Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 23 फरवरी का दिन धार्मिक दृष्टि से बहुत ही शुभ है. इस दिन माघ शुक्ल की एकादशी तिथि है, जिसे जया एकादशी के नाम से जाना जाता है. एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. आज शुभ बना हुआ है. आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आइए जानते हैं मिथुन राशि का भविष्यफल.


मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)


आज का स्वभाव: मिथुन राशि वाले आज प्रसन्न रहेंगे. आलस से दूर रहकर सभी कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए आतुर रहेंगे. आज आप ऊर्जावान रहेंगे. इस कारण लोग आपसे प्रभावित होंगे और सराहना करेगें. आज परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का अवसर मिल सकता है. कार्य की अधिकता रहेगी लेकिन इन सब के बीच आप अपनों के लिए समय निकाल ही लेंगे. जीवन साथी के साथ आज किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है. इसलिए वाद विवाद की स्थिति से बचें. लव पार्टनर का सहयोग प्राप्त होगा. मां की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है.


सेहत: मिथुन राशि वाले आज सेहत को लेकर सावधान रहें. खानपान पर उचित ध्यान दें. दिनचर्या को अनुशासित बनाने का समय आ गया है. इसमें लापरवाही न बरतें, नहीं तो डाक्टर की सलाह लेनी पड़ सकती है. संतुलित आहार लें. स्वच्छता के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही भारी पड़ सकती है.


करियर: मिथुन राशि वाले आज सभी कार्यों को समय पूरा करने में सफल रहेंगे. आज आपकी कार्यशैली की सराहना भी हो सकती है लेकिन प्रतिद्वंदियों से सतर्क रहें. बिजनेस के मामले में आज छोटी यात्रा भी करनी पड़ सकती है. आज अपनी मधुर वाणी से लोगों से अपने कार्यों को कराने में सफल रहेंगे.


धन की स्थिति: मिथुन राशि वाले आज धन प्राप्ति को लेकर सजग रहेंगे. आज धन लाभ की स्थिति बनी हुई है. लेकिन अपनी छवि के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे. इस कारण लाभ के अवसर प्रभावित भी हो सकते हैं. आज आप किसी नए कार्य की योजना भी बना सकते हैं. आज कर्ज लेने के विचार भी मन में आ सकते हैं.


आज का उपाय: मिथुन राशि आज मंगलवार का दिन है. मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है. आपकी राशि पर शनि की ढैय्या भी चल रही है. इसलिए हनुमान जी की पूजा करें. वहीं एकादशी की तिथि है. भगवान विष्णु की पूजा करने से कार्यों में आने वाली बाधाओं को दूर करने में मदद मिलेगी.


आर्थिक राशिफल 23 फरवरी: इन 5 राशियों को धन के मामले में हो सकती है हानि, जानें सभी राशियों का राशिफल


Chanakya Niti: चाणक्य के इन दो श्लोक में छिपा है जीवन की सफलता का रहस्य, जानें चाणक्य नीति