Aaj Ka Rashifal: मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन भागदौड़ भरा रहेगा.लेकिन लाभ की स्थिति बनी हुई है. आज के दिन जितनी आप मेहनत करेंगे उतना फल अवश्य मिलेगा. पंचांग के अनुसार आज चंद्रमा वृष राशि में अपनी यात्रा पूर्ण कर लेंगे. इसके बाद चंद्रमा मिथुन राशि में आ जाएगा. आज रोहिणी नक्षत्र है, पितृ पक्ष की अष्टमी श्राद्ध और गज लक्ष्मी व्रत भी है.


आज का स्वभाव: मिथुन राशि वालों को मन प्रसन्न रहेगा. आलस का त्याग कर अपने कार्यों को पूर्ण करने में रूचि लेंगे. आज धन लाभ का योग बना हुआ है, लेकिन विवाद की स्थिति से बचें. आज वाणी पर नियंत्रण न रखने से मुश्किल में पड़ सकते हैं. दांपत्य जीवन में आनंद बना रहेगा. लव पार्टनर को तोहफा दे सकते हैं.


सेहत: मिथुन राशि वाले आज सेहत के मामले में लापरवाह रहेंगे. लेकिन ये लापरवाही भारी पड़ सकती है. आज पेट के नीचे हिस्से में कोई दिक्कत परेशान कर सकती है. इसलिए विशेष सावधानी बरतें. खानपान में लापरवाही न बरतें. बेहतर यही होगा कि अनुशासित जीवन शैली को अपनाएं. क्योंकि पुराना रोग आज उभर सकता है.


करियर: मिथुन राशि के जातकों को आज ऑफिस में अधिक काम करना पड़ सकता है. आज अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के साथ साथ दूसरों की भी जिम्मेदारियों को पूरा करना पड़ सकता है. इस कारण कुछ समय के लिए मन खिन्न हो सकता है. लेकिन ये आपके लिए अच्छा रहेगा. क्योंकि इससे आपकी भविष्य की तरक्की के रास्ते खुलेंगे. व्यापार में लाभ की स्थिति बनी हुई है. आज बाहरी संबंधों से अच्छा लाभ प्राप्त होगा. भविष्य के लिए नई योजनाएं बना सकते हैं.


धन की स्थिति: मिथुन राशि वालों को आज धन प्राप्ति के लिए अधिक मेहनत करनी होगी. आज क्रोध पर काबू रखना होगा. क्रोध के कारण आज प्राप्त होने वाले लाभ में कमी आ सकती है. वहीं आज धन के मामले में दूसरों पर भरोसा करने से पहले अच्छे ढंग से विचार जरुर कर लें. मिथुन राशि वालों का आज परिश्रम का फल प्राप्त होगा.


आज का उपाय: मिथुन राशि के जातक आज लक्ष्मी जी की पूजा जरुर करें. आज विशेष दिन है. आज गललक्ष्मी का व्रत है. इस दिन लक्ष्मी जी की उपासना से जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने में मदद मिलेगी.


Mahalaxmi Vrat 2020: ऐसे रखें महालक्ष्मी व्रत, धन और वैभव की होगी प्राप्ति, दूर होंगे सभी दुख-दर्द