहिए और मधुर वाणी बोलनी चाहिए. गलत कार्यों से धन कमाने से बचना चाहिए. धर्म कर्म के कार्यों में रूचि लेनी चाहिए.


 Chanakya Niti: इन दो गुणों से दुश्मन भी मित्र बन जाता है, आप भी जानें इन गुणों के बारे में